PM Modi Bengaluru: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम ने बेंगलुरु को बड़ी सौगात दी है। बेंगलुरु पहुंचे प्रधानमंत्री ने केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। साथ ही बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो से यात्रा भी की। प्रधानमंत्री ने ट्रेन और मेट्रो से यात्रा कर रहे छात्रों से भी बातचीत की।
इससे पहले पीएम बेंगलुरु पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ा था। पीएम मोदी बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाएंगे जो देश के कई राज्यों को जोड़ेंगी। इनमें अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस, नागपुर (अजनी)-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस और बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इन नई ट्रेनों में यात्रा का समय कम होगा। साथ ही, ये कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी।
इसके बाद, केएसआर रेलवे स्टेशन से सड़क मार्ग से रागीगुड्डा मेट्रो स्टेशन पहुंचे और मेट्रो स्टेशन पर क्यूआर कोड स्कैन करके अपना टिकट लिया। साथ ही बेंगलुरु मेट्रो फेज-2 परियोजना के अंतर्गत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन मेट्रो का उद्घाटन किया। नम्मा मेट्रो की यह लाइन दक्षिण बेंगलुरु में आरवी रोड को पूर्व में बोम्मासंद्रा से जोड़ेगी और इसे 'येलो लाइन' के नाम से जाना जाएगा। 19.15 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर का निर्माण 7,160 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ है, जिसमें कुल 16 मेट्रो स्टेशन हैं। अनुमान के मुताबिक, इस नए रूट पर हर दिन लगभग 8 लाख लोग यात्रा करेंगे।
प्रधानमंत्री मेट्रो से इस रूट पर इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी स्टेशन गए। इस यात्रा के दौरान, मोदी ने मेट्रो में यात्रा कर रहे छात्रों से भी बातचीत की। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी मेट्रो यात्रा के दौरान मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में राज्यपाल थावर चंद गहलोत, सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, केंद्रीय मंत्री और सांसदों के साथ कई अन्य नेता मौजूद थे।
अन्य प्रमुख खबरें
लेह में हिंसा के आरोप में सोनम वांगचुक गिरफ्तार, इंटरनेट सेवाएं बंद
दिल्ली हाईकोर्ट से समीर वानखेड़े को बड़ा झटका, आर्यन खान की वेबसीरीज पर दायर मानहानि याचिका खारिज
दुश्मनों का काल 'MiG-21' फाइटर जेट रिटायर...1965 समेत कई युद्धों में निभाई अहम भूमिका
ग्रेटर नोएडा में ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो’ में उद्यमियों से मिले पीएम मोदी, उनके काम को लेकर ली जानकारी
Leh Ladakh Protest: चार प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद से कफ्यू जारी, देख लीजिए अभी कैसी है स्थिति
Ladakh Protest: लेह-लद्दाख में हिंसक हुआ युवाओं का आंदोलन...CRPF की गाड़ी और भाजपा का दफ्तर भी फूंका
स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की शर्मनाक करतूत का खुलासा, 17 लड़कियों ने लगाया यौन शोषण का आरोप