Mukul Dev Passed Away : आर... राजकुमार और जय हो जैसी हिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों की प्रशंसा बटोरने वाले और उनके दिलों में जगह बनाने वाले अभिनेता मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे। 54 वर्षीय अभिनेता ने शुक्रवार रात अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री स्तब्ध है। पूरी इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। उनके निधन की पुष्टि एक्ट्रेस और उनकी करीबी मित्र दीपशिखा नागपाल ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के माध्यम से की।
फिलहाल अभी उनके निधन का कारण सामने नहीं आया है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान को लेकर सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने वालों की बाढ़ सी आ गई है। मुकुल देव आखिरी बार हिंदी फिल्म अंत द एंड में नजर आए थे। वह लोकप्रिय अभिनेता राहुल देव के बड़े भाई थे।
मुकुल देव ने 1996 में पहली बार कैमरे का सामना टीवी सीरीज़ मुमकिन से किया । अपने करियर की शुरुआत में ही उन्हें तनुजा चंद्रा के निर्देशन में काम करने का मौका मिला। इस शो में अपने दमदार अभिनय से उन्होंने निर्माता निर्देशक महेश भट्ट का ध्यान अपनी ओर खींचा। मुकुल देव के अभिनय से प्रभावित महेश भट्ट ने उन्हें अपनी फिल्म दस्तक में कास्ट किया, जिसमें वे सुष्मिता सेन और शरद कपूर के साथ नज़र आए। इसके बाद मुकुल र्ने वजूद, कोहराम, इत्तेफाक, मुझे मेरी बीवी से बचाओ, सन ऑफ सरदार, यमला पगला दीवाना, आर... राजकुमार और जय हो जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं।
टीवी इंडस्ट्री में भी उनका योगदान कम नहीं रहा। घरवाली ऊपरवाली, कुटुंब, कशिश, कुमकुम, श... फिर कोई है जैसे सीरियल्स में वे एक परिचित चेहरा बन चुके थे। वह फियर फैक्टर इंडिया के पहले सीजन कोे होस्ट भी कर चुके थे।
2003 में उन्होंने पंजाबी फिल्म हवाएं से क्षेत्रीय सिनेमा में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने बुर्राह, बाज, जोरा 10 नंबरिया, डाका, सराभारू क्राई फॉर फ्रीडम जैसी कई पंजाबी फिल्मों में काम किया। मुकुल देव ने हिंदी के अलावा बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु भाषाओं की फिल्मों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर कई कलाकारों और प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। दीपशिखा नागपाल ने इंस्टाग्राम पर उनकी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, “त्प्च्”। लोगों ने उन्हें एक विनम्र, मेहनती और बहुमुखी अभिनेता के रूप में याद किया। मुकुल देव का जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है।
अन्य प्रमुख खबरें
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर