PM Modi Mizoram Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय पांच राज्यों (मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार) के दौरे पर है। इसी के तहत शनिवार को पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम पहुंचे पीएम मोदी ने पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया। साथ ही इस अवसर पर पीएम मोदी ने तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मिजोरम के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि इसे भारत के रेल मानचित्र में शामिल किया गया है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए। क्योंकि दुर्भाग्य से खराब मौसम के कारण वे मिजोरम की राजधानी आइजोल नहीं पहुंच सके। इसके बाद, उन्होंने मिजोरम हवाई अड्डे पर ही वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने बइरबी-सैरांग ब्रॉड गेज रेलवे लाइन को हरी झंडी दिखाई।
बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन 8,070 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुई है। यह विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह रेल लाइन एक चुनौतीपूर्ण पहाड़ी क्षेत्र में बनाई गई है। इसके लिए जटिल भौगोलिक परिस्थितियों में 45 सुरंगें बनाई गई हैं। इसमें 55 बड़े पुल और 88 छोटे पुल भी शामिल हैं। इनमें से एक पुल दिल्ली के कुतुब मीनार से भी ऊंचा है। यह लाइन आइज़ोल को असम के सिलचर शहर और फिर पूरे देश से जोड़ेगी और सबसे खास कि यह पहली बार मिज़ोरम को भारत के रेलवे नेटवर्क से जोड़ देगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मिजोरम भारत की विकास यात्रा में अहम भूमिका निभा रहा है। यह देश के लिए, खासकर मिज़ोरम के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। अब आइजोल भारत के रेलवे मानचित्र पर होगा। पीएम मोदी ने कहा, "कुछ साल पहले मुझे आइजोल रेलवे लाइन की आधारशिला रखने का अवसर मिला था और आज हमें इसे देशवासियों को समर्पित करते हुए गर्व हो रहा है। बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन दुर्गम इलाकों सहित कई चुनौतियों को पार करते हुए एक वास्तविकता बन गई है। हमारे इंजीनियरों के कौशल और हमारे कार्यकर्ताओं के उत्साह ने इसे संभव बनाया है।"
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पहली बार मिजोरम का सैरांग राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सीधा जुड़ेगा। यह सिर्फ रेलवे नहीं, बल्कि बदलाव की जीवनरेखा है। यह मिज़ोरम के लोगों के जीवन और आजीविका में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। मिजोरम के किसानों और व्यवसायों को देश भर के अधिक बाजारों तक पहुंच प्राप्त होगी। लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के बेहतर अवसर भी मिलेंगे। इस विकास से कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
'वोट चोरी' के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल ! रामलीला मैदान में बड़ी रैली, राहुल-खरगे भी होंगे शामिल
Kolkata Messi Event: डीजीपी ने मानी पुलिस की गलती, मुख्य आयोजक गिरफ्तार
रविवार को आसमान में होगी उल्कापिंडों की बारिश, टूट-टूटकर गिरेंगे सितारे, दिखेगा अद्भुत नजारा
Kerala Local Body elections Results: NDA की ऐतिहासिक जीत, LDF का शासन खत्म!
किर्गिस्तान में फंसे युवाओं की वतन वापसी की उम्मीद, केंद्रीय मंत्री ने दूतावास से की बात
Kerala Local Body Election : रुझानों में लेफ्ट को तगड़ा झटका... NDA ने चौंकाया, कांग्रेस सबसे आगे
UP Defence Industrial Corridor : सीएम योगी का विजन हो रहा साकार, 52 हजार नौकरियों का रास्ता साफ
आप बस काम करें, ये मजदूर पीछे खड़ा है...NDA की बैठक में PM मोदी ने सांसदों में भरा जोश
झांसी में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूरा, सभी गणना प्रपत्र 100 प्रतिशत डिजिटलाइज
मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के बाद राम मंदिर बनाने का ऐलान, बीजेपी नेता ने मांगा चंदा, गरमाया माहौल
आंध्र प्रदेश में बस खाई में गिरने से नौ तीर्थयात्रियों की मौत, चालक समेत 37 लोग थे सवार