Mansa Devi Mandir Stampede: उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार को मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस और चिकित्सा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। इस बीच, हादसे के कारणों को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। दुर्घटना के वक्त मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने दावा है कि वहां एक बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट हुआ था जिससे चिंगारियां निकल रहीं थी। इसके बाद कुछ लोग करंट-करंट चिल्लाने लगे और वहां से भागने की कोशिश करने लगे। इसके बाद भगदड़ मच गई।
हालांकि, हरिद्वार पुलिस ने इससे इनकार किया है। पुलिस ने कहा कि घायलों या मृतकों को देखकर हमें ऐसा कोई संकेत नहीं मिला। प्रशासन का कहना है कि मंदिर में भारी भीड़ के कारण यह हादसा हुआ। हम इस बात की भी जांच करेंगे कि भगदड़ की अफवाह किसने फैलाई। साथ ही कैमरों व अन्य साधनों की जांच के लिए एक मजिस्ट्रेट जांच बिठाई जाएगी। हरिद्वार के एसएसपी प्रमोद सिंह डोभाल ने भगदड़ की घटना में 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस दुखद हादसे पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नरेंद्र मोदी के हवाले से लिखा, "उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में हुए जान-माल के नुकसान से मुझे गहरा दुख हुआ है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना। ईश्वर घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की मदद कर रहा है।"
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, "हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर जाते समय हुए भगदड़ हादसे में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं प्रार्थना करती हूँ कि सभी घायल श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हों।"
इससे पहले, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, "हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि मृतकों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।" उन्होंने आगे लिखा, "राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये की सहायता प्रदान करेगी। साथ ही, घटना की मजिस्ट्रियल जाँच के निर्देश भी दिए गए हैं।"
बता दें कि मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए पहाड़ के ऊपर जाना पड़ता है और घटना करीब 100 मीटर नीचे हुई है। मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए लोगों को एक संकरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। कांवड़ यात्रा के बाद ये रास्ते खोल दिए गए थे। 27 जुलाई की सुबह यहां लोगों की भारी भीड़ थी। ऊंचाई के कारण ऊपर जाने के लिए बनी सीढ़ियां भी काफी छोटी हैं। धक्का-मुक्की के बाद लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। इससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। हरिद्वार के एसएसपी 6 लोगों के मरने की पुष्टि की है।
अन्य प्रमुख खबरें
सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अरुणाचल प्रदेश में सैन्य तैयारियों का लिया जायजा
सपा नेता आजम खां को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, जमानत मंजूर
Gaza Crisis: गाजा के हालात पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन चिंतिंत, भारत सरकार से की अपील
Election Commission On Rahul Gandhi : राहुल के आरोपों पर सफाई, ऑनलाइन वोट डिलीट करना संभव नहीं
Rahul Gandhi Hydrogen Bomb : वोट चोरी के नए सबूत पेश, चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
Election Commission पर अखिलेश ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- चुनाव आयोग बना जुगाड़ आयोग
दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ रहे एच3एन2 के मामले, विशेषज्ञों ने बदलते मौसम को बताया जिम्मेदार
पेंशन पाने वालों को सरकार का बड़ा तोहफा, इन कर्मचारियों को मिलेगा इंक्रीमेंट
प्रधानमंत्री की मां का एआई वीडियो हटाने का आदेश, हाई कोर्ट ने दिया कांग्रेस को झटका
PM Modi Birthday: 75वें जन्मदिन पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दी शुभकामनाएं
तेलंगाना में बिजली अधिकारी के ठिकानों पर एसीबी का छापा, 2 करोड़ रुपये जब्त