Parliament Monsoon Session: मानसून सत्र के पहले हफ़्ते में बार-बार व्यवधान के बाद, सोमवार को संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम आतंकी हमले पर अहम बहस होने जा रही है। मानसून सत्र में यह चर्चा राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के मुद्दों पर केंद्रित होगी। प्रधानमंत्री मोदी भी चर्चा में शामिल हो सकते हैं।
लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे लगातार चर्चा होगी। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल होंगे और विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। इसके अलावा अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे सहित प्रमुख भाजपा सांसद भी इस बहस में भाग लेंगे। सूत्रों की माने तो पीएम मोदी भी चर्चा में शामिल हो सकते हैं।
विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ-साथ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कई अन्य नेताओं के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। कांग्रेस पार्टी ने एक व्हिप जारी कर अपने सभी लोकसभा सांसदों को अगले तीन दिनों तक सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। इस दौरान विपक्ष के हंगामे के आसार है।
बता दें कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और अन्य मुद्दों पर विपक्ष द्वारा कार्यवाही बाधित करने के कारण मानसून सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 25 जुलाई को कहा था कि मानसून सत्र का पहला हफ्ता हंगामे की भेंट चढ़ गया। ऐसे में अब तक सभी दलों ने मिलकर तय किया है कि सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष सत्र होगा। अगले दिन, मंगलवार को राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर 16 घंटे की बहस होगी। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले, भाजपा ने सभी एनडीए सांसदों से अपनी ताकत दिखाने को कहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
Oscar के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ‘होमबाउंड’, गदगद हुए करण जौहर
पीएम सूर्य घर योजना से 7.7 लाख से ज्यादा घरों को राहत, बिजली बिल हुआ शून्य
Vijay Diwas 2025: विजय दिवस पर जवानों की शहादत को याद कर दी गई श्रद्धांजलि
विजय दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी सहित नेताओं ने शहीद वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि
National Herald Case : अदालत का बड़ा फैसला, सोनिया-राहुल गांधी को तत्काल राहत
पहलगाम आतंकी हमला : एनआईए जम्मू कोर्ट में दाखिल करेगी चार्जशीट
'वोट चोरी' के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल ! रामलीला मैदान में बड़ी रैली, राहुल-खरगे भी होंगे शामिल
Kolkata Messi Event: डीजीपी ने मानी पुलिस की गलती, मुख्य आयोजक गिरफ्तार