PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास निर्माण में उत्तर प्रदेश ने कायम की मिसाल, राष्ट्रीय औसत से भी निकले आगे

खबर सार :-
PM Awas Yojana : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से उत्तर प्रदेश ने ग्रामीण आवास निर्माण में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अब तक 36 लाख से ज़्यादा घर बनकर तैयार हो चुके हैं, जिनमें शौचालय, बिजली, रसोई गैस और पेयजल जैसी सुविधाएं भी शामिल की गई हैं।

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास निर्माण में उत्तर प्रदेश ने कायम की मिसाल, राष्ट्रीय औसत से भी निकले आगे
खबर विस्तार : -

PM Awas Yojana: यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शिता और उनकी तेज कार्यशैली ने उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को उपलब्धियों की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। राष्ट्रीय स्तर पर जहां एक घर बनाने में औसतन 299 दिन लगते हैं, वहीं उत्तर प्रदेश ने मात्र 195 दिनों में एक घर बनाकर एक मिसाल कायम की है।

PM Awas Yojana:  सीएम आवास योजना में भी हासिल की बड़ी उपलब्धि

दरअसल 2016-17 से 2024-25 के बीच 36.57 लाख घरों के लक्ष्य के सापेक्ष, उत्तर प्रदेश ने अब तक 36.34 लाख घरों का निर्माण पूरा कर लिया है। शेष घरों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इसके साथ ही, राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है। 3.73 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष 3.51 लाख घर पूरे हो चुके हैं, जबकि 22 हजार घरों पर तेजी से काम चल रहा है।

इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश 99.37 प्रतिशत उपलब्धि के साथ राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे स्थान पर है। जबकि सिक्किम 99.57 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है, हालांकि इसका लक्ष्य केवल 1,399 आवासों का था। वहीं, भारत सरकार के प्रदर्शन सूचकांक, राजमिस्त्री प्रशिक्षण, सामाजिक अंकेक्षण, क्षेत्र अधिकारी ऐप पर निरीक्षण, पात्र लाभार्थियों को भूमि पट्टा और आवास पूर्णता में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है।

PM Awas Yojana: 99.39 प्रतिशत शौचालयों का निर्माण

बता दें कि निर्मित आवासों में 99.39 प्रतिशत शौचालय, 93.31 प्रतिशत विद्युत कनेक्शन, 94.42 प्रतिशत एलपीजी कनेक्शन और 80.02 प्रतिशत पेयजल कनेक्शन अभिसरण के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं। इससे प्रधानमंत्री आवास अब केवल एक छत नहीं, बल्कि सुविधाओं से युक्त एक सम्पूर्ण आवास बन रहा है। मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए कि शेष आवासों का निर्माण मानकों और गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही, लाभार्थियों को दिव्यांगजन पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल जैसी योजनाओं से भी जोड़ा जाए, ताकि उनका समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।

Prime Minister Rural Housing Scheme: प्रधानमंत्री आदर्श आवास योजना

प्रधानमंत्री जन-जन योजना के अंतर्गत बिजनौर जिले की बोक्सा जनजाति के लिए स्वीकृत 145 आवासों में से 123 पूरे हो चुके हैं। वहीं, प्रधानमंत्री आदर्श आवास (ग्रामीण) के अंतर्गत 587 आदर्श आवास निर्मित हो चुके हैं, जिनमें से 190 निर्माणाधीन हैं। आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 के सत्यापन का कार्य भी तेजी से चल रहा है। इसके अलावा, वर्ष 2025-26 में आरएसईटीआई के माध्यम से 25 हजार महिला राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

अन्य प्रमुख खबरें