PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान पीएम 82,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी आज गुजरात में 3 रोड शो और तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी वडोदरा में एयरपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक एक किलोमीटर लंबा रोड शो निकाल रहे हैं। रोड शो में बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं। कर्नल सोफिया का परिवार भी पहुंचा है।
वडोदरा के बाद पीएम दाहोद में जनसभा करेंगे। इस दौरान वे कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। दोपहर में प्रधानमंत्री भुज और अहमदाबाद में भी रोड शो करेंगे। आज रात वे राजभवन में ही रुकेंगे। अगले दिन 27 मई को मोदी गांधीनगर में महात्मा मंदिर शहरी विकास मंत्रालय के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। फिर वे अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पीएम दो दिनों में 77,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को अपने गुजरात दौरे के दौरान दाहोद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस समेत दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। पहली ट्रेन, साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस, साबरमती स्टेशन को प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के पास वेरावल से जोड़ेगी। यह गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन में आठ कोच होंगे और उम्मीद है कि इससे गुजरात के सबसे प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक सोमनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को बहुत लाभ होगा। इसके बाद वे भुज जाएंगे और 53,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वे दोनों जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी सोमनाथ-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और दाहोद में रेलवे उत्पादन इकाई का उद्घाटन करेंगे, जिसे 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत 21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से स्थापित की गई है। दूसरी ट्रेन वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस है, जो वलसाड और दाहोद के बीच प्रतिदिन चलेगी। इस ट्रेन में 17 कोच रहेंगे और यह 346 किमी की दूरी तय करेगी। यह वलसाड से सुबह 5:50 बजे रवाना होगी।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Blast: 10 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजा गया आरोपी जासिर बिलाल
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल