PM Modi Jammu Kashmir Visit : पीएम मोदी शुक्रवार यानी आज जम्मू कश्मीर के ऐतिहासिक दौरे पर रहेंगे। पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी का पहला कश्मीर दौरा है। इस दौरान वह राज्य को 46 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई अहम विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। साथ ही वह दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज (Chenab Railway Bridge) और अंजी ब्रिज को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह 1,315 मीटर लंबा है। यह कश्मीर को कन्याकुमारी से रेल द्वारा जोड़ेगा और कश्मीर को दिल्ली के दिल के करीब लाएगा। इसके अलावा पीएम मोदी कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले एक्स पर कहा, "गुरुवार, 06 जून वास्तव में जम्मू-कश्मीर के मेरे बहनों और भाइयों के लिए एक विशेष दिन है। 46,000 करोड़ रुपये की प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है। इसका लोगों के जीवन पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।" उन्होंने कहा, "एक असाधारण वास्तुशिल्प उपलब्धि होने के अलावा, चिनाब रेलवे पुल जम्मू और श्रीनगर के बीच संपर्क में सुधार करेगा। अंजी ब्रिज चुनौतीपूर्ण भूभाग पर भारत का पहला केबल-स्टेड रेल पुल है। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना सभी मौसम में संपर्क सुनिश्चित करेगी और श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेनें आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी और आजीविका के अवसर पैदा करेंगी।"
प्रधानमंत्री के आज के कार्यक्रम का विवरण भाजपा ने एक्स हैंडल पर साझा कहा- पीएम मोदी दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। जो कटरा और श्रीनगर के बीच चलेगी। इन ट्रेनों से यात्रा का समय सिर्फ तीन घंटे होगा। वर्तमान यात्रा समय में दो से तीन घंटे की कमी आएगी। प्रधानमंत्री मोदी कई अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। इन परियोजनाओं में प्रमुख है उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक। यह परियोजना कश्मीर घाटी और देश के बाकी हिस्सों के बीच सभी मौसम में निर्बाध रेल संपर्क प्रदान करती है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ का उद्घाटन भी करेंगे। वे श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चिनाब ब्रिज पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Blast: 10 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजा गया आरोपी जासिर बिलाल
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल