PM Modi Arunachal Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश में 5,100 करोड़ रुपये से अधिक की 13 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। क्षेत्र की विशाल जलविद्युत क्षमता का दोहन करने और सतत ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री ने ईटानगर में 3,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी। दोनों विद्युत परियोजनाओं का विकास उत्तर पूर्वी विद्युत निगम (नीपको) द्वारा अरुणाचल प्रदेश सरकार के साथ एक संयुक्त उद्यम के रूप में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने राजधानी के इंदिरा गांधी पार्क में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया।
पीएम मोदी ने कहा कि अरुणाचल की यह भूमि उगते सूर्य की धरती के साथ देशभक्ति के उफान की भी धरती है। जिस तरह तिरंगे का पहला रंग केसरिया होता है, उसी तरह अरुणाचल प्रदेश का भी पहला रंग केसरिया है। यहां का हर व्यक्ति वीरता और शांति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विकास की किरणें आने में दशकों लग गए। मैं 2014 से पहले भी कई बार यहां आया हूं, और आपके बीच रहा हूं। प्रकृति ने अरुणाचल प्रदेश को बहुत कुछ दिया है। यह धरती, यहां के मेहनती लोग, यहां का सामर्थ्य, यहां बहुत कुछ है। लेकिन दिल्ली से देश चलाने वालों ने हमेशा अरुणाचल प्रदेश की अनदेखी की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कांग्रेस जैसे लोग सोचते थे, 'यहां इतने कम लोग हैं, यहां सिर्फ़ दो लोकसभा सीटें हैं, तो अरुणाचल प्रदेश पर ध्यान क्यों दें?'" कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के कारण अरुणाचल प्रदेश और पूरे पूर्वोत्तर को बहुत नुकसान हुआ। हमारा पूरा पूर्वोत्तर विकास में पिछड़ गया। जब आपने मुझे 2014 में सेवा का अवसर दिया, तो मैंने देश को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से मुक्त करने का संकल्प लिया था। हमारी प्रेरणा किसी राज्य में वोटों या सीटों की संख्या नहीं, बल्कि राष्ट्र प्रथम की भावना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम पूर्वोत्तर के आठ राज्यों को अष्टलक्ष्मी के रूप में पूजते हैं, इसलिए हम इस क्षेत्र को विकास में पिछड़ते नहीं देख सकते। केंद्र सरकार यहाँ विकास पर लगातार खर्च कर रही है। उन्होंने कहा, "देश में एकत्रित करों का एक हिस्सा राज्यों को मिलता है। जब कांग्रेस की सरकार थी, तो अरुणाचल प्रदेश को 10 वर्षों में केंद्रीय करों से केवल 6,000 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि भाजपा सरकार के 10 वर्षों में अरुणाचल प्रदेश को 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हुए हैं। इसका मतलब है कि भाजपा सरकार ने अरुणाचल प्रदेश को कांग्रेस की तुलना में 16 गुना अधिक धन दिया है, और यह केवल कर का हिस्सा है।"
अन्य प्रमुख खबरें
आम जन के बीच जाकर लोगों को जीएसटी स्लैब की जानकारी देंगे बीजेपी के जन प्रतिनिधि
राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को दो टूक, बोले-“हमने धर्म देखकर नहीं, कर्म देखकर मारा है”
PM Modi आज शाम 5 बजे करेंगे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, H-1B वीजा और GST पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान
Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं गयाजी, पितरों का किया पिंडदान
विदेश नीति को लेकर बयान पर विवाद, Sam Pitroda ने कहा, संवेदनाएं आहत करना मेरा उद्देश्य नहीं था
Sam Pitroda: पाकिस्तान में अपने घर जैसा फील होता है... सैम पित्रोदा के बयान पर मचा बवाल
सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अरुणाचल प्रदेश में सैन्य तैयारियों का लिया जायजा
सपा नेता आजम खां को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, जमानत मंजूर
Gaza Crisis: गाजा के हालात पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन चिंतिंत, भारत सरकार से की अपील
Election Commission On Rahul Gandhi : राहुल के आरोपों पर सफाई, ऑनलाइन वोट डिलीट करना संभव नहीं
Rahul Gandhi Hydrogen Bomb : वोट चोरी के नए सबूत पेश, चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
Election Commission पर अखिलेश ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- चुनाव आयोग बना जुगाड़ आयोग
दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ रहे एच3एन2 के मामले, विशेषज्ञों ने बदलते मौसम को बताया जिम्मेदार
पेंशन पाने वालों को सरकार का बड़ा तोहफा, इन कर्मचारियों को मिलेगा इंक्रीमेंट