Pakistan Attack Golden Temple : पाकिस्तान के निशाने पर था अमृतसर का स्वर्ण मंदिर, भारतीय सेना ने मिसाइल-ड्रोन हमले नाकाम किए

खबर सार :-
Pakistan Attack Golden Temple : भारतीय सेना ने खुलासा किया कि पाकिस्तान का निशाना अमृतसर का स्वर्ण मंदिर था, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सभी मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।

खबर विस्तार : -

Pakistan Attack Golden Temple : भारतीय सेना ने आज सोमवार को एक बड़ा खुलासा करते हुए जानकारी दी कि हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने अमृतसर स्थित पवित्र स्वर्ण मंदिर को अपने ड्रोन और मिसाइल हमलों का लक्ष्य बनाने की कोशिश को अंजाम दिया था, लेकिन भारत की मजबूत और सतर्क वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के इस दुस्साहस को पूरी तरह पानी फेर मुंहतोड़ जवाब दिया। 

Pakistan Attack Golden Temple : वायुसेना के पराक्रम से नागरिक क्षेत्र सुरक्षित

भारतीय सेना ने अमृतसर में एक लाइव डेमो के जरिए यह प्रदर्शित किया कि किस तरह आकाश मिसाइल प्रणाली, एल-70 एयर डिफेंस गन और अन्य उन्नत किस्म के हथियारों से भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान के मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया। सेना के इस पराक्रम का ही नतीजा है कि सिक्खों के धार्मिक स्थल स्वर्ण मंदिर को इंच भर भी नुकसान नहीं होने पाया। इतना ही नहीं नागरिक क्षेत्रों को भी सुरक्षित रखा गया।

स्वर्ण मंदिर के चारों ओर एक व्यापक हवाई रक्षा कवच

15 इन्फेंट्री डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि ने जानकारी दी कि सेना ने स्वर्ण मंदिर के चारों ओर एक व्यापक हवाई रक्षा कवच तैनात किया था। उन्होंने जानकारी दी कि उन्हें इस बात की पहले से आशंका थी कि पाकिस्तान स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाने के बारे में सोच सकता है। इसी कारण हमने वहां अतिरिक्त वायु रक्षा संपत्तियाँ तैनात कीं थीं।

8 मई की सुबह पाक ने किया था हमला 

मेजर जनरल शेषाद्रि ने आगे बताया कि पाकिस्तान ने 8 मई की तड़के मानव रहित ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों के साथ एक संगठित हवाई हमला किया था। लेकिन भारतीय सेना पूरी तरह चौकस थी और सभी खतरों को हवा में ही समाप्त कर दिया गया।

उन्होंने कहा, कि पाकिस्तानी सेना के पास भारत में वैध सैन्य लक्ष्य नहीं हैं। इसीलिए वह आतंकवाद को राष्ट्रीय नीति की तरह अपनाकर ड्रोन हमलों और मिसाइल हमलों के जरिए भारत में दहशत का माहौल बनाना चाहता है। लेकिन हमारी सेनाएं हर खतरे का जवाब पेशेवर और संतुलित ढंग से देती हैं।

भारतीय सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि उसने ऑपरेशन के दौरान सिर्फ आतंकवादी शिविरों को सटीकता से निशाना बनाया ताकि नागरिकों की क्षति न हो, इस बात को खुद पाकिस्तान ने भी स्वीकार किया।

सेना अधिकारियों ने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को केवल स्थगित किया गया है, समाप्त नहीं। यदि पाकिस्तान भविष्य में भी आतंकियों का सहारा लेता है, तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।

अन्य प्रमुख खबरें