लखनऊः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में राष्ट्र प्रेरणा स्थल (Rashtra Prerna Sthal) के भव्य उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विपक्ष पर तीखे तंज किए। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि दशकों तक देश में केवल एक ही परिवार के महिमामंडन की सियासत चलती रही, जिससे डॉ. भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) और अन्य महान सपूतों के योगदान को जान-बूझकर हाशिए पर धकेला गया।

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अपने राजधानी लखनऊ में अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने लंबे समय तक भाजपा को राजनीतिक रूप से अछूत बनाए रखने की कोशिश की। हालांकि, भाजपा के संस्कारों में सभी का सम्मान निहित है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने विचारधारा से ऊपर उठकर प्रणव मुखर्जी और नरसिम्हा राव को भारत रत्न से नवाजा। साथ ही मुलायम सिंह यादव और तरुण गोगोई जैसे विपक्षी दिग्गजों को भी राष्ट्रीय सम्मान देकर यह सिद्ध किया कि भाजपा परिवारवाद की सियासत नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा की भावना पर चलती है।
बाबा साहब का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के एक शाही परिवार ने डॉ. अंबेडकर के कद को छोटा करने का सुनियोजित प्रयास किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में यही काम समाजवादी पार्टी ने दोहराया। प्रधानमंत्री के अनुसार, इन दलों ने संविधान निर्माता को वह सम्मान कभी नहीं दिया जिसके वे हकदार थे। भाजपा सरकार ने न केवल उनके मूल्यों को संरक्षित किया, बल्कि उनकी विरासत को जन-जन तक पहुँचाया है।

लखनऊ के 65 एकड़ क्षेत्र में 230 करोड़ रुपए की लागत से तैयार राष्ट्र प्रेरणा स्थल के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह स्थल युवाओं को राष्ट्रभक्ति की सीख देगा। यहाँ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee), पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 65-65 फीट ऊँची भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। लगभग 42 टन वजनी ये प्रतिमाएं देश के प्रति इन महापुरुषों के समर्पण का प्रतीक हैं।

पीएम ने कहा कि आज देश की सोच बदल रही है। जहाँ पहले केवल एक परिवार का नाम गूँजता था, आज दिल्ली के कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा और अंडमान-निकोबार में उनके योगदान का सम्मान भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने यूपी को सुशासन और विकास के पथ पर अग्रसर किया है। अयोध्या में राम मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम के बाद अब राष्ट्र प्रेरणा स्थल जैसे प्रोजेक्ट्स उत्तर प्रदेश को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर एक नई और मजबूत पहचान दिला रहे हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Alhind Air: तीन नई एयरलाइंस को मिली मंजूरी, अल हिंद एयर, शंख एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को मिला NOC
PM मोदी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धाजलि, बोले- उनका योगदान कभी नहीं भूलेगा देश
आधुनिकता के बीच अपनी जड़ों की ओर लौटता भारतः 25 दिसंबर को देश मना रहा तुलसी पूजन दिवस
रामपुर में खनन प्रकरण पर डीएम सख्त, देर रात सड़क पर उतरकर किया औचक चेकिंग अभियान
BMC Election: 20 साल बाद उद्धव-राज ठाकरे आए साथ, कहा- सोच एक, बंटेंगे तो बिखरेंगे...
Jyothi Yarraji एशियाई चैम्पियनशिप 2025: सुनसान स्टेडियम में ज्योति याराजी की स्वर्णिम कहानी
जम्मू-कश्मीर : गुलमर्ग और पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे गिरा, श्रीनगर में बढ़ा
ISRO की अंतरिक्ष में ऐतिहासिक उड़ान, 'बाहुबली' रॉकेट LVM3 से ब्लू बर्ड-2 की सफल लॉन्चिंग
Akhlaq Lynching Case : यूपी सरकार को बड़ा झटका, केस वापस लेने की अर्जी खारिज