Arshad Madani on Vande Mataram: संसद में वंदे मातरम पर चल रही चर्चा के बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान सामने आया है। मौलाना मदनी के इस बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में एक नई बहस छेड़ दी है। 'वंदे मातरम' की 150वीं सालगिरह पर संसद में खास चर्चा के समय आए इस बयान से बहस और तेज होने की उम्मीद है।
दरअसल अरशद मदनी ने साफ कहा कि मुसलमानों को "वंदे मातरम" पढ़ने या गाने से कोई एतराज नहीं है, लेकिन उन्हें इसे धार्मिक तौर पर मानने या गाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता, क्योंकि इसका मतलब इस्लामी आस्था के खिलाफ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए कहा मौलाना मदनी ने कहा- "हमें किसी के 'वंदे मातरम' पढ़ने या गाने से कोई एतराज नहीं है, लेकिन मुसलमान सिर्फ़ एक अल्लाह की इबादत करते हैं और अल्लाह के अलावा किसी और को अपनी इबादत में शामिल नहीं कर सकते।
'वंदे मातरम' का ट्रांसलेशन शिर्क से जुड़ी मान्यताओं पर आधारित है। इसके चार श्लोकों में देश को देवतुल्य मानकर इसकी तुलना की दुर्गा माता से की गई है। साथ ही 'मां, मैं तेरी पूजा करता हूं' यही वंदे मातरम का अर्थ है। यह किसी भी मुसलमान की धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ है। इसलिए, किसी को भी अपने धर्म के खिलाफ कोई नारा या गीत गाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है। भारत का संविधान हर नागरिक को धार्मिक आज़ादी (आर्टिकल 25) और बोलने की आज़ादी (आर्टिकल 19) की गारंटी देता है।"
उन्होंने 'X' पोस्ट में आगे लिखा, "अपने देश से प्यार करना एक बात है, उसकी इबादत करना दूसरी बात है। मुसलमानों को किसी के देशभक्ति के सर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं है। आजादी की लड़ाई में उनकी कुर्बानियां इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हैं।" मदनी ने 'X' पोस्ट के आखिर में लिखा, "हम एक खुदा (अल्लाह) में यकीन रखते हैं। हम अल्लाह के अलावा किसी को इबादत के लायक नहीं मानते, न ही किसी के आगे सजदा करते हैं। हम मरने को तैयार हैं, लेकिन शिर्क (किसी को भी भगवान के साथ जोड़ना) कभी नहीं मानेंगे।"
अन्य प्रमुख खबरें
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, प्रियंका चतुर्वेदी ने भी आयोग पर दी तीखी प्रतिक्रिया
Rahul Gandhi Lok Sabha: लोकसभा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला जमकर हमला, कई मुद्दों को दोहराया
Sonia Gandhi: बर्थडे पर सोनिया गांधी को बड़ा झटका ! कोर्ट ने भेजा नोटिस
खजुराहो में कैबिनेट मीटिंग के बीच बड़ी घटना, फूड प्वाइजनिंग से 9 की तबीयत बिगड़ी, 3 की मौत
नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 1 करोड़ के इनामी मज्जी सहित एक दर्जन विद्रोहियों ने किया सरेंडर
Akhilesh Yadav Vande Mataram Debate : जब सपा-बसपा ने हराया, तभी BJP ने लगाई बाबा साहेब की तस्वीरें
कोटा डीएम ऑफिस, कोचिंग संस्थान और राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
बिश्नोई गैंग से मिली पवन सिंह को धमकी? कहा- सिद्धू मूसेवाला की तरह करेंगे हाल
Goa Nightclub Fire: क्लब मालिक अभी भी फरार, पहली बार दिया ये बयान, लुकआउट नोटिस जारी