Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में रविवार (25 मई) को देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘वोकल फॉर लोकल’ से जोड़ा । उन्होंने कहा कि भारत में बने हथियारों, उपकरणों और तकनीक की ताकत के साथ-साथ 'आत्मनिर्भर भारत' का संकल्प भी देखने को मिला। उन्होंने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और इसे खत्म करने का संकल्प ले चुका है।
पीएम मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को दुनिया भर में नया उत्साह और आत्मविश्वास दिया है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है।" मोदी ने कहा, "इस जीत में हमारे इंजीनियर, हमारे टेक्नीशियन, हर किसी का पसीना शामिल है। इस अभियान के बाद पूरे देश में 'वोकल फॉर लोकल' को लेकर एक नई ऊर्जा देखने को मिल रही है। कई बातें दिल को छू जाती हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, "कुछ परिवारों ने शपथ ली है कि हम अपनी अगली छुट्टियां देश की किसी खूबसूरत जगह पर बिताएंगे। कई युवाओं ने 'वेड इन इंडिया' का संकल्प लिया है, वे देश में ही शादी करेंगे। किसी ने यह भी कहा है कि अब वे जो भी उपहार देंगे, वह किसी भारतीय कारीगर के हाथों से बनाया जाएगा।"
देशवासियों की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''साथियों, यही तो भारत की असली ताकत है, 'जन-जन का जुडाव, जन-भागीदारी'। मेरा आप सभी से भी आग्रह है, आइए इस अवसर पर हम सब मिलकर एक संकल्प लें। अपने जीवन में जहां भी संभव हो, हम देश में बनी चीजों को प्राथमिकता देंगे। ये सिर्फ आर्थिक आत्मनिर्भरता की बात नहीं है, ये राष्ट्र निर्माण में भागीदारी है।''
पीएम मोदी ने कहा, "आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, गुस्से से भरा हुआ है और दृढ़ संकल्पित है। आज हर भारतीय का संकल्प है कि हमें आतंकवाद को खत्म करना है। उन्होंने कहा 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान हमारी सेनाओं ने जो वीरता दिखाई है, उसने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। जिस शुद्धता, जिस सटीकता के साथ हमारी सेनाओं ने सीमा पार आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है, वो अद्भुत है।"
अन्य प्रमुख खबरें
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर
नए साल पर जाना चाहते हैं काशी तो पहले ही जान लीजिए वहां का हाल, कैसी है व्यवस्था
नमो भारत रैपिड रेल की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, यूपी एसएसएफ को ट्रेंड कर रही सीआईएसएफ