Mann Ki Baat PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 126वें एपिसोड में रविवार को देश को संबोधित किया। पीएम नवरात्रि, विजयादशमी और आने वाले त्योहारों की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शहीद भगत सिंह और स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लोकल फॉर वोकल पर जोर दिया साथ ही देशवासियों से स्वदेशी अपनाने अपील की।
Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने देशवासियों से 2 अक्टूबर को खादी उत्पाद खरीदने का आग्रह किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को कोई न कोई खादी उत्पाद जरूर खरीदें और गर्व से कहें - ये स्वदेशी हैं। साथ ही, उसे #VocalforLocal टैग के साथ सोशल मीडिया पर साझा करने का आग्रह किया। पीएम ने आगे कहा कि जब हम देश में बने सामान खरीदते हैं, तो हम एक परिवार में उम्मीद जगाते हैं, एक कारीगर की कड़ी मेहनत का सम्मान करते हैं और युवा उद्यमियों के सपनों को पंख देते हैं।
PM Modi ने कहा, "2 अक्टूबर को गांधी जयंती है। गांधीजी हमेशा स्वदेशी अपनाने पर ज़ोर देते थे और खादी उनमें सबसे प्रमुख थी। दुर्भाग्य से, आज़ादी के बाद खादी का आकर्षण कम होता गया, लेकिन पिछले 11 वर्षों में खादी के प्रति आकर्षण काफी बढ़ा है। पिछले कुछ वर्षों में खादी की बिक्री में तेजी से वृद्धि हुई है।" उन्होंने कहा कि खादी की तरह, हमारे हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल रहे हैं। हमारे देश में ऐसे कई उदाहरण सामने आ रहे हैं जो दर्शाते हैं कि परंपरा और नवाचार के मेल से उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।
इस मौके पर पीएम मोदी ने झारखंड के आशीष सत्यव्रत साहू की कहानी साझा की। उन्होंने कहा, "सत्यव्रत साहू ने जोहरग्राम ब्रांड के माध्यम से आदिवासी बुनाई और परिधानों को वैश्विक मंच पर पहुंचाया है। उनके प्रयासों की बदौलत दूसरे देशों के लोग भी झारखंड की सांस्कृतिक विरासत से परिचित हुए हैं। साथ ही तमिलनाडु के याज नेचुरल्स की पहल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अशोक जगदीशन और प्रेम सेल्वराज ने घास और केले के रेशे से योगा मैट बनाने के लिए अपनी कॉर्पोरेट नौकरियां छोड़ दीं। उन्होंने हर्बल रंगों से कपड़े रंगे और 200 परिवारों को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार प्रदान किया।
इसके अलावा बिहार के मधुबनी जिले की स्वीटी कुमारी की "संकल्प क्रिएशन" का जिक्र करते हुए, कहा कि उन्होंने मिथिला पेंटिंग को अपनी आजीविका का जरिया बनाया है। 500 से ज़्यादा ग्रामीण महिलाएं उनसे जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही हैं। पीएम ने कहा, "ये सफलता की कहानियां हमें सिखाती हैं कि हमारी परंपराओं में आय के अनगिनत स्रोत छिपे हैं। अगर इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो सफलता दूर नहीं है।" पीएम मोदी ने छठ पूजा को भारत की सांस्कृतिक विरासत बताते हुए, कहा कि यह त्योहार न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी उत्साह के साथ मनाया जाता है। उन्होंने इसे "ग्लोबल फेस्टिवल" करार दिया।
अन्य प्रमुख खबरें
Red Fort Blast : दिल्ली में पहला फिदायीन हमला, लाल किला मेट्रो स्टेशन ब्लास्ट की जांच में नए खुलासे
मोची रामचेत का बीमारी से निधन, राहुल गांधी ने की थी मदद, गांव में शोक की लहर
लालकिला क्षेत्र में धमाका, केंद्र और दिल्ली पुलिस पर सवाल, कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग
दिल्लीः लाल किला धमाके की जांच में जुटी एजेंसियां, सोशल मीडिया पर पैनी नजर
Delhi i20 Blast : कार में विस्फोट, 11 की मौत, अमित शाह ने कहा—हर एंगल से होगी जांच
Delhi Red Fort Explosion: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुआ धमाका, आठ की मौत, 24 लोग घायल
Lucknow Doctor Arrested : आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश, महिला डॉक्टर शाहीन गिरफ्तार, कार से AK-47 बरामद