Meerut Saurabh Murder Case के बाद टूटा रस्तोगी परिवार, ‘मकान बिकाऊ’ का बोर्ड लगाकर शहर छोड़ने की तैयारी

खबर सार :-
Meerut Saurabh Murder Case : सौरभ राजपूत हत्याकांड के आठ महीने बाद आरोपी मुस्कान रस्तोगी का परिवार मेरठ छोड़ने की तैयारी में है। घर के बाहर ‘मकान बिकाऊ’ का पोस्टर लगाया गया है। पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि घटना के बाद समाज ने मुंह मोड़ लिया है, इसलिए अब वे किसी नए शहर में नई शुरुआत करेंगे।

Meerut Saurabh Murder Case के बाद टूटा रस्तोगी परिवार, ‘मकान बिकाऊ’ का बोर्ड लगाकर शहर छोड़ने की तैयारी
खबर विस्तार : -

Meerut Saurabh Murder Case : आठ महीने पहले हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड की गूंज अब भी मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में सुनाई दे रही है। इस मामले की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी के परिवार ने अब मेरठ छोड़ने का फैसला कर लिया है। बुधवार सुबह उनके इंदिरा नगर स्थित घर के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर लगा देखा गया, जिससे इलाके में फिर चर्चा का माहौल बन गया। घर के एक सदस्य की करतूत की कीमत पूरे घर को चुकानी पड़ रही है। 

Meerut Saurabh Murder Case : अब इस शहर में कुछ नहीं बचा है: मुस्कान के पिता

मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि तीन मार्च 2025 को हुई इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। उन्होंने बताया कि अब इस शहर में हमारे लिए कुछ नहीं बचा। न रिश्ते रहे, न सम्मान। हम किसी नए शहर में जाकर नई शुरुआत करना चाहते हैं। परिवार के मुताबिक, हत्याकांड के बाद से उनकी सर्राफा की दुकान पूरी तरह ठप पड़ी है। ग्राहक आना बंद कर चुके हैं और पुराने लेनदेन भी थम गए हैं। मुस्कान की छोटी बहन, जो घर पर ट्यूशन पढ़ाती थी, उसकी कमाई भी रुक गई है क्योंकि अभिभावकों ने बच्चों को भेजना बंद कर दिया। आर्थिक तंगी के साथ-साथ समाजिक अलगाव ने भी परिवार को तोड़ दिया है।

Meerut Saurabh Murder Case : मुस्कान और साहिल दोनों मेरठ जेल में बंद हैं

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर मुस्कान के पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। दोनों ने शव के चार टुकड़े किए और उन्हें ड्रम में भरकर सीमेंट डाल दिया था। वारदात के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश भाग गए थे, लेकिन बाद में मुस्कान ने अपने परिवार को पूरी घटना बताई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 19 मार्च को दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। फिलहाल दोनों मेरठ जिला जेल में बंद हैं। बताया जा रहा है कि मुस्कान गर्भवती है, जिसके बाद सौरभ के परिवार ने बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर बच्चा सौरभ का हुआ तो वे उसे स्वीकार करेंगे, अन्यथा नहीं। इस पूरे मामले ने न केवल एक परिवार को तोड़ा, बल्कि समाज के रिश्तों और भरोसे पर भी गहरी चोट छोड़ी है। अब रस्तोगी परिवार का मकान बिकने के बाद इंदिरा नगर की गलियों से उनका नाम और निशान भी मिट जाएगा।

अन्य प्रमुख खबरें