PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय पांच राज्यों (मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार) के दौरे पर है। दौरे के दूसरे दिन रविवार को असम पहुंचे जहां, दरांग जिले में 18,530 करोड़ रुपये से ज़्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि वह भगवान शिव के भक्त हैं और दुश्मनों द्वारा दिया गया सारा जहर निगल जाते हैं। उ
दरांग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद यह मेरी असम की पहली यात्रा है। मां कामाख्या के आशीर्वाद से 'ऑपरेशन सिंदूर' एक बड़ी सफलता थी। आज माँ कामाख्या की इस धरती पर आकर मुझे एक अलग ही पवित्र अनुभूति हो रही है और यह भी सोने पे सुहागा है कि आज इस क्षेत्र में जन्माष्टमी मनाई जा रही है।
अपनी मां के अपमान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मुझे चाहे जितनी भी गालियां दी जाएं, मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर पी जाता हूं। लेकिन, जब किसी और का अपमान होता है, तो मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। आप लोग मुझे बताइए कि भूपेन दा को भारत रत्न से सम्मानित करने का मेरा फैसला सही है या गलत? क्या कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए किया गया अपमान सही है या गलत?"
असम की ऐसी महान संतानों और हमारे पूर्वजों ने असम के लिए जो सपना देखा था, उसे पूरा करने में भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी निष्ठा से जुटी हुई है। उन्होंने आगे कहा, "आज पूरा देश, खासकर हमारे युवा साथी, एक साथ मिलकर 'विकसित भारत' बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उनके लिए 'विकसित भारत' एक सपना भी है और संकल्प भी। इस संकल्प की प्राप्ति में हमारे पूर्वोत्तर की बहुत बड़ी भूमिका है।"
अन्य प्रमुख खबरें
लड़की बनने के लिए प्रतियोगी छात्र ने काटा प्राइवेट पार्ट, कहानी सुनकर लोग हैरान
PM Modi ने मणिपुर को दी करोड़ों की सौगात, Manipur को बताया मां भारती के मुकुट का रत्न
फर्जीवाड़े के आरोप में sonia gandhi को राहत, कोर्ट ने एफआईआर की मांग खारिज की
एचएएल को अमेरिका से मिलेगा चौथा जीई-404 जेट इंजन, तेजस एलसीए एमके-1ए की डिलीवरी में तेजी
PM Modi बोले- भारत-मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि परिवार हैं...दोनों देशों के बीच हुए कई समझौते
भारतीय नौसेना का पहला स्वदेशी 3D एयर सर्विलांस रडार कमीशन: दुश्मन के हवाई टारगेट अब नहीं बचेंगे
Mohan Bhagwat : संघ प्रमुख मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर PM Modi ने किया खास पोस्ट
पर्यटकों की सुविधा के लिए खरीदी गई इलेक्ट्रिक कारें नगर निगम के लिए साबित हुई घाटे का सौदा
मैच होने दो, भारत-पाक मुकाबला रोकने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई
War drill: उत्तरी अरब सागर में भारत व इटली के युद्धपोतों का युद्धाभ्यास