भोपालः मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मासिक सहायता राशि ₹1,250 से बढ़ाकर ₹1,500 करने को मंजूरी दी।
कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए राज्य मंत्री चैतन्य कश्यप ने बताया कि यह योजना मार्च 2023 में ₹1,000 की मासिक सहायता के साथ शुरू की गई थी। सितंबर 2023 से ₹1,250 की मासिक सहायता राशि प्रदान की गई है। नवंबर 2025 से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ₹250 की वृद्धि कर ₹1,500 मासिक सहायता को मंजूरी दी गई है। योजना में इस ₹250 की वृद्धि के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में ₹1,793 करोड़ 75 लाख के अतिरिक्त बजट की आवश्यकता होगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुमानित व्यय ₹20,450 करोड़ 99 लाख होगा।
मंत्रिमंडल ने ओंकारेश्वर में एकात्म धाम परियोजना के अंतर्गत आचार्य शंकर संग्रहालय "अद्वैत लोक" और आचार्य शंकर की 108 फुट ऊँची धातु प्रतिमा के निर्माण हेतु ₹2,424 करोड़ 369 लाख की संशोधित लागत को मंजूरी दी है। संस्कृति विभाग, ओंकारेश्वर में एकात्म धाम परियोजना के अंतर्गत आचार्य शंकर की 108 फुट ऊँची बहुधातु प्रतिमा स्थापित करेगा। इसके अतिरिक्त, आचार्य शंकर के जीवन और दर्शन को समर्पित संग्रहालय, शंकर संग्रहालय (अद्वैत लोक), आचार्य शंकर अंतर्राष्ट्रीय वेदांत संस्थान और अद्वैत निलयम का निर्माण भी किया जाएगा। ये सभी निर्माण कार्य एमपीटीसी द्वारा किए जाएँगे। इस परियोजना के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जून 2025 में ₹2,195 करोड़ 54 लाख की जारी की गई थी। कैबिनेट ने ₹2,424 करोड़ (24.24 अरब रुपये) और ₹369 लाख (2,424 अरब रुपये) की संशोधित लागत को मंजूरी दी।
कैबिनेट ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत ज़िले के सभी सरकारी भवनों पर रेस्को पद्धति से सौर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना को मंजूरी दी। भारत सरकार के निर्देशानुसार, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सभी सरकारी भवनों को सौर ऊर्जा से युक्त करने के उद्देश्य से, राज्य के सरकारी भवनों की छतों पर रेस्को पद्धति से सौर रूफटॉप संयंत्र स्थापित किए जाएँगे। इन सौर परियोजनाओं में सरकारी विभागों को कोई निवेश नहीं करना होगा।
सरकारी कार्यालय ऊर्जा उपयोग के लिए रेस्को डेवलपर को प्रति यूनिट भुगतान करेंगे। यह दर डिस्कॉम दरों से कम होने की उम्मीद है, जिससे सरकारी संस्थानों को बचत होगी। रेस्को पद्धति के अंतर्गत, डेवलपर संस्था द्वारा सरकारी विभागों/संस्थानों के भवनों पर 25 वर्षों की अवधि के लिए सौर रूफटॉप संयंत्र स्थापित किए जाएँगे। इस पूरी अवधि के लिए सौर रूफटॉप संयंत्र का रखरखाव रेस्को इकाई द्वारा किया जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
देश में बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम, 2,900 किलो विस्फोटक बरामद, दो डॉक्टर समेत 7 गिरफ्तार
आईएसआईएस की बड़ी साजिश नाकाम: आरएसएस लखनऊ कार्यालय और दिल्ली के आजादपुर बाजार को उड़ाने की थी तैयारी
SIR पर पश्चिम बंगाल में गरमाई सियासत, कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा
कटनी में दर्दनाक हादसा: तालाब में गिरी तेज रफ्तार कार, बीजेपी नेता समेत दो लोगों की मौत
पटेल जयंती पर किया गया एकता मार्च पदयात्रा का आयोजन, अतिथियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
CM भूपेंद्र पटेल ने कहा- सर्व समाज को जोड़ेगा यूनिटी मार्च, एकजुट होगा भारत
Gujarat ATS Terrorist Arrest: भारत में ISIS की नापाक साजिश नाकाम, गुजरात ATS ने 3 आतंकियों को दबोचा
एसआईआर प्रक्रिया के बीच चुनाव आयोग ने जारी किया सख्त निर्देश, इन पर होगी कार्रवाई
Shahjahanpur News : 100 KL से अधिक पानी खर्च करने पर औद्योगिक इकाईयां बनाएंगी तालाब -डीम
Lal Krishna Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं