Murshidabad Violence: वक्फ (संशोधन) अधिनियम (Waqf Act) को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा पर राजनीति शुरू हो गई है। एक तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( CM Mamata) ने राज्यपाल और सभी दलों के नेताओं से अपील की है कि वे अभी मुर्शिदाबाद का दौरा न करें। दूसरो ओर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील को दरकिनार करते हुए राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस (Governor C.V. Anand Bose) मुर्शिदाबाद और मालदा के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे। उनका मकसद राहत शिविरों में पीड़ित परिवारों से मिलना और जमीनी हकीकत को समझना है।
राज्यपाल बोस ने शुक्रवार को मालदा में राहत शिविरों में पीड़ितों से मुलाकात की और हिंसा प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से दंगा नियंत्रण उपायों पर भी चर्चा की। साथ ही राज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बंगाल का दौरा करने और ममता बनर्जी के उन आरोपों का जवाब देने की मांग की है, जिसमें उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया था।
बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल और सभी दलों के नेताओं से हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद का दौरा अभी न करने की अपील की है।
सीएम ने कहा कि जब हालात सामान्य हो रहे हैं, तो मुसीबत मोल लेने जैसा काम न करें। वह इस बात की ओर इशारा कर रही थीं कि हिंसा प्रभावित इलाकों में जाकर माहौल खराब करने की कोशिश न करें।
ममता बनर्जी ने राज्यपाल से खास तौर पर दौरा टालने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा, "शांति बहाल हो गई है, लेकिन प्रशासन अभी भी जनता का विश्वास जीतने में लगा हुआ है। मैं चाहती तो जा सकती थी, लेकिन सही समय पर जाऊंगी। मैं राज्यपाल और अन्य लोगों से कुछ दिन इंतजार करने का अनुरोध करती हूं।" बावजूद इसके बोस ने दौरा करने का फैसला किया।
इससे पहले राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा था कि वह खुद जाकर हालात का जायजा लेंगे। इसके बाद वह केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजेंगे। उन्होंने कहा कि अगर शांति बहाल होती है, तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी। मैं उसी के अनुसार अपनी रिपोर्ट सौंपूंगी।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Blast: 10 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजा गया आरोपी जासिर बिलाल
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल