भोपाल: सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने तीसरी बार माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि 'यह मेरी भाषाई भूल थी। इसके लिए मैं बहन सोफिया कुरैशी और देशवासियों से माफी मांगता हूं।' मंत्री विजय शाह ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। गलती से कहे गए शब्दों के लिए मैं हाथ जोड़कर पुनः माफी मांगता हूं।
दरअसल, मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक मंच को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बोल दिया। इस टिप्पणी के बाद उनकी जमकर आलोजना हुई और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर उनके मंत्री शाह के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई। मंत्री शाह ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, लेकिन वहां भी उन्हें राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी माफी को खारिज कर दिया और उनके बयान को लेकर SIT बनाकर जांच के आदेश दिए। जिसके बाद तीन सदस्यीय SIT मामले की जांच कर रही है। SIT को 28 मई तक सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपनी है।
कोर्ट के आदेश के मुताबिक SIT इस मामले की जांच कर रही है। इसी बीच विजय शाह ने पत्र, वीडियो और ऑडियो संदेश जारी किया है। जिसमें वे माफी मांगते दिख रहे हैं। जय हिंद से शुरुआत करते हुए अपने लेटरहेड पर जारी पत्र में उन्होंने लिखा कि पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं बेहद व्यथित और दुखी हूं। मेरे मन में हमेशा से देश के प्रति अगाध प्रेम और भारतीय सेना के प्रति सम्मान रहा है। मेरे द्वारा कहे गए शब्दों से समुदाय, धर्म और देशवासियों को ठेस पहुंची है, यह मेरी भाषाई भूल थी। विजय शाह ने आगे लिखा कि मेरा किसी धर्म, जाति और समुदाय को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। मेरे द्वारा गलती से कहे गए शब्दों के लिए मैं भारतीय सेना, बहन सोफिया और सभी देशवासियों से पूरी तरह से खेद व्यक्त करता हूं और हाथ जोड़कर पुनः क्षमा मांगता हूं।
इससे पहले टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद विजय शाह ने 13 मई को मीडिया से बातचीत में और अगले दिन 14 मई को एक वीडियो जारी कर माफी मांगी थी। विजय शाह ने 11 मई को इंदौर जिले के मानपुर इलाके में विवादित बयान दिया था। एक सभा में उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानी आतंकियों की बहन कहा था। विजय शाह के बयान से पार्टी का केंद्रीय और राज्य नेतृत्व खासा नाराज है। कांग्रेस भी इसे बड़ा मुद्दा बनाकर विजय शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है। विजय शाह के मंत्री पद से हाथ धोने और गिरफ्तारी तक की आशंका है। ऐसे में डैमेज कंट्रोल के लिए उन्होंने फिर माफी मांगी है।
अन्य प्रमुख खबरें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश
अक्टूबर 2025 में व्रत और त्योहारों की बहार, नवरात्रि से लेकर छठ तक रहेगी भक्ति की धूम
शेयर बाजार में मिलाजुला रुखः बैंकिंग शेयरों की बदौलत हल्की बढ़त, एफआईआई की बिकवाली जारी