Operation Sindoor : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान उन सभी अटकलों को खारिज कर दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने में भूमिका निभाई थी।
जयशंकर (S Jaishankar) ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बीच पीएम मोदी से कोई फ़ोन पर बातचीत नहीं हुई। जयशंकर ने कहा, 22 अप्रैल से 17 जून के बीच प्रधानमंत्री और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई फ़ोन कॉल नहीं हुई।" उन्होंने उन अटकलों पर भी विराम लगा दिया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान अंतरराष्ट्रीय दबाव की कोई भूमिका थी।
दरअसल भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
इस ऑपरेशन के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक सैन्य संघर्ष चला, जिसमें पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमले करने की असफल कोशिश की। हालाँकि, पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ से संपर्क किया और युद्धविराम की बात की, जिससे स्थिति शांत हो गई।
जयशंकर ने कहा कि भारत ने वैश्विक स्तर पर आतंकवाद को समर्थन देने में पाकिस्तान की भूमिका को बार-बार उजागर किया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत के संकल्प को रेखांकित करते हुए कहा, "हमने विश्व नेताओं को आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति से अवगत कराया। हमें अपनी रक्षा करने का अधिकार है।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने का भारत का अभियान सफल रहा है। जयशंकर ने स्पष्ट किया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया का अंत नहीं है।
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद का जवाब 'ऑपरेशन सिंदूर' के साथ समाप्त नहीं होगा। हम अपने नागरिकों और हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।" उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि भारत की व्यापक आतंकवाद-रोधी रणनीति के तहत पाकिस्तानी नागरिकों पर वीज़ा प्रतिबंध जारी रहेंगे। जयशंकर ने कहा, "ये उपाय आतंकवाद के खतरे से निपटने की हमारी व्यापक रणनीति का हिस्सा हैं।"
अन्य प्रमुख खबरें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश
अक्टूबर 2025 में व्रत और त्योहारों की बहार, नवरात्रि से लेकर छठ तक रहेगी भक्ति की धूम
शेयर बाजार में मिलाजुला रुखः बैंकिंग शेयरों की बदौलत हल्की बढ़त, एफआईआई की बिकवाली जारी