PM Kisan 21st Installment: 19 नवंबर को जारी होगी 'पीएम किसान योजना' की 21वीं किस्‍त, जानें किसे नहीं मिलेगा लाभ

खबर सार :-
PM Kisan 21st Installment Date 2025: पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के तहत इस बार कुल 18000 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी, जिससे 9 करोड़ किसानों को फायदा होगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त

PM Kisan 21st Installment: 19 नवंबर को जारी होगी 'पीएम किसान योजना' की 21वीं किस्‍त, जानें किसे नहीं मिलेगा लाभ
खबर विस्तार : -

PM Kisan Yojana 21st Installment : देश में 10 करोड़ से ज़्यादा किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के आने का इंतज़ार कर रहे हैं।  देश के करोड़ों किसान जानना चाह रहे हैं कि आखिर उनके बैंक खाते में पीएम किसान की21वीं   किस्त का पैसा कब आएगा। हालांकि, उनका ये इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। सरकार ने पीएम किसान योजना की किस्त जारी करने ऑफिशियल डेट (PM Kisan Yojana 21st Installment Date) कंफर्म कर दी है। 

PM Kisan 21st Installment: 19 नवंबर को जारी होगी 21वीं किस्त

 सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025, दिन बुधवार को जारी की जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त कल बुधवार को ट्रांसफर किया जाएगा। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 19 नवंबर को "पीएम-किसान उत्सव दिवस" ​​के अवसर पर कोयंबटूर में आयोजित एक कार्यक्रम में 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त' के रूप में देश भर के 9 करोड़ किसानों के सीधे बैंक खातों में 18,000 करोड़ रुयपे हस्तांतरित करेंगे। प्रत्येक किसान के बैंक खातों में 2,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

क्या है PM Kisan सम्मान निधि योजना 

बता दें कि भारत सरकार देश में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई बेहतरीन योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं के माध्यम से सरकार का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और देश में उत्पादन बढ़ाना है। ऐसी ही एक योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। यह योजना 2019 में शुरू की गई थी। इस योजना के माध्यम से सरकार लाभार्थी किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

 इस योजना का उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वे खेती की छोटी-छोटी वित्तीय ज़रूरतों को पूरा कर सकें। देश के करोड़ों किसान भारत सरकार की इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। अब तक, इस योजना के तहत 20 किस्तों के माध्यम से 3.91 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जा चुके हैं। राजस्थान में किसानों को अतिरिक्त राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू की गई है, जिसके तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र किसानों को प्रति वर्ष 3 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि दी जा रही है।

PM Kisan Yojana 21st Installment Date: किसे नहीं मिलेगा योजना का लाभ 

सरकार ने फरवरी 2019 की कटऑफ डेट तय की है। इस तारीख के बाद जिन किसानों ने नई खेती की जमीन खरीदी या लीज पर ली है, वे अगले पांच साल तक PM किसान योजना के तहत पेमेंट पाने के हकदार नहीं होंगे। हालांकि, अगर किसी किसान की मौत के बाद उसके वारिसों को जमीन मिलती है, तो वे फायदे के लायक बने रहेंगे। इसके अलावा, जिन किसानों ने e-KYC पूरा नहीं किया है या जिनके बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं हैं, उन्हें किस्तों का पेमेंट नहीं मिलेगा।

e-KYC कैसे करें, जानें पूरी प्रक्रिया

  • किसान अपना e-KYC प्रोसेस तीन तरीकों से पूरा कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन OTP-बेस्ड e-KYC: किसान pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर OTP के ज़रिए e-KYC पूरा कर सकते हैं।
  • बायोमेट्रिक e-KYC: यह प्रोसेस पास के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर पूरा किया जा सकता है।
  • फेस ऑथेंटिकेशन: मोबाइल ऐप के जरिए चेहरा स्कैन करके E-KYC पूरा किया जा सकता है।
  • किसानों को इंस्टॉलमेंट (PM Kisan 21st Installment) का फायदा तभी मिलेगा जब वे इनमें से किसी भी तरीके से e-KYC पूरा करेंगे।

अन्य प्रमुख खबरें