मुंबई में ईडी का बड़ा एक्शनः दाऊद इब्राहिम के करीबी सलीम डोला के ड्रग नेटवर्क पर छापेमारी, 8 ठिकानों पर कार्रवाई

खबर सार :-
मुंबई में ईडी ने दाऊद इब्राहिम के करीबी सलीम डोला के ड्रग नेटवर्क पर बड़ा एक्शन लेते हुए आठ ठिकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई फैसल शेख और उसकी पत्नी द्वारा संचालित ड्रग सिंडिकेट की मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है। मामले में डोला का बेटा और भांजा पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

मुंबई में ईडी का बड़ा एक्शनः दाऊद इब्राहिम के करीबी सलीम डोला के ड्रग नेटवर्क पर छापेमारी, 8 ठिकानों पर कार्रवाई
खबर विस्तार : -

मुंबईः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अंडरवर्ल्ड की जड़ें हिलाने वाली एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देना शूरू कर दिया है। बुधवार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत मुंबई में कुल आठ स्थानों पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई कुख्यात ड्रग तस्कर सलीम डोला के नेटवर्क के खिलाफ की गई, जो अंतरराष्ट्रीय अपराधी दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता है।

एमडी जैसे खतरनाक मादक पदार्थों की खरीद और बिक्री का मामला

ईडी ने यह छापेमारी फैसल जावेद शेख और उसकी पत्नी अल्फिया फैसल शेख द्वारा संचालित एक ड्रग सिंडिकेट की अवैध कमाई से जुड़ी जांच के तहत की गई है। जांच में यह सामने आया है कि फैसल, सलीम डोला के माध्यम से एमडी जैसे खतरनाक मादक पदार्थों की खरीद और बिक्री करता था। यह नेटवर्क मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में फैला हुआ था।

डोला पर बहुत समय से जांच एजेंसियों की नजरें

सलीम डोला पर बहुत समय से जांच एजेंसियों ने अपनी नजरें लगा रखी है। उस पर न केवल ड्रग्स तस्करी, बल्कि अवैध फंडिंग और आपराधिक नेटवर्क को मदद देने और चलाने के भी आरोप हैं। मुंबई की माने तो डोला, दाऊद इब्राहिम के उस ग्रुप का हिस्सा है, जो भारत में ड्रग्स का नेटवर्क संचालित करता है। इस मामले में डोला के बेटे ताहिर और भांजे मुस्तफा की भूमिका भी सामने आई थी। जुलाई 2025 में दोनों को गिरफ्तारी की गई थी। पुलिस ने पहले भी डोला के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया था, जब 100 किलो फेंटानिल जैसे खतरनाक ड्रग्स जब्त किए गए थे।

ताहिर को अबू धाबी से भारत लाया गया था

गौरतलब है कि जून 2025 में ताहिर को अबू धाबी से भारत लाया गया था। जांच से यह स्पष्ट हुआ कि वह विदेश से ड्रग्स नेटवर्क का संचालन कर रहा था। इसी के बाद सीबीआई ने इंटरपोल के सहयोग से 25 नवंबर 2024 को रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया। परिणामस्वरूप, 27 जनवरी 2025 को यूएई में ताहिर की गिरफ्तारी हुई और प्रत्यर्पण संधि की शर्तों के अनुसार भारत लाया गया। इस ताजा कार्रवाई से ईडी ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि देश में मादक पदार्थों के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे उसके तार किसी भी अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े हों।
 

अन्य प्रमुख खबरें