Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के टॉप-5 आतंकी ढेर, सेना ने दी पूरी लिस्ट

खबर सार : -
Operation Sindoor: भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान में टॉप-5 आतंकवादियों को ढेर किया है। इसमें कंधार हाईजैक में शामिल मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी का नाम भी सामने आया है। मोहम्मद यूसुफ अजहर वहीं आतंकी है जिसे पाकिस्तानी सेना ने सम्मान दिया था।

खबर विस्तार : -

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान बढ़ते सैन्य तनाव के बीच बड़ी खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा 7 मई को किए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से मिट्टी में मिला दिया गया था। जिसमें कई आतंकी मारे गए थे। अब, भारत की एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की लिस्ट सामने आई है। 

Operation Sindoor में पाकिस्तान के टॉप-5 आतंकी ढेर

सूत्रों की माने तो भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान में टॉप-5 आतंकवादियों को ढेर किया है। इसमें कंधार हाईजैक में शामिल मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी का नाम भी सामने आया है। मोहम्मद यूसुफ अजहर वहीं आतंकी है जिसे पाकिस्तानी सेना ने सम्मान दिया था। इस आतंकवादी ने जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिया था।

इतना ही नहीं अजहर इंडियन एयरलाइंस के आईसी-814 विमान के हाईजैक मामले में भी वांटेड था। सामने आई लिस्ट में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के करीबियों के भी खात्मे की पुष्टि हुई है। इसके अलावा लश्कर आतंकी मुदस्सर खादियान खास का नाम भी लिस्ट में शामिल है।

Operation Sindoor: यहां देखें मारे गए आतंकियों की लिस्ट....

1- जैश-ए-मोहम्मद का आंतकी मोहम्मद यूसुफ़ अज़हर उर्फ़ उस्ताद जी मौलाना मसूद अज़हर का साला था। यूसुफ़ अज़हर जैश-ए-मोहम्मद के लिए हथियारों की ट्रेनिंग कराता था। वह जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा। इंडियन एयरलाइंस के IC-814 विमान के हाईजैक मामले में भी वांटेड था। 

2- मुदस्सर खादियां खास उर्फ ​​मुदस्सर उर्फ ​​अबू जुंदाल (लश्कर-ए-तैयबा)- मुदस्सर खादियां मुरीदके स्थित मरकज तैयबा का इंचार्ज था । उनके अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पाक सेना प्रमुख और पंजाब की मुख्यमंत्री (मरियम नवाज) ने भी श्रद्धांजलि दी थी। नमाज में पाक सेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी भी शामिल हुए थे।

3- हाफ़िज़ मुहम्मद जमील (जैश-ए-मोहम्मद)- मौलाना मसूद अज़हर का सबसे बड़ा साला। बहावलपुर में मरकज़ सुभान अल्लाह का प्रभारी। युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और जैश-ए-मोहम्मद के लिए धन जुटाने में सक्रिय रूप से शामिल।

4- खालिद उर्फ़ अबू अक्सा (लश्कर-ए-तैयबा)- जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल। अफ़गानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल। फ़ैसलाबाद में दफ़न, वरिष्ठ पाकिस्तानी सेना अधिकारियों और फ़ैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर की मौजूदगी में।

5- मोहम्मद हसन खान जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी है। हसन खान मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा है। असगर खान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में जैश का ऑपरेशनल कमांडर था। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों में इसकी अहम भूमिका थी।

अन्य प्रमुख खबरें