PM Kisan Yojana 21st Installment : देश में 10 करोड़ से ज़्यादा किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के आने का इंतज़ार कर रहे हैं। देश के करोड़ों किसान जानना चाह रहे हैं कि आखिर उनके बैंक खाते में पीएम किसान की21वीं किस्त का पैसा कब आएगा। हालांकि, उनका ये इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। सरकार ने पीएम किसान योजना की किस्त जारी करने ऑफिशियल डेट (PM Kisan Yojana 21st Installment Date) कंफर्म कर दी है।
सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025, दिन बुधवार को जारी की जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त कल बुधवार को ट्रांसफर किया जाएगा। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 19 नवंबर को "पीएम-किसान उत्सव दिवस" के अवसर पर कोयंबटूर में आयोजित एक कार्यक्रम में 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त' के रूप में देश भर के 9 करोड़ किसानों के सीधे बैंक खातों में 18,000 करोड़ रुयपे हस्तांतरित करेंगे। प्रत्येक किसान के बैंक खातों में 2,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
बता दें कि भारत सरकार देश में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई बेहतरीन योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं के माध्यम से सरकार का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और देश में उत्पादन बढ़ाना है। ऐसी ही एक योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। यह योजना 2019 में शुरू की गई थी। इस योजना के माध्यम से सरकार लाभार्थी किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
इस योजना का उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वे खेती की छोटी-छोटी वित्तीय ज़रूरतों को पूरा कर सकें। देश के करोड़ों किसान भारत सरकार की इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। अब तक, इस योजना के तहत 20 किस्तों के माध्यम से 3.91 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जा चुके हैं। राजस्थान में किसानों को अतिरिक्त राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू की गई है, जिसके तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र किसानों को प्रति वर्ष 3 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि दी जा रही है।
सरकार ने फरवरी 2019 की कटऑफ डेट तय की है। इस तारीख के बाद जिन किसानों ने नई खेती की जमीन खरीदी या लीज पर ली है, वे अगले पांच साल तक PM किसान योजना के तहत पेमेंट पाने के हकदार नहीं होंगे। हालांकि, अगर किसी किसान की मौत के बाद उसके वारिसों को जमीन मिलती है, तो वे फायदे के लायक बने रहेंगे। इसके अलावा, जिन किसानों ने e-KYC पूरा नहीं किया है या जिनके बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं हैं, उन्हें किस्तों का पेमेंट नहीं मिलेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Blast: 10 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजा गया आरोपी जासिर बिलाल
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी