नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दिल्ली के दो पर्यटकों की मौत हो गई। हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। ज़िला पुलिस अधीक्षक घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुँचे।
पुलिस के अनुसार, दिल्ली के बदरपुर इलाके से पर्यटकों का एक समूह बाबा नीब करौली के दर्शन करने कैंची धाम आया था। वे शनिवार रात करीब 10 बजे एक टेंपो ट्रैवलर से दिल्ली लौट रहे थे, तभी दोगांव इलाके में मटियाल बैंड के पास एक तीखे मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रात करीब 10:47 बजे सूचना मिलने पर ज्योलिकोट चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा पुलिस और एसडीआरएफ टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। अंधेरे और दुर्गम इलाके के बावजूद, दो घंटे तक चला खोज और बचाव अभियान चलाया गया और सभी घायलों को खाई से सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके बाद घायलों को 108 सेवा और अन्य एम्बुलेंसों से डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हल्द्वानी, चंदन अस्पताल और केंद्रीय चिकित्सालय, हल्द्वानी पहुँचाया गया।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान चालक सोनू कुमार (32), निवासी रोहतक, हरियाणा और गौरव बंसल, निवासी बदरपुर, दिल्ली के रूप में हुई है। इसके अलावा, वाहन में सवार 15 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान अंशिका (21), पुत्री अनिल अग्रवाल; सोनिया (32), पत्नी अजय अग्रवाल; सुशांत (8), दिशा (5), निकिता (20), पुत्री सुदेश अग्रवाल; श्वेता (25), पत्नी विजय अग्रवाल; पूर्वा (8 माह), यशी (2), पुत्री अनु अग्रवाल; अजय अग्रवाल (34), पुत्र रमेश अग्रवाल; अनु अग्रवाल, पुत्री सुदेश अग्रवाल; शिल्पी अग्रवाल (28), पत्नी अनु अग्रवाल; हेमंत अग्रवाल, पुत्र सुदेश अग्रवाल; श्रुति अग्रवाल (28), पत्नी हेमंत अग्रवाल; वंश अग्रवाल, पुत्र अनिल अग्रवाल; और विजय अग्रवाल, 30, पुत्र रमेश अग्रवाल। सभी बदरपुर थाना, नई दिल्ली के निवासी हैं।
घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी अस्पताल पहुँचे और घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि दुर्घटना रात 10:47 बजे की बताई गई। सभी घायलों का इलाज डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय और निजी अस्पतालों में चल रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
मदरसे में मिली भारी मात्रा में नकली नोट, मस्जिद का इमाम गिरफ्तार
नगर निगम ने लगाया भगवान राम का ऐसा पोस्टर, भड़का हिंदू समाज, एफआईआर दर्ज
GSAT-7R : आत्मनिर्भरता: नौसेना के लिए स्वदेशी उपग्रह, अंतरिक्ष आधारित संचार क्षमता में इजाफा
पीएम मोदी ने कहा- भारत विरोधी सोच को हमेशा आर्य समाज से मिली टक्कर
पटेल की जयंती पर जिले को मिला तोहफा, गोमती नदी पर बनेगा दो लेन पुल
Dularchand Yadav Murder Case: अनंत सिंह समेत 5 पर एफआईआर दर्ज, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ
आरटीओ चालान के नाम पर साइबर ठगों ने हैक किए ढाई सौ से अधिक मोबाइल, मचा हड़कंप
Cyclone Montha: बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, सरकार से मदद की आस
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जारी किए आंकड़े, दिल्ली नहीं इस शहर की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित