Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र सोमवार 21 जुलाई से शुरू हो रहा है, उससे पहले सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। 21 जुलाई से शुरू होकर संसद का मानसून सत्र 21 अगस्त तक चलेगा। सत्र के दौरान दोनों सदनों की कुल 21 बैठकें होंगी। इस दौरान सरकार ने कुल 8 नए विधेयक पेश करने की योजना बनाई है। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सर्वदलीय करेंगे।
सरकार ने संसद के मानसून सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह 11:00 बजे संसद भवन एनेक्सी के मुख्य समिति कक्ष में होगी। जिसमें सरकार संसद के दोनों सदनों के सुचारू संचालन के लिए सभी राजनीतिक दलों का सहयोग मांगेगी। सरकार की ओर से गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ मंत्री इस बैठक में शामिल होंगे। साथ ही, विभिन्न विपक्षी दलों और एनडीए सहयोगियों के नेता भी इसमें शामिल होंगे।
दरअसल पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद आयोजित हो रहे संसद के इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्षी गठबंधन जहां सरकार को घेरने की तैयारी में है, वहीं सत्ता पक्ष हर तीखे सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है।
संसद का यह सत्र ऐसे समय शुरू हो रहा है जब बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस समेत विपक्षी दल लगातार चुनाव आयोग और सरकार पर हमला बोल रहे हैं। ऐसे में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी भारत गठबंधन के घटक दलों के बीच तीखी नोंकझोंक होने की पूरी संभावना है।
मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम मध्यस्थता के दावे के मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगने की तैयारी में हैं। साथ ही आयकर विधेयक-2025 भी इस बार पेश किया जा सकता है। यह विधेयक लोकसभा में फरवरी में पेश हो चुका है और इसे निचले सदन की प्रवर समिति के पास भेज दिया गया था।
अन्य प्रमुख खबरें
देश में 76 रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाने को रेल मंत्रालय की मंजूरी
जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
मोदी में कहने का साहस नहीं है कि “ट्रम्प झूठ बोल रहा है”: राहुल गांधी
चुनाव आयोग की नई पहल : अब एक कॉल पर मतदाताओं की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान
केरल के गुरुवायूर में महात्मा गांधी की मूर्ति पर विवाद, नगर पालिका ने दी सफाई
आईआईटी कानपुर ने दिल्ली में कराई क्लाउड सीडिंग, बारिश से नागरिकों को मिलेगी राहत
भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में बढ़ा तनाव
भारत और रूस ने मिलाया हाथ, गेमचेंजर साबित होगा ये समझौता