PM Modi Bengaluru: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम ने बेंगलुरु को बड़ी सौगात दी है। बेंगलुरु पहुंचे प्रधानमंत्री ने केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। साथ ही बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो से यात्रा भी की। प्रधानमंत्री ने ट्रेन और मेट्रो से यात्रा कर रहे छात्रों से भी बातचीत की।
इससे पहले पीएम बेंगलुरु पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ा था। पीएम मोदी बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाएंगे जो देश के कई राज्यों को जोड़ेंगी। इनमें अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस, नागपुर (अजनी)-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस और बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इन नई ट्रेनों में यात्रा का समय कम होगा। साथ ही, ये कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी।
इसके बाद, केएसआर रेलवे स्टेशन से सड़क मार्ग से रागीगुड्डा मेट्रो स्टेशन पहुंचे और मेट्रो स्टेशन पर क्यूआर कोड स्कैन करके अपना टिकट लिया। साथ ही बेंगलुरु मेट्रो फेज-2 परियोजना के अंतर्गत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन मेट्रो का उद्घाटन किया। नम्मा मेट्रो की यह लाइन दक्षिण बेंगलुरु में आरवी रोड को पूर्व में बोम्मासंद्रा से जोड़ेगी और इसे 'येलो लाइन' के नाम से जाना जाएगा। 19.15 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर का निर्माण 7,160 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ है, जिसमें कुल 16 मेट्रो स्टेशन हैं। अनुमान के मुताबिक, इस नए रूट पर हर दिन लगभग 8 लाख लोग यात्रा करेंगे।
प्रधानमंत्री मेट्रो से इस रूट पर इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी स्टेशन गए। इस यात्रा के दौरान, मोदी ने मेट्रो में यात्रा कर रहे छात्रों से भी बातचीत की। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी मेट्रो यात्रा के दौरान मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में राज्यपाल थावर चंद गहलोत, सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, केंद्रीय मंत्री और सांसदों के साथ कई अन्य नेता मौजूद थे।
अन्य प्रमुख खबरें
मोची रामचेत का बीमारी से निधन, राहुल गांधी ने की थी मदद, गांव में शोक की लहर
लालकिला क्षेत्र में धमाका, केंद्र और दिल्ली पुलिस पर सवाल, कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग
दिल्लीः लाल किला धमाके की जांच में जुटी एजेंसियां, सोशल मीडिया पर पैनी नजर
Delhi i20 Blast : कार में विस्फोट, 11 की मौत, अमित शाह ने कहा—हर एंगल से होगी जांच
Delhi Red Fort Explosion: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुआ धमाका, आठ की मौत, 24 लोग घायल
Lucknow Doctor Arrested : आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश, महिला डॉक्टर शाहीन गिरफ्तार, कार से AK-47 बरामद
देश में बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम, 2,900 किलो विस्फोटक बरामद, दो डॉक्टर समेत 7 गिरफ्तार
बड़ी खुशखबरी! मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की बढ़ाई गई इतनी राशि
आईएसआईएस की बड़ी साजिश नाकाम: आरएसएस लखनऊ कार्यालय और दिल्ली के आजादपुर बाजार को उड़ाने की थी तैयारी