PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान पीएम 82,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी आज गुजरात में 3 रोड शो और तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी वडोदरा में एयरपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक एक किलोमीटर लंबा रोड शो निकाल रहे हैं। रोड शो में बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं। कर्नल सोफिया का परिवार भी पहुंचा है।
वडोदरा के बाद पीएम दाहोद में जनसभा करेंगे। इस दौरान वे कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। दोपहर में प्रधानमंत्री भुज और अहमदाबाद में भी रोड शो करेंगे। आज रात वे राजभवन में ही रुकेंगे। अगले दिन 27 मई को मोदी गांधीनगर में महात्मा मंदिर शहरी विकास मंत्रालय के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। फिर वे अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पीएम दो दिनों में 77,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को अपने गुजरात दौरे के दौरान दाहोद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस समेत दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। पहली ट्रेन, साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस, साबरमती स्टेशन को प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के पास वेरावल से जोड़ेगी। यह गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन में आठ कोच होंगे और उम्मीद है कि इससे गुजरात के सबसे प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक सोमनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को बहुत लाभ होगा। इसके बाद वे भुज जाएंगे और 53,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वे दोनों जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी सोमनाथ-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और दाहोद में रेलवे उत्पादन इकाई का उद्घाटन करेंगे, जिसे 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत 21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से स्थापित की गई है। दूसरी ट्रेन वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस है, जो वलसाड और दाहोद के बीच प्रतिदिन चलेगी। इस ट्रेन में 17 कोच रहेंगे और यह 346 किमी की दूरी तय करेगी। यह वलसाड से सुबह 5:50 बजे रवाना होगी।
अन्य प्रमुख खबरें
रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर कार्यशाला का किया आयोजन
INDIA Fourth Economy : चौथी अर्थव्यवस्था-तरक्की के नये सफर पर भारत
Jyoti Malhotra: 'जासूस' ज्योति को नहीं मिली राहत, 14 दिन की न्याययिक हिरासत में भेजा गया जेल
Covid-19 Cases: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, दिल्ली में मिले 99 नए केस, भारत में एक्टिव केस 1000 के पार
PM Modi ने वलसाड-दाहोद ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का किया शुभारंभ
Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश से मचा हाहाकार, सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात
NDA Cm Meeting : चुनावों से पहले गठबंधन की एकजुटता और सुशासन पर फोकस
रामनगरी में हनुमान कथा मंडपम का भव्य उद्घाटन, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह हुए शामिल
Maharashtra Corona First Death : 21 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम, प्रशासन ने की सतर्कता की अपील
शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को उनके अदम्य साहस और बहादुरी के लिए हमेशा याद किया जाएगा: पवन पांडे
Mann Ki Baat में बदलते भारत की गूंज, PM मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘वोकल फॉर लोकल’ से जोड़ा