नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने गुरु नानक देव जी के गुरुपर्व के पावन अवसर पर सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब जाने की अनुमति देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले का स्वागत किया है।
शनिवार को जारी एक बयान में, चुघ ने कहा कि यह फैसला मोदी सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है, क्योंकि सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होने के बावजूद, श्रद्धालुओं की आस्था को कभी ठेस नहीं पहुँचाई गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की विशेषता यह है कि उन्होंने सुरक्षा और श्रद्धा के बीच हमेशा संतुलन बनाए रखा है।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद, गृह मंत्रालय ने परिस्थितियों को देखते हुए जत्थों को भेजने पर रोक लगा दी थी, लेकिन गुरु नानक देव जी से जुड़ी आस्था की पुकार को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता था। चुघ ने कहा कि ननकाना साहिब सिर्फ़ एक धर्मस्थल नहीं, बल्कि गुरु नानक देव जी की जीवंत स्मृति है और मोदी सरकार ने इस भावनात्मक जुड़ाव का सम्मान किया है।
यह फैसला कोई अकेली घटना नहीं है, बल्कि सिख-पंजाबी समुदाय को सर्वोच्च सम्मान देने की मोदी सरकार की परंपरा का हिस्सा है। चाहे करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलना हो, दरबार साहिब को एफसीआरए पंजीकरण देना हो, लंगर पर जीएसटी हटाना हो या गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती को विश्व स्तर पर मनाना हो - हर कदम ने साबित कर दिया है कि सिखों का गौरव और विरासत प्रधानमंत्री मोदी के लिए सर्वोपरि है।
उन्होंने कहा कि 1984 के दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने से लेकर विदेशी सिखों पर लगे प्रतिबंध को हटाने और अफ़ग़ान सिखों को सुरक्षित भारत लाने तक, मोदी सरकार हमेशा सिख समुदाय के साथ खड़ी रही है और उनका दर्द साझा किया है।
चुग ने कहा कि पंजाब का विकास हमेशा से मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है। चाहे बठिंडा में एम्स की स्थापना हो, शाहपुर कंडी बांध परियोजना के माध्यम से सिंचाई को बढ़ावा देना हो, या अमृतसर को दुनिया से जोड़ना हो, मोदी सरकार ने पंजाब को सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि भारत की धड़कन माना है। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाकर सिखों को समान अधिकार प्रदान करना और गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को बढ़ावा देने के लिए संस्थानों की स्थापना करना इस बात का प्रमाण है कि मोदी सरकार ने सिख समुदाय के सम्मान और भविष्य, दोनों को सुरक्षित किया है।
चुघ ने कहा कि आज, जब संगत ननकाना साहिब के दर्शन के लिए तैयार हो रही है, तो वे ऐसा एक ऐसी सरकार के आशीर्वाद से कर रहे हैं जो वास्तव में उनकी विरासत का सम्मान करती है। प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा स्पष्ट किया है कि उनके लिए सिख समुदाय कोई वोट बैंक नहीं, बल्कि भारत की आत्मा का जीवंत स्तंभ है। मोदी सरकार हर परिस्थिति में समुदाय के साथ खड़ी रहेगी, उनके अधिकारों की रक्षा करेगी, उनकी विरासत को संरक्षित करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि गुरुओं का सेवा, करुणा और समानता का संदेश इस राष्ट्र के पथ को आलोकित करता रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
तमिलनाडु में कफ सिरप में मिले हानिकारक तत्व, स्वास्थ्य मंत्रालय ने छह राज्यों को लिया निशाने पर
बरेली घटना पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग, ऐदारा-ए-शरिया ने सौंपा ज्ञापन
Zubeen Garg death case: पत्नी गरिमा को सौंपी गई दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
Coldrif Syrup Ban MP: 9 बच्चों की मौत के बाद मध्य प्रदेश में 'कोल्ड्रिफ सिरप' पर लगा प्रतिबंध
कश्मीर घाटी पहुंचा पहला ऑटोमोबाइल रेक, मारुति बनी देश की पहली ऐसी कंपनी
Cough Syrup Deaths: राजस्थान और मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने 11 बच्चों की मौत, जांच शुरू
आधार कार्ड में संशोधन एवं अपडेट करने के लिए देना होगा ज्यादा शुल्क, देख लीजिए नई लिस्ट
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की शरण में पत्नी, कहा- बिना शर्त रिहा करें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला