PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया जिलें में पहुंचे और विकास को गति देने के लिए 36,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। जो केवल पूर्णिया का ही नहीं बल्कि पूरे सीमांचल और उत्तर बिहार के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बन गया है।
इसके अलावा अपनी बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं में से एक पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का भी उद्घाटन किया। इसी के साथ ही पूर्णिया से अहमदाबाद के लिए पहली व्यावसायिक उड़ान शुरू हुई। 76 सीटों वाले इस विमान ने उड़ान भरते ही सीमांचल के सपनों को नई ऊंचाई दी। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पूर्णिया अब उड़ान भर रहा है। यह सिर्फ़ एक हवाई अड्डा नहीं है, यह एक नए बिहार की उड़ान है।" मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत ख़ास तौर पर पूर्णिया की स्थानीय भाषा में की, जिस पर उपस्थित लाखों लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार को 36,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की परियोजनाओं की सौगात दी जा रही है, जिनमें शामिल हैं।
रेल परियोजनाएं, विक्रमशिला-कटारिया नई रेल लाइन का शिलान्यास, अररिया-गलगलिया रेल खंड का उद्घाटन, सड़क एवं बुनियादी ढांचा परियोजनाएं, राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना, जिसका सीधा लाभ कोसी और मिथिला क्षेत्र के किसानों को मिलेगा। इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा और सिंचाई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास।
पूर्णिया रैली केवल विकास की घोषणाओं तक ही सीमित नहीं रही। इस विशाल जनसभा को चुनाव अभियान के आगाज के तौर पर भी देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्णिया की धरती से विपक्ष पर तीखे हमले किए और लोगों से 2025 के चुनाव में "50 नहीं, बल्कि 100 प्रतिशत सीटें" जीतने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी भी सुर्खियों में रही। लंबे समय बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को एक मंच पर देखना राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण रहा। दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से पूर्णिया को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की प्रतिबद्धता जताई।
बता दें कि यह कार्यक्रम जीरो माइल (गुलाबबाग), शीशाबाड़ी एसएसबी कैंप ग्राउंड में आयोजित किया गया था, जहां लाखों लोग मौजूद थे। पूरे शहर में उत्सव का माहौल था। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे, साथ ही महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। यह यात्रा सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि पूर्णिया और पूरे सीमांचल के सपनों को पंख लगाने का दिन था। हवाई सेवा, रेल, सड़क, मखाना उद्योग, स्वास्थ्य - हर क्षेत्र में नए द्वार खुलते दिखाई दिए। अब पूर्णिया सिर्फ बिहार का एक सीमावर्ती जिला नहीं, बल्कि विकास का केंद्र बनकर उभर रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
'वोट चोरी' के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल ! रामलीला मैदान में बड़ी रैली, राहुल-खरगे भी होंगे शामिल
Kolkata Messi Event: डीजीपी ने मानी पुलिस की गलती, मुख्य आयोजक गिरफ्तार
रविवार को आसमान में होगी उल्कापिंडों की बारिश, टूट-टूटकर गिरेंगे सितारे, दिखेगा अद्भुत नजारा
Kerala Local Body elections Results: NDA की ऐतिहासिक जीत, LDF का शासन खत्म!
किर्गिस्तान में फंसे युवाओं की वतन वापसी की उम्मीद, केंद्रीय मंत्री ने दूतावास से की बात
Kerala Local Body Election : रुझानों में लेफ्ट को तगड़ा झटका... NDA ने चौंकाया, कांग्रेस सबसे आगे
UP Defence Industrial Corridor : सीएम योगी का विजन हो रहा साकार, 52 हजार नौकरियों का रास्ता साफ
आप बस काम करें, ये मजदूर पीछे खड़ा है...NDA की बैठक में PM मोदी ने सांसदों में भरा जोश
झांसी में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूरा, सभी गणना प्रपत्र 100 प्रतिशत डिजिटलाइज
मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के बाद राम मंदिर बनाने का ऐलान, बीजेपी नेता ने मांगा चंदा, गरमाया माहौल
आंध्र प्रदेश में बस खाई में गिरने से नौ तीर्थयात्रियों की मौत, चालक समेत 37 लोग थे सवार