PM Modi Gujarat Visit: वडोदरा में पीएम मोदी का भव्य रोड शो, गुजरात को देंगे 82,000 करोड़ की सौगात

खबर सार :-
PM Modi Gujarat Visit:  पीएम मोदी सोमवार को  ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान पीएम 82,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

PM Modi Gujarat Visit: वडोदरा में पीएम मोदी का भव्य रोड शो, गुजरात को देंगे 82,000 करोड़ की सौगात
खबर विस्तार : -

PM Modi Gujarat Visit:  पीएम मोदी सोमवार को  ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान पीएम 82,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी आज गुजरात में 3 रोड शो और तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी वडोदरा में एयरपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक एक किलोमीटर लंबा रोड शो निकाल रहे हैं। रोड शो में बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं। कर्नल सोफिया का परिवार भी पहुंचा है।

PM Modi Gujarat Visit:  कई रेलवे परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन 

वडोदरा के बाद पीएम दाहोद में जनसभा करेंगे। इस दौरान वे कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। दोपहर में प्रधानमंत्री भुज और अहमदाबाद में भी रोड शो करेंगे। आज रात वे राजभवन में ही रुकेंगे। अगले दिन 27 मई को मोदी गांधीनगर में महात्मा मंदिर शहरी विकास मंत्रालय के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। फिर वे अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पीएम दो दिनों में 77,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

वंदे भारत एक्सप्रेस समेत दो नई ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी 

तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को अपने गुजरात दौरे के दौरान दाहोद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस समेत दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। पहली ट्रेन, साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस, साबरमती स्टेशन को प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के पास वेरावल से जोड़ेगी। यह गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन में आठ कोच होंगे और उम्मीद है कि इससे गुजरात के सबसे प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक सोमनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को बहुत लाभ होगा।  इसके बाद वे भुज जाएंगे और 53,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वे दोनों जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी सोमनाथ-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और दाहोद में रेलवे उत्पादन इकाई का उद्घाटन करेंगे, जिसे 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत 21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से स्थापित की गई है। दूसरी ट्रेन वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस है, जो वलसाड और दाहोद के बीच प्रतिदिन चलेगी। इस ट्रेन में 17 कोच रहेंगे और यह 346 किमी की दूरी तय करेगी। यह वलसाड से सुबह 5:50 बजे रवाना होगी।

अन्य प्रमुख खबरें