कैंची धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन खाई में गिरा, दो की मौत 15 गंभीर

खबर सार :-
बाबा नीब करौरी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का वाहन  अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 15 घायल हो गए।  दुर्घटना के कारणों की जाँच की जा रही है। प्रारंभिक पुलिस जाँच के अनुसार, एक तीखे मोड़ पर तेज़ गति से गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना की विस्तृत जाँच जारी है।

कैंची धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन खाई में गिरा, दो की मौत 15 गंभीर
खबर विस्तार : -

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दिल्ली के दो पर्यटकों की मौत हो गई। हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। ज़िला पुलिस अधीक्षक घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुँचे।

देर रात तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

पुलिस के अनुसार, दिल्ली के बदरपुर इलाके से पर्यटकों का एक समूह बाबा नीब करौली के दर्शन करने कैंची धाम आया था। वे शनिवार रात करीब 10 बजे एक टेंपो ट्रैवलर से दिल्ली लौट रहे थे, तभी दोगांव इलाके में मटियाल बैंड के पास एक तीखे मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रात करीब 10:47 बजे सूचना मिलने पर ज्योलिकोट चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा पुलिस और एसडीआरएफ टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। अंधेरे और दुर्गम इलाके के बावजूद, दो घंटे तक चला खोज और बचाव अभियान चलाया गया और सभी घायलों को खाई से सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके बाद घायलों को 108 सेवा और अन्य एम्बुलेंसों से डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हल्द्वानी, चंदन अस्पताल और केंद्रीय चिकित्सालय, हल्द्वानी पहुँचाया गया।

सभी की हुई पहचान 

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान चालक सोनू कुमार (32), निवासी रोहतक, हरियाणा और गौरव बंसल, निवासी बदरपुर, दिल्ली के रूप में हुई है। इसके अलावा, वाहन में सवार 15 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान अंशिका (21), पुत्री अनिल अग्रवाल; सोनिया (32), पत्नी अजय अग्रवाल; सुशांत (8), दिशा (5), निकिता (20), पुत्री सुदेश अग्रवाल; श्वेता (25), पत्नी विजय अग्रवाल; पूर्वा (8 माह), यशी (2), पुत्री अनु अग्रवाल; अजय अग्रवाल (34), पुत्र रमेश अग्रवाल; अनु अग्रवाल, पुत्री सुदेश अग्रवाल; शिल्पी अग्रवाल (28), पत्नी अनु अग्रवाल; हेमंत अग्रवाल, पुत्र सुदेश अग्रवाल; श्रुति अग्रवाल (28), पत्नी हेमंत अग्रवाल; वंश अग्रवाल, पुत्र अनिल अग्रवाल; और विजय अग्रवाल, 30, पुत्र रमेश अग्रवाल। सभी बदरपुर थाना, नई दिल्ली के निवासी हैं।

एसएसपी ने अस्पताल में घायलों का हालचाल पूछा

घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी अस्पताल पहुँचे और घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि दुर्घटना रात 10:47 बजे की बताई गई। सभी घायलों का इलाज डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय और निजी अस्पतालों में चल रहा है।

अन्य प्रमुख खबरें