भोपाल: सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने तीसरी बार माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि 'यह मेरी भाषाई भूल थी। इसके लिए मैं बहन सोफिया कुरैशी और देशवासियों से माफी मांगता हूं।' मंत्री विजय शाह ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। गलती से कहे गए शब्दों के लिए मैं हाथ जोड़कर पुनः माफी मांगता हूं।
दरअसल, मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक मंच को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बोल दिया। इस टिप्पणी के बाद उनकी जमकर आलोजना हुई और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर उनके मंत्री शाह के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई। मंत्री शाह ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, लेकिन वहां भी उन्हें राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी माफी को खारिज कर दिया और उनके बयान को लेकर SIT बनाकर जांच के आदेश दिए। जिसके बाद तीन सदस्यीय SIT मामले की जांच कर रही है। SIT को 28 मई तक सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपनी है।
कोर्ट के आदेश के मुताबिक SIT इस मामले की जांच कर रही है। इसी बीच विजय शाह ने पत्र, वीडियो और ऑडियो संदेश जारी किया है। जिसमें वे माफी मांगते दिख रहे हैं। जय हिंद से शुरुआत करते हुए अपने लेटरहेड पर जारी पत्र में उन्होंने लिखा कि पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं बेहद व्यथित और दुखी हूं। मेरे मन में हमेशा से देश के प्रति अगाध प्रेम और भारतीय सेना के प्रति सम्मान रहा है। मेरे द्वारा कहे गए शब्दों से समुदाय, धर्म और देशवासियों को ठेस पहुंची है, यह मेरी भाषाई भूल थी। विजय शाह ने आगे लिखा कि मेरा किसी धर्म, जाति और समुदाय को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। मेरे द्वारा गलती से कहे गए शब्दों के लिए मैं भारतीय सेना, बहन सोफिया और सभी देशवासियों से पूरी तरह से खेद व्यक्त करता हूं और हाथ जोड़कर पुनः क्षमा मांगता हूं।
इससे पहले टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद विजय शाह ने 13 मई को मीडिया से बातचीत में और अगले दिन 14 मई को एक वीडियो जारी कर माफी मांगी थी। विजय शाह ने 11 मई को इंदौर जिले के मानपुर इलाके में विवादित बयान दिया था। एक सभा में उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानी आतंकियों की बहन कहा था। विजय शाह के बयान से पार्टी का केंद्रीय और राज्य नेतृत्व खासा नाराज है। कांग्रेस भी इसे बड़ा मुद्दा बनाकर विजय शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है। विजय शाह के मंत्री पद से हाथ धोने और गिरफ्तारी तक की आशंका है। ऐसे में डैमेज कंट्रोल के लिए उन्होंने फिर माफी मांगी है।
अन्य प्रमुख खबरें
रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर कार्यशाला का किया आयोजन
INDIA Fourth Economy : चौथी अर्थव्यवस्था-तरक्की के नये सफर पर भारत
Jyoti Malhotra: 'जासूस' ज्योति को नहीं मिली राहत, 14 दिन की न्याययिक हिरासत में भेजा गया जेल
Covid-19 Cases: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, दिल्ली में मिले 99 नए केस, भारत में एक्टिव केस 1000 के पार
PM Modi ने वलसाड-दाहोद ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का किया शुभारंभ
Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश से मचा हाहाकार, सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात
PM Modi Gujarat Visit: वडोदरा में पीएम मोदी का भव्य रोड शो, गुजरात को देंगे 82,000 करोड़ की सौगात
NDA Cm Meeting : चुनावों से पहले गठबंधन की एकजुटता और सुशासन पर फोकस
रामनगरी में हनुमान कथा मंडपम का भव्य उद्घाटन, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह हुए शामिल
Maharashtra Corona First Death : 21 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम, प्रशासन ने की सतर्कता की अपील
शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को उनके अदम्य साहस और बहादुरी के लिए हमेशा याद किया जाएगा: पवन पांडे