PM Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय पांच राज्यों (मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार) के दौरे पर है। इसी के तहत पीएम मोदी शनिवार को पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम पहुंचे जहां पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मणिपुर के इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर, प्रधानमंत्री ने मणिपुर को मां भारती के मुकुट का रत्न बताया और कहा कि हमें मणिपुर की विकासात्मक छवि को निरंतर मजबूत करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर में किसी भी प्रकार की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। यह हिंसा हमारे पूर्वजों और हमारी आने वाली पीढ़ियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। इसलिए हमें मणिपुर को शांति और विकास के पथ पर निरंतर आगे ले जाना है। उन्होंने यह भी कहा कि नेताजी सुभाष ने मणिपुर को भारत की स्वतंत्रता का प्रवेश द्वार कहा था। इस धरती ने अनेक वीर शहीद दिए हैं। हमारी सरकार मणिपुर के ऐसे प्रत्येक महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रही है।
परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये परियोजनाएं मणिपुर के सभी लोगों के जीवन को सुगम बनाएंगी, बुनियादी ढांचे को मज़बूत करेंगी और रोज़गार के नए अवसर भी पैदा करेंगी। उन्होंने कहा, "इंफाल में शुरू किए गए कार्यों में दो परियोजनाएं बेहद महत्वपूर्ण हैं। एक है मणिपुर शहरी सड़क परियोजना, जिसकी लागत 3,600 करोड़ रुपये से अधिक है और दूसरी है मणिपुर इन्फोटेक विकास परियोजना, जिसकी लागत 500 करोड़ रुपये से अधिक है। ये परियोजनाएं इंफाल में सड़क ढांचे को मज़बूत करेंगी और मणिपुर के उज्ज्वल भविष्य को नई ऊर्जा से भरेंगी।"
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने राज्य के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में राज्य ने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन सरकार और लोगों के संयुक्त प्रयासों से काफी हद तक शांति और सद्भाव बहाल हुआ है।
अन्य प्रमुख खबरें
लड़की बनने के लिए प्रतियोगी छात्र ने काटा प्राइवेट पार्ट, कहानी सुनकर लोग हैरान
फर्जीवाड़े के आरोप में sonia gandhi को राहत, कोर्ट ने एफआईआर की मांग खारिज की
एचएएल को अमेरिका से मिलेगा चौथा जीई-404 जेट इंजन, तेजस एलसीए एमके-1ए की डिलीवरी में तेजी
PM Modi बोले- भारत-मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि परिवार हैं...दोनों देशों के बीच हुए कई समझौते
भारतीय नौसेना का पहला स्वदेशी 3D एयर सर्विलांस रडार कमीशन: दुश्मन के हवाई टारगेट अब नहीं बचेंगे
Mohan Bhagwat : संघ प्रमुख मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर PM Modi ने किया खास पोस्ट
पर्यटकों की सुविधा के लिए खरीदी गई इलेक्ट्रिक कारें नगर निगम के लिए साबित हुई घाटे का सौदा
मैच होने दो, भारत-पाक मुकाबला रोकने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई
War drill: उत्तरी अरब सागर में भारत व इटली के युद्धपोतों का युद्धाभ्यास
केंद्र ने बिहार-झारखंड-पश्चिम बंगाल को दी सौगात, भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण