PM Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय पांच राज्यों (मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार) के दौरे पर है। इसी के तहत पीएम मोदी शनिवार को पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम पहुंचे जहां पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मणिपुर के इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर, प्रधानमंत्री ने मणिपुर को मां भारती के मुकुट का रत्न बताया और कहा कि हमें मणिपुर की विकासात्मक छवि को निरंतर मजबूत करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर में किसी भी प्रकार की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। यह हिंसा हमारे पूर्वजों और हमारी आने वाली पीढ़ियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। इसलिए हमें मणिपुर को शांति और विकास के पथ पर निरंतर आगे ले जाना है। उन्होंने यह भी कहा कि नेताजी सुभाष ने मणिपुर को भारत की स्वतंत्रता का प्रवेश द्वार कहा था। इस धरती ने अनेक वीर शहीद दिए हैं। हमारी सरकार मणिपुर के ऐसे प्रत्येक महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रही है।
परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये परियोजनाएं मणिपुर के सभी लोगों के जीवन को सुगम बनाएंगी, बुनियादी ढांचे को मज़बूत करेंगी और रोज़गार के नए अवसर भी पैदा करेंगी। उन्होंने कहा, "इंफाल में शुरू किए गए कार्यों में दो परियोजनाएं बेहद महत्वपूर्ण हैं। एक है मणिपुर शहरी सड़क परियोजना, जिसकी लागत 3,600 करोड़ रुपये से अधिक है और दूसरी है मणिपुर इन्फोटेक विकास परियोजना, जिसकी लागत 500 करोड़ रुपये से अधिक है। ये परियोजनाएं इंफाल में सड़क ढांचे को मज़बूत करेंगी और मणिपुर के उज्ज्वल भविष्य को नई ऊर्जा से भरेंगी।"
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने राज्य के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में राज्य ने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन सरकार और लोगों के संयुक्त प्रयासों से काफी हद तक शांति और सद्भाव बहाल हुआ है।
अन्य प्रमुख खबरें
'वोट चोरी' के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल ! रामलीला मैदान में बड़ी रैली, राहुल-खरगे भी होंगे शामिल
Kolkata Messi Event: डीजीपी ने मानी पुलिस की गलती, मुख्य आयोजक गिरफ्तार
रविवार को आसमान में होगी उल्कापिंडों की बारिश, टूट-टूटकर गिरेंगे सितारे, दिखेगा अद्भुत नजारा
Kerala Local Body elections Results: NDA की ऐतिहासिक जीत, LDF का शासन खत्म!
किर्गिस्तान में फंसे युवाओं की वतन वापसी की उम्मीद, केंद्रीय मंत्री ने दूतावास से की बात
Kerala Local Body Election : रुझानों में लेफ्ट को तगड़ा झटका... NDA ने चौंकाया, कांग्रेस सबसे आगे
UP Defence Industrial Corridor : सीएम योगी का विजन हो रहा साकार, 52 हजार नौकरियों का रास्ता साफ
आप बस काम करें, ये मजदूर पीछे खड़ा है...NDA की बैठक में PM मोदी ने सांसदों में भरा जोश
झांसी में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूरा, सभी गणना प्रपत्र 100 प्रतिशत डिजिटलाइज
मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के बाद राम मंदिर बनाने का ऐलान, बीजेपी नेता ने मांगा चंदा, गरमाया माहौल
आंध्र प्रदेश में बस खाई में गिरने से नौ तीर्थयात्रियों की मौत, चालक समेत 37 लोग थे सवार