मुंबई : बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2006 के मुंबई लोकल ट्रेन सीरियल बम विस्फोट मामले में अपना फैसला सुनाते हुए सबूतों के अभाव में 12 आरोपियों को बरी कर दिया। करीब 19 साल बाद मिले इस फैसले से जहां इन निर्दोष लोगों के परिवारों को राहत मिली है, वहीं इस फैसले ने देश की जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक अबू आज़मी ने इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले की दोबारा जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन करना चाहिए और असली दोषियों को सामने लाना चाहिए।
अबू आज़मी ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि 2006 के मुंबई लोकल ट्रेन सीरियल बम विस्फोटों में निर्दाेष लोगों को गिरफ्तार किया गया था। आज जब अदालत ने 19 साल बाद उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया है, तो यह न्याय ज़रूर है, लेकिन यह न्याय बहुत देर से मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में धर्म के नाम पर मुसलमानों को निशाना बनाया गया और घटना के असली दोषियों को पकड़ने की जगह, निर्दाेष लोगों को आतंकवाद के झूठे आरोपों में फंसाया गया। न्यायालय के फैसले से स्पष्ट दिख रहा है कि पुलिस और जांच एजेंसियों का रवैया मुसलमानों के प्रति किस हद तक पक्षपातपूर्ण रहा है।
अबू आज़मी ने कहा कि शुरुआती जांच के दौरान पुलिस ने टेलीफोन रिकॉर्ड लाने से भी यह कहकर इनकार कर दिया था कि इसमें बहुत खर्च आएगा। इसके बाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा, तब जाकर आदेश मिला और रिकॉर्ड सामने आए। उसमें स्पष्ट था कि जिन लोगों को शक के आधार पर पकड़ा गया था, वे घटनास्थल के आसपास भी नहीं थे। उन्होंने मांग की कि सरकार इन निर्दाेष लोगों को घर, नौकरी और आर्थिक मुआवज़ा दे। साथ ही, जिन जांच एजेंसियों ने उन्हें झूठे मामलों में फंसाया, उन्हें सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की लापरवाही या पक्षपात के कारण यह अन्याय हुआ, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर वे सेवानिवृत्त हो चुके हैं, तो उनकी पेंशन रोक दी जानी चाहिए और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए। आज़मी ने सरकार से तुरंत नई एसआईटी के गठन की मांग की और कहा कि जब ये 12 लोग निर्दाेष साबित हो गए हैं, तो सवाल उठता है कि विस्फोट किसने किया? क्या इन निर्दाेष लोगों को जेल में डालकर असली दोषियों को बचा लिया गया?
आज़मी ने कुछ नेताओं के बयानों पर भी नाराज़गी जताई, जो उनकी रिहाई को दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्हें मौत की सज़ा सुनाई गई थी, तब आप खुश थे। अब जब सच्चाई सामने आ गई है, तो क्या आप इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं? यह रवैया देश को तोड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि यह मामला देश में बढ़ती नफ़रत और विभाजनकारी राजनीति की ओर इशारा करता है। अगर भारत का संविधान सही मायनों में लागू होता, तो यह अन्याय कभी नहीं होता। जिस कौम ने देश की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी, उसी के बच्चों को आतंकवादी बना दिया गया।
अन्य प्रमुख खबरें
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर