PM Internship Scheme : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना एक बार फिर युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आ रही है। देश की शीर्ष कंपनियां अगस्त के अंतिम सप्ताह से इस योजना का दूसरा चरण शुरू करने जा रही हैं। इसका उद्देश्य युवाओं को उद्योग-आधारित कौशल प्रदान कर उन्हें करियर की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना है। केंद्र सरकार की इस पहल के तहत, चयनित उम्मीदवारों को न केवल प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि उन्हें 5000 हज़ार रुपये का मासिक वजीफा भी प्रदान किया जाएगा। कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहा है, जिससे देश में कौशल विकास को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन विभाग ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में उत्तर प्रदेश के युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। राज्य के लिए निर्धारित कोटे के अंतर्गत युवाओं को निर्धारित क्षमता के अनुसार इंटर्नशिप का लाभ दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंटर्नशिप योजना के तहत छात्रों को आईटी एवं सॉफ्टवेयर, बैंकिंग एवं वित्त, तेल गैस एवं ऊर्जा, एफएमसीजी, विनिर्माण, ऑटोमोटिव, मीडिया, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, दूरसंचार, यात्रा, फार्मा, कृषि, कपड़ा एवं परामर्श आदि क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
-जिन छात्रों की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच है, वे आवेदन कर सकते हैं।
-इसके लिए शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल से लेकर स्नातक और स्नातकोत्तर तक है।
-इंटरमीडिएट, डिप्लोमा, फार्मा जैसे क्षेत्रों के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
-वे छात्र इंटर्नशिप के लिए पात्र होंगे जो वर्तमान में कॉलेज की पढ़ाई के अंतिम चरण में हैं और नौकरी नहीं कर रहे हैं।
-इसके अलावा, वे लोग भी इस इंटर्नशिप के लिए पात्र हैं, जो कहीं नौकरी कर रहे हैं।
-जिन्होंने सीए, सीएस, एमबीबीएस जैसी डिग्रियां प्राप्त की हैं।
-इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवारों की पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। घर में कोई स्थायी सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
-इस योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को पीएम इंटर्नशिप योजना की वेबसाइट www.pminternship.mca.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा।
-पंजीकरण के बाद, आपको अपने यूज़रनेम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा और अपनी प्रोफ़ाइल दर्ज करनी होगी।
-इसके बाद आपका बायोडाटा तैयार हो जाएगा।
-इसके बाद उम्मीदवार अपना पसंदीदा क्षेत्र या रोज़गार चुनकर इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
-आवेदन जमा करने के बाद कन्फर्मेशन पेज पर जाकर अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
लेह में हिंसा के आरोप में सोनम वांगचुक गिरफ्तार, इंटरनेट सेवाएं बंद
दिल्ली हाईकोर्ट से समीर वानखेड़े को बड़ा झटका, आर्यन खान की वेबसीरीज पर दायर मानहानि याचिका खारिज
दुश्मनों का काल 'MiG-21' फाइटर जेट रिटायर...1965 समेत कई युद्धों में निभाई अहम भूमिका
ग्रेटर नोएडा में ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो’ में उद्यमियों से मिले पीएम मोदी, उनके काम को लेकर ली जानकारी
Leh Ladakh Protest: चार प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद से कफ्यू जारी, देख लीजिए अभी कैसी है स्थिति
Ladakh Protest: लेह-लद्दाख में हिंसक हुआ युवाओं का आंदोलन...CRPF की गाड़ी और भाजपा का दफ्तर भी फूंका
स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की शर्मनाक करतूत का खुलासा, 17 लड़कियों ने लगाया यौन शोषण का आरोप