भोपालः मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मासिक सहायता राशि ₹1,250 से बढ़ाकर ₹1,500 करने को मंजूरी दी।
कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए राज्य मंत्री चैतन्य कश्यप ने बताया कि यह योजना मार्च 2023 में ₹1,000 की मासिक सहायता के साथ शुरू की गई थी। सितंबर 2023 से ₹1,250 की मासिक सहायता राशि प्रदान की गई है। नवंबर 2025 से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ₹250 की वृद्धि कर ₹1,500 मासिक सहायता को मंजूरी दी गई है। योजना में इस ₹250 की वृद्धि के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में ₹1,793 करोड़ 75 लाख के अतिरिक्त बजट की आवश्यकता होगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुमानित व्यय ₹20,450 करोड़ 99 लाख होगा।
मंत्रिमंडल ने ओंकारेश्वर में एकात्म धाम परियोजना के अंतर्गत आचार्य शंकर संग्रहालय "अद्वैत लोक" और आचार्य शंकर की 108 फुट ऊँची धातु प्रतिमा के निर्माण हेतु ₹2,424 करोड़ 369 लाख की संशोधित लागत को मंजूरी दी है। संस्कृति विभाग, ओंकारेश्वर में एकात्म धाम परियोजना के अंतर्गत आचार्य शंकर की 108 फुट ऊँची बहुधातु प्रतिमा स्थापित करेगा। इसके अतिरिक्त, आचार्य शंकर के जीवन और दर्शन को समर्पित संग्रहालय, शंकर संग्रहालय (अद्वैत लोक), आचार्य शंकर अंतर्राष्ट्रीय वेदांत संस्थान और अद्वैत निलयम का निर्माण भी किया जाएगा। ये सभी निर्माण कार्य एमपीटीसी द्वारा किए जाएँगे। इस परियोजना के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जून 2025 में ₹2,195 करोड़ 54 लाख की जारी की गई थी। कैबिनेट ने ₹2,424 करोड़ (24.24 अरब रुपये) और ₹369 लाख (2,424 अरब रुपये) की संशोधित लागत को मंजूरी दी।
कैबिनेट ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत ज़िले के सभी सरकारी भवनों पर रेस्को पद्धति से सौर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना को मंजूरी दी। भारत सरकार के निर्देशानुसार, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सभी सरकारी भवनों को सौर ऊर्जा से युक्त करने के उद्देश्य से, राज्य के सरकारी भवनों की छतों पर रेस्को पद्धति से सौर रूफटॉप संयंत्र स्थापित किए जाएँगे। इन सौर परियोजनाओं में सरकारी विभागों को कोई निवेश नहीं करना होगा।
सरकारी कार्यालय ऊर्जा उपयोग के लिए रेस्को डेवलपर को प्रति यूनिट भुगतान करेंगे। यह दर डिस्कॉम दरों से कम होने की उम्मीद है, जिससे सरकारी संस्थानों को बचत होगी। रेस्को पद्धति के अंतर्गत, डेवलपर संस्था द्वारा सरकारी विभागों/संस्थानों के भवनों पर 25 वर्षों की अवधि के लिए सौर रूफटॉप संयंत्र स्थापित किए जाएँगे। इस पूरी अवधि के लिए सौर रूफटॉप संयंत्र का रखरखाव रेस्को इकाई द्वारा किया जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Alhind Air: तीन नई एयरलाइंस को मिली मंजूरी, अल हिंद एयर, शंख एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को मिला NOC
PM मोदी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धाजलि, बोले- उनका योगदान कभी नहीं भूलेगा देश
आधुनिकता के बीच अपनी जड़ों की ओर लौटता भारतः 25 दिसंबर को देश मना रहा तुलसी पूजन दिवस
रामपुर में खनन प्रकरण पर डीएम सख्त, देर रात सड़क पर उतरकर किया औचक चेकिंग अभियान
BMC Election: 20 साल बाद उद्धव-राज ठाकरे आए साथ, कहा- सोच एक, बंटेंगे तो बिखरेंगे...
Jyothi Yarraji एशियाई चैम्पियनशिप 2025: सुनसान स्टेडियम में ज्योति याराजी की स्वर्णिम कहानी
जम्मू-कश्मीर : गुलमर्ग और पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे गिरा, श्रीनगर में बढ़ा
ISRO की अंतरिक्ष में ऐतिहासिक उड़ान, 'बाहुबली' रॉकेट LVM3 से ब्लू बर्ड-2 की सफल लॉन्चिंग
Akhlaq Lynching Case : यूपी सरकार को बड़ा झटका, केस वापस लेने की अर्जी खारिज