Meerut Saurabh Murder Case : आठ महीने पहले हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड की गूंज अब भी मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में सुनाई दे रही है। इस मामले की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी के परिवार ने अब मेरठ छोड़ने का फैसला कर लिया है। बुधवार सुबह उनके इंदिरा नगर स्थित घर के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर लगा देखा गया, जिससे इलाके में फिर चर्चा का माहौल बन गया। घर के एक सदस्य की करतूत की कीमत पूरे घर को चुकानी पड़ रही है।
मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि तीन मार्च 2025 को हुई इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। उन्होंने बताया कि अब इस शहर में हमारे लिए कुछ नहीं बचा। न रिश्ते रहे, न सम्मान। हम किसी नए शहर में जाकर नई शुरुआत करना चाहते हैं। परिवार के मुताबिक, हत्याकांड के बाद से उनकी सर्राफा की दुकान पूरी तरह ठप पड़ी है। ग्राहक आना बंद कर चुके हैं और पुराने लेनदेन भी थम गए हैं। मुस्कान की छोटी बहन, जो घर पर ट्यूशन पढ़ाती थी, उसकी कमाई भी रुक गई है क्योंकि अभिभावकों ने बच्चों को भेजना बंद कर दिया। आर्थिक तंगी के साथ-साथ समाजिक अलगाव ने भी परिवार को तोड़ दिया है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर मुस्कान के पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। दोनों ने शव के चार टुकड़े किए और उन्हें ड्रम में भरकर सीमेंट डाल दिया था। वारदात के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश भाग गए थे, लेकिन बाद में मुस्कान ने अपने परिवार को पूरी घटना बताई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 19 मार्च को दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। फिलहाल दोनों मेरठ जिला जेल में बंद हैं। बताया जा रहा है कि मुस्कान गर्भवती है, जिसके बाद सौरभ के परिवार ने बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर बच्चा सौरभ का हुआ तो वे उसे स्वीकार करेंगे, अन्यथा नहीं। इस पूरे मामले ने न केवल एक परिवार को तोड़ा, बल्कि समाज के रिश्तों और भरोसे पर भी गहरी चोट छोड़ी है। अब रस्तोगी परिवार का मकान बिकने के बाद इंदिरा नगर की गलियों से उनका नाम और निशान भी मिट जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
सेना का भगोड़ा नार्को टेररिस्ट गिरफ्तार, जॉइंट ऑपरेशन में बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश
PM Modi ने फिर सुनाई खरी-खरी, कहा- कांग्रेस की गलतियां सुधार रहे, वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को...
VB-G RAM G को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, ग्रामीण परिवारों को अब 125 दिनों का रोजगार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- राहुल गांधी के खून में नहीं है भारता के प्रति प्रेम
हिजाब खींचने पर नीतीश कुमार का विरोध: सीएम के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन तेज
असम को मिला नया एयरपोर्ट टर्मिनल, पीएम ने बताया विकास का उत्सव, कांग्रेस पर जमकर बरसे
Delhi Weather Update: कोहरे ने रोकी राजधानी दिल्ली की रफ्तार, 130 से ज्यादा उड़ानें रद्द
Weather Today: दिल्ली-NCR में प्रदूषण और घने कोहरे की दोहरी मार, पाबंदियों के बावजूद AQI 400 पार
यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर ED का शिकंजा, दिल्ली-लखनऊ सहित 10 जगहों पर छापेमारी
युवराज सिंह-उर्वशी रौतेला समेत इन हस्तियों की संपत्ति ईडी ने की जब्त, क्या है मामला
कोडीन सिरप मामलाः सीएम योगी का हमला, कहा- प्रत्येक माफिया का संबंध सपा से
पीएम मोदी गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन, पर्यटन और माल की आवाजाही में होगी आसानी
राज्यसभा सत्र की ऐतिहासिक उपलब्धि: 121 प्रतिशत उत्पादकता, 8 विधेयक पारित