Rashtra Prerna Sthal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुरुवार, 25 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर रहेंगे। वहां, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती (Atal Bihari Vajpayee Jayanti) के अवसर पर, वह उनके जीवन और आदर्शों को श्रद्धांजलि देंगे और लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम दोपहर करीब 2:30 बजे होगा।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल को एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्मारक और स्थायी राष्ट्रीय महत्व के प्रेरणादायक परिसर के रूप में विकसित किया गया है। लगभग 230 करोड़ की लागत से बना और 65 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला यह परिसर नेतृत्व मूल्यों, राष्ट्रीय सेवा, सांस्कृतिक चेतना और सार्वजनिक प्रेरणा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक स्थायी राष्ट्रीय संपत्ति के रूप में परिकल्पित है।
इस परिसर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं हैं, जो भारत की राजनीतिक सोच, राष्ट्र निर्माण और सार्वजनिक जीवन में उनके महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक हैं। प्रत्येक प्रतिमा का वजन करीब 42 टन है और इनके चारों ओर जल निकाय विकसित किया गया है। लगभग 230 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह परियोजना LDA की बसंत कुंज योजना के तहत विकसित की गई थी। इसका निर्माण कार्य 2022 में शुरू हुआ था।
इसके अलावा इसमें लगभग 98,000 वर्ग फुट में फैला एक अत्याधुनिक संग्रहालय भी शामिल है, जिसे कमल के फूल के आकार में डिज़ाइन किया गया है। यह संग्रहालय उन्नत डिजिटल और इमर्सिव तकनीकों के माध्यम से भारत की राष्ट्रीय यात्रा और इन दूरदर्शी नेताओं के योगदान को प्रदर्शित करता है, जो आगंतुकों को एक आकर्षक और शैक्षिक अनुभव प्रदान करता है। राष्ट्र प्रेरणा स्थल के मुख्य आकर्षणों में से एक 6,300 वर्ग मीटर के एरिया में बना दो मंजिला म्यूज़ियम है।
इसमें कुल पांच गैलरी और 12 इंटरप्रिटेशन वॉल हैं जो तीनों नेताओं के जीवन और विचारों को समर्पित हैं। म्यूज़ियम के दो अलग-अलग कमरों में उनके जीवन पर आधारित ओरिएंटेशन फिल्में भी दिखाई जाएंगी। इस कॉम्प्लेक्स में 3,000 लोगों की क्षमता वाला एक एम्फीथिएटर, एक मेडिटेशन हॉल, एक योग केंद्र, एक म्यूजिकल ब्लॉक, एक हेलीपैड और एक बड़ा रैली ग्राउंड भी है, जहां एक साथ दो लाख से ज़्यादा लोगों के इकट्ठा होने की व्यवस्था है।
इससे पहले, उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा था कि यह पार्क लगभग 80-85 एकड़ में फैला है, जिसका अधिकांश हिस्सा पहले कचरे के ढेर से ढका हुआ था, जिससे गंभीर स्वच्छता और पर्यावरणीय समस्याएं पैदा हो रही थीं। उन्होंने आगे कहा कि लगभग 6.5 लाख मीट्रिक टन कचरा हटाया गया और 32 एकड़ ज़मीन को सफलतापूर्वक वापस हासिल किया गया, जिससे एक ऐसा इलाका जो कभी उपेक्षित और बदबूदार था, वह एक विशाल राष्ट्रीय लैंडमार्क में बदल गया। इसका उद्घाटन निस्वार्थ नेतृत्व और सुशासन के आदर्शों को बनाए रखने और बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, और उम्मीद है कि यह वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
रामपुर में खनन प्रकरण पर डीएम सख्त, देर रात सड़क पर उतरकर किया औचक चेकिंग अभियान
BMC Election: 20 साल बाद उद्धव-राज ठाकरे आए साथ, कहा- सोच एक, बंटेंगे तो बिखरेंगे...
Jyothi Yarraji एशियाई चैम्पियनशिप 2025: सुनसान स्टेडियम में ज्योति याराजी की स्वर्णिम कहानी
जम्मू-कश्मीर : गुलमर्ग और पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे गिरा, श्रीनगर में बढ़ा
ISRO की अंतरिक्ष में ऐतिहासिक उड़ान, 'बाहुबली' रॉकेट LVM3 से ब्लू बर्ड-2 की सफल लॉन्चिंग
Akhlaq Lynching Case : यूपी सरकार को बड़ा झटका, केस वापस लेने की अर्जी खारिज
चाइनीज वीजा स्कैम केस में कार्ति चिदंबरम पर आरोप तय
किसान दिवस: CM योगी ने किसानों को किया सम्मानित, सौंपी ट्रैक्टर की चाबी
Anjadip: समंदर में बढ़ी भारत की ताकत, नौसेना को मिला दुश्मनों का काल ‘अंजादीप’
आर्थिक तंगी ने बनाया चोर: गांधी कॉलोनी चोरी कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
विकसित भारत जी राम जी’ से ग्रामीण रोजगार को नई दिशा