PM Modi Kanpur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर के दौरे पर थे, जहाँ उन्होंने 47,573 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 15 मेगा विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने एक ओर देश के विकास और आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता देने की बात कही, वहीं दूसरी ओर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत प्रतिबद्धता को भी उजागर किया।
बिहार में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे चंद्रशेखर आज़ाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हेलीपैड के जरिए सीधे जनसभा स्थल की ओर रवाना हुए। यहां प्रधानमंत्री ने करीब 47,500 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
अपने संबोधन की शुरुआत में ही पीएम नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गवां बैठे कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारा यह दौरा 24 अप्रैल को होना था, लेकिन आतंकी घटना में कानपुर के शुभम के मारे जाने पर दौरा टाल दिया गया था। उन्होंने कहा कि शुभम की पत्नी ऐशन्या के दर्द को पूरा देश महसूस कर रहा है। उन्होंने बताया कि शुभम की पत्नी के दर्द से जो आक्रोश पूरे देश में दिखा उसी का असर था कि सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर दुश्मन देश के घर में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को निशाने पर लिया।
पीएम मोदी ने कहा कि इस ऑपरेशन में भारत की आत्मनिर्भरता की झलक देखने को मिली और जिस प्रकार स्वदेशी ब्रह्मोस मिसाइल ने पाक में तबाही मचाई, उसको पूरी दुनिया ने देखा। उन्होंने गर्व से कहा कि हमारी सेना के पराक्रम का ही असर था कि पाक सेना युद्ध विराम के लिए गिड़गिड़ाने लगी। उन्होंने जोर देकर कहा, पाक किसी गलतफहमी में न रहे। ऑपरेशन अभी सिर्फ रोका गया है, खत्म नहीं किया गया। भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा।
प्रधानमंत्री ने कानपुर के लोगों को विश्वास दिलाया कि भविष्य में कानपुर उत्तर प्रदेश को डिफेंस का बड़ा एक्सपोर्टर बनाने में सबसे आगे रहेगा और ब्रह्मोस मिसाइल का नया पता अब उत्तर प्रदेश होगा। उन्होंने कहा कि यहाँ कई फैक्ट्रियाँ लगेंगी, बड़े पैमाने पर निवेश आएगा, और यहाँ के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने राज्य की औद्योगिक उन्नति के लिए दो सबसे ज़रूरी शर्तों के बारे में बताया। पीएम मोदी के अनुसार ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता (यानी बिजली की पर्याप्त आपूर्ति) और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी से राज्य की उन्नति संभव हो सकती है। इसी सिलसिले में उन्होंने बताया कि आज 660 मेगावाट पनकी पावर प्लांट, 660 मेगावाट का नेवली पावर प्लांट, 1320 मेगावाट का जवाहरपुर पावर प्लांट, 660 मेगावाट ओबरा-सी पावर प्लांट और 660 मेगावाट खुर्जा पावर प्लांट का लोकार्पण हुआ है। यह यूपी की ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एक बहुत बड़ा कदम है। इससे राज्य में बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी और उद्योगों को गति मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएँ मेट्रो सिटी में होती हैं, वह सब कुछ अब कानपुर में भी देखने को मिलेगा। उन्होंने याद दिलाया कि कुछ साल पहले हमारी सरकार ने कानपुर को पहली मेट्रो की सौगात दी थी। उन्होंने खुशी जाहिर की कि अब वह सेंट्रल स्टेशन तक दूसरे चरण में पहुँच गई है। उन्होंने कहा कि पहले एलिवेटेड और अब अंडरग्राउंड के जरिये मेट्रो आगे बढ़ रही है, जिससे शहर में परिवहन व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी
पीयूष गोयल ने कहा- अमेरिका, यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों से चल रही समझौतों पर बात
Bihar Election Result Live : एनडीए 200 सीटों की ओर, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के लिए झटका
दिल्ली विस्फोट पर बोले उमर अब्दुल्ला-“हर कश्मीरी आतंकवादी नहीं है”