नई दिल्लीः भारतीय सेना की 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर बुधवार को उच्च स्तरीय चर्चा की है। उन्होंने सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के महानिदेशक, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से फोन पर बात की है। केंद्रीय गृह मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सीमा के नजदीक रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सीमा के पास रहने वाले सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर बने बंकरों में तत्काल शिफ्ट किया जाए। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।
पाकिस्तान की ओर से एलओसी के पास भारी मात्रा में गोलाबारी की खबरें आ रही हैं, जिसमें दस से अधिक नागरिकों की मौत और 50 लोगों के घायल होने की सूचना है। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया और उन्हें तबाह कर दिया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में 09 आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले किए हैं, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है। इस कार्रवाई को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले का जवाब माना जा रहा है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।
गृह मंत्रालय ने सीमावर्ती इलाकों में अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाए जाने की बात कही गई है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक की और नागरिकों की सुरक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर हाल में हम जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का काम करेंगे। सीएमओ ने कहा कि नागरिक जीवन की सुरक्षा, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और किसी भी उभरती चुनौतियों का त्वरित जवाब सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है। इस संबंध में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने केंद्रशासित प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में स्थिति का जायजा लिया और नागरिकों को हर तरह की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।
अन्य प्रमुख खबरें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश
अक्टूबर 2025 में व्रत और त्योहारों की बहार, नवरात्रि से लेकर छठ तक रहेगी भक्ति की धूम
शेयर बाजार में मिलाजुला रुखः बैंकिंग शेयरों की बदौलत हल्की बढ़त, एफआईआई की बिकवाली जारी