PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया जिलें में पहुंचे और विकास को गति देने के लिए 36,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। जो केवल पूर्णिया का ही नहीं बल्कि पूरे सीमांचल और उत्तर बिहार के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बन गया है।
इसके अलावा अपनी बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं में से एक पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का भी उद्घाटन किया। इसी के साथ ही पूर्णिया से अहमदाबाद के लिए पहली व्यावसायिक उड़ान शुरू हुई। 76 सीटों वाले इस विमान ने उड़ान भरते ही सीमांचल के सपनों को नई ऊंचाई दी। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पूर्णिया अब उड़ान भर रहा है। यह सिर्फ़ एक हवाई अड्डा नहीं है, यह एक नए बिहार की उड़ान है।" मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत ख़ास तौर पर पूर्णिया की स्थानीय भाषा में की, जिस पर उपस्थित लाखों लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार को 36,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की परियोजनाओं की सौगात दी जा रही है, जिनमें शामिल हैं।
रेल परियोजनाएं, विक्रमशिला-कटारिया नई रेल लाइन का शिलान्यास, अररिया-गलगलिया रेल खंड का उद्घाटन, सड़क एवं बुनियादी ढांचा परियोजनाएं, राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना, जिसका सीधा लाभ कोसी और मिथिला क्षेत्र के किसानों को मिलेगा। इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा और सिंचाई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास।
पूर्णिया रैली केवल विकास की घोषणाओं तक ही सीमित नहीं रही। इस विशाल जनसभा को चुनाव अभियान के आगाज के तौर पर भी देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्णिया की धरती से विपक्ष पर तीखे हमले किए और लोगों से 2025 के चुनाव में "50 नहीं, बल्कि 100 प्रतिशत सीटें" जीतने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी भी सुर्खियों में रही। लंबे समय बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को एक मंच पर देखना राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण रहा। दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से पूर्णिया को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की प्रतिबद्धता जताई।
बता दें कि यह कार्यक्रम जीरो माइल (गुलाबबाग), शीशाबाड़ी एसएसबी कैंप ग्राउंड में आयोजित किया गया था, जहां लाखों लोग मौजूद थे। पूरे शहर में उत्सव का माहौल था। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे, साथ ही महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। यह यात्रा सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि पूर्णिया और पूरे सीमांचल के सपनों को पंख लगाने का दिन था। हवाई सेवा, रेल, सड़क, मखाना उद्योग, स्वास्थ्य - हर क्षेत्र में नए द्वार खुलते दिखाई दिए। अब पूर्णिया सिर्फ बिहार का एक सीमावर्ती जिला नहीं, बल्कि विकास का केंद्र बनकर उभर रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
War Exercise: सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने सिंगापुर पहुंचा आईएनएस निस्तार
Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड में 1 करोड़ के इनामी समेत 3 नक्सली ढेर
Assam Earthquake : असम में भूकंप के तेज झटके, दहशत में लोग...घरों और दफ्तरों से निकले बाहर
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर उठाए गंभीर सवाल, कांग्रेस का तीखा हमला
पूर्व IAS अमित खरे बने उपराष्ट्रपति के सचिव, चारा घोटाले का पर्दाफाश करने में निभाई थी अहम भूमिका
शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं… असम से PM Modi ने विपक्ष पर साधा निशाना
लड़की बनने के लिए प्रतियोगी छात्र ने काटा प्राइवेट पार्ट, कहानी सुनकर लोग हैरान
PM Modi ने मणिपुर को दी करोड़ों की सौगात, Manipur को बताया मां भारती के मुकुट का रत्न
फर्जीवाड़े के आरोप में sonia gandhi को राहत, कोर्ट ने एफआईआर की मांग खारिज की
एचएएल को अमेरिका से मिलेगा चौथा जीई-404 जेट इंजन, तेजस एलसीए एमके-1ए की डिलीवरी में तेजी