Mann Ki Baat में बदलते भारत की गूंज, PM मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘वोकल फॉर लोकल’ से जोड़ा

खबर सार :-
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को दुनिया भर में नया उत्साह और आत्मविश्वास दिया है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है।

Mann Ki Baat में बदलते भारत की गूंज, PM मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘वोकल फॉर लोकल’ से जोड़ा
खबर विस्तार : -

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में रविवार (25 मई) को देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘वोकल फॉर लोकल’ से जोड़ा । उन्होंने कहा कि भारत में बने हथियारों, उपकरणों और तकनीक की ताकत के साथ-साथ 'आत्मनिर्भर भारत' का संकल्प भी देखने को मिला।  उन्होंने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और इसे खत्म करने का संकल्प ले चुका है।

Mann Ki Baat: ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं 

पीएम मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को दुनिया भर में नया उत्साह और आत्मविश्वास दिया है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है।" मोदी ने कहा, "इस जीत में हमारे इंजीनियर, हमारे टेक्नीशियन, हर किसी का पसीना शामिल है। इस अभियान के बाद पूरे देश में 'वोकल फॉर लोकल' को लेकर एक नई ऊर्जा देखने को मिल रही है। कई बातें दिल को छू जाती हैं। 

प्रधानमंत्री ने कहा, "कुछ परिवारों ने शपथ ली है कि हम अपनी अगली छुट्टियां देश की किसी खूबसूरत जगह पर बिताएंगे। कई युवाओं ने 'वेड इन इंडिया' का संकल्प लिया है, वे देश में ही शादी करेंगे। किसी ने यह भी कहा है कि अब वे जो भी उपहार देंगे, वह किसी भारतीय कारीगर के हाथों से बनाया जाएगा।"

देशवासियों की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''साथियों, यही तो भारत की असली ताकत है, 'जन-जन का जुडाव, जन-भागीदारी'। मेरा आप सभी से भी आग्रह है, आइए इस अवसर पर हम सब मिलकर एक संकल्प लें। अपने जीवन में जहां भी संभव हो, हम देश में बनी चीजों को प्राथमिकता देंगे। ये सिर्फ आर्थिक आत्मनिर्भरता की बात नहीं है, ये राष्ट्र निर्माण में भागीदारी है।''

आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट

 पीएम मोदी ने कहा, "आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, गुस्से से भरा हुआ है और दृढ़ संकल्पित है। आज हर भारतीय का संकल्प है कि हमें आतंकवाद को खत्म करना है। उन्होंने कहा 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान हमारी सेनाओं ने जो वीरता दिखाई है, उसने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। जिस शुद्धता, जिस सटीकता के साथ हमारी सेनाओं ने सीमा पार आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है, वो अद्भुत है।"

अन्य प्रमुख खबरें