Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु नानक देव जी की आज यानी 5 नवंबर को 556वीं जयंती देशभर में धूमधम से मनाई जा रही है। इसे गुरु पर्व के नाम से भी जाना जाता है। गुरु नानक देव जी ने सिख धर्म की स्थापना की थी। इसलिए उन्हें सिख धर्म का संस्थापक कहा जाता है। गुरु नानक जयंती, हर वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व, कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के मौके पर, देशवासियों को शुभकामनाएं दी और उनकी शिक्षाओं को मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट किया, "गुरु नानक देव जी का जीवन और संदेश मानवता का मार्गदर्शन करता रहेगा। करुणा, समानता, विनम्रता और सेवा पर आधारित उनकी शिक्षाएं बहुत प्रेरणादायक हैं। प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। उनका दिव्य प्रकाश हमेशा हमारी पृथ्वी को रोशन करता रहे।" इसके साथ ही, पीएम मोदी ने कार्तिक पूर्णिमा (Karthika Pournami) और देव दीपावली (Dev Diwali wishes) पर भी देशवासियों को बधाई दी। एक और 'X' पोस्ट में उन्होंने लिखा, "सभी देशवासियों को कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता से जुड़ा यह पवित्र अवसर सभी के जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य और सौभाग्य लाए। पवित्र स्नान, दान, आरती और पूजा की हमारी पवित्र परंपरा सभी के जीवन को रोशन करे।"
गौरतलब है कि गुरु नानक का जन्म 15 अप्रैल 1469 को पंजाब प्रांत के तलवंडी में हुआ था। यह जगह अब पाकिस्तान में है और इसे ननकाना साहिब के नाम से जाना जाता है। यह सिख धर्म के लोगों के लिए बहुत पवित्र जगह है। गुरु नानक की माता का नाम तृप्ता और पिता का नाम कल्याण चंद था। गुरु नानक देव जी एक संत, गुरु और समाज सुधारक थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन मानवता की भलाई के लिए समर्पित कर दिया।
कहा जाता है कि बचपन से ही नानक अपना ज़्यादातर समय ध्यान में बिताते थे। उन्हें दुनियावी चीज़ों से कोई लगाव नहीं था। वे सिख धर्म के संस्थापक और दस सिख गुरुओं में से पहले थे, जिन्होंने इस धर्म के सिद्धांतों की स्थापना की। गुरु नानक जयंती को गुरु पर्व और प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है, जो सिखों का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है। गुरु नानक देव जी की करुणा, सद्भाव और सच्चाई की शिक्षाएं आज भी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई हैं। इस वर्ष गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती मनाई जा रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Weather Update: कोहरे ने रोकी राजधानी दिल्ली की रफ्तार, 130 से ज्यादा उड़ानें रद्द
Weather Today: दिल्ली-NCR में प्रदूषण और घने कोहरे की दोहरी मार, पाबंदियों के बावजूद AQI 400 पार
यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर ED का शिकंजा, दिल्ली-लखनऊ सहित 10 जगहों पर छापेमारी
युवराज सिंह-उर्वशी रौतेला समेत इन हस्तियों की संपत्ति ईडी ने की जब्त, क्या है मामला
कोडीन सिरप मामलाः सीएम योगी का हमला, कहा- प्रत्येक माफिया का संबंध सपा से
पीएम मोदी गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन, पर्यटन और माल की आवाजाही में होगी आसानी
राज्यसभा सत्र की ऐतिहासिक उपलब्धि: 121 प्रतिशत उत्पादकता, 8 विधेयक पारित
18वीं लोकसभा के छठे सत्र का औपचारिक समापन, 111 प्रतिशत रही सदन की उत्पादकता
नीतीश कुमार को ट्रोल कर खुद फंस गए जावेद अख्तर, वायरल हुआ ये वीडियो
सौरव गांगुली ने अर्जेंटीना फुटबॉल फैन क्लब को लिखा पत्र, इस मामले में घसीटा जा रहा नाम
रक्षा मंत्री ने कहा- भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे वायु सेना
खुशखबरी! सरकारी नौकरियां देने का रिकॉर्ड बनाएगी योगी सरकार, 2026 में निकलेंगी 1.5 लाख भर्तियां