Operation Mahadev: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन महादेव' के तहत सोमवार को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली। भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने इस ऑपरेशन के तहत तीन आतंकियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ लिडवास में हुई, जहां सेना ने आतंकियों को घेरकर उन्हें ढेर कर दिया। मारे गए तीनों आतंकवादी पहलगाम आतंकी हमले में शामिल थे।
सेना अधिकारियों के बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद श्रीनगर के लिडवास इलाके में 'ऑपरेशन महादेव' (Operation Mahadev) के तहत तलाशी अभियान शुरू की गई। इस दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कई घंटों तक मुठभेड़ चली। इस मुठभेड़ में सेना ने TRF (The Resistance Front) के तीन आतंकवादियों को मार गिराने में सफल रहे। फिलहाल इलाके में अभी तलाशी अभियान जारी है।
बता दें कि श्रीनगर का लिडवास इलाका एक बाहरी और घना जंगल से घिरा हुआ है। जो एक पहाड़ी रास्ते से त्राल से जुड़ता है। इस इलाके में पहले भी TRF की आतंकी गतिविधियों की खबरें आती रही हैं। 'ऑपरेशन महादेव' का नेतृत्व सेना की चिनार कोर कर रही है, जिसने तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। इस बीच, दाचीगाम जंगल के ऊपरी हिस्सों में सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक संयुक्त अभियान अभी भी जारी है। यह वही इलाका है जहां जनवरी में भी टीआरएफ का एक ठिकाना ध्वस्त किया गया था। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले संदिग्ध गतिविधियों का पता चला था।
दरअसल 'ऑपरेशन महादेव' (Operation Mahadev) को हाल के दिनों में घाटी में आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी रणनीतिक सफलता माना जा रहा है। यह अभियान इस बात का संकेत है कि सेना और अन्य सुरक्षा बल आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए पूरी सतर्कता और सटीक रणनीति के साथ जुटे हुए हैं।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम (Pahalgam Terrorist Attack) के बैसरन मैदान में पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा किए गए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। जिसके बाद से आतंकवाद-रोधी अभियान आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और मानवीय खुफिया जानकारियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित था और पीएम मोदी ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए सशस्त्र बलों को खुली छूट दे दी। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ढांचे पर सर्जिकल स्ट्राइक की और 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था।
अन्य प्रमुख खबरें
पीएम मोदी ने कहा- भारत विरोधी सोच को हमेशा आर्य समाज से मिली टक्कर
पटेल की जयंती पर जिले को मिला तोहफा, गोमती नदी पर बनेगा दो लेन पुल
Dularchand Yadav Murder Case: अनंत सिंह समेत 5 पर एफआईआर दर्ज, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ
आरटीओ चालान के नाम पर साइबर ठगों ने हैक किए ढाई सौ से अधिक मोबाइल, मचा हड़कंप
Cyclone Montha: बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, सरकार से मदद की आस
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जारी किए आंकड़े, दिल्ली नहीं इस शहर की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित
देश में 76 रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाने को रेल मंत्रालय की मंजूरी
जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए कई निर्देश