Meeting: रज़ा लाइब्रेरी में टैगोर नेशनल फेलोशिप समिति की बैठक संपन्न

खबर सार : -
रामपुर रज़ा पुस्तकालय एवं संग्रहालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया गया।

खबर विस्तार : -

रामपुर: स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत “स्वच्छता पखवाड़ा” के अवसर पर रामपुर रज़ा पुस्तकालय एवं संग्रहालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के संदेश के साथ-साथ टैगोर नेशनल फेलोशिप एवं स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए गठित समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक भी संपन्न हुई, जिसमें सभी उपस्थित विद्वत्जनों ने पौधरोपण कर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का प्रेरणादायी संदेश दिया। 

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पुस्तकालय के निदेशक डॉ. पुष्कर मिश्र ने की। इस अवसर पर साहित्य, कला और शिक्षा जगत से जुड़े देशभर के प्रतिष्ठित विद्वान उपस्थित रहे। इनमें डॉ. ज्योतिष जोशी (साहित्यकार एवं कला समीक्षक), प्रो. मनीष (केंद्रीय विश्वविद्यालय, गुजरात) तथा प्रो. रजनीश कुमार मिश्र (जेएनयू, नई दिल्ली) विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसप पर उपस्थित सभी विद्वानों ने पौधारोपण कर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का प्रेरणादायक संदेश दिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत आयोजित बैठक में टैगोर नेशनल फेलोशिप एवं स्कॉलरशिप चयन समिति के सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर बैठक में प्राप्त शोध प्रस्तावों की समीक्षा, आवेदन प्रक्रिया तथा योग्य उम्मीदवारों के चयन पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही पुस्तकालय के संग्रह को समृद्ध करने के लिए ज्ञानवर्धक पुस्तकों की खरीद पर भी विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर डॉ. पुष्कर मिश्र ने कहा कि टैगोर फेलोशिप केवल शोध को प्रोत्साहित करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित एवं पुनर्जीवित करने की दिशा में एक सशक्त प्रयास भी है। वृक्षारोपण और विद्वत बैठक जैसी इस दोहरी पहल ने रामपुर रज़ा पुस्तकालय एवं संग्रहालय को न केवल पर्यावरणीय दृष्टिकोण से, बल्कि बौद्धिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी अत्यंत समृद्ध एवं प्रभावशाली बनाया है।

अन्य प्रमुख खबरें