कटनीः मध्य प्रदेश के कटनी ज़िले के बिलहरी में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पहले एक खड़े ऑटो-रिक्शा से टकराई और फिर सीधे लक्ष्मण सागर तालाब में जा गिरी। इस हादसे में एक भाजपा नेता समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक तैरकर सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुँचीं और बचाव अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला गया। स्थानीय निवासियों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा शनिवार रात करीब 11:30 बजे बिलहरी में हुआ। भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत नायक (28) और उनके दोस्त विकास तिवारी (26), अभिषेक चौरसिया (26) और अमन ताम्रकार (26) विकास द्वारा चलाई जा रही कार में कटनी से बिलहरी अपने घर लौट रहे थे। तेज़ रफ़्तार के कारण विकास ने कार पर से नियंत्रण खो दिया। बेकाबू कार ने पहले सड़क किनारे खड़े एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी और फिर लक्ष्मण सागर तालाब में गिर गई। प्रशांत नायक और विकास तिवारी कार से बाहर नहीं निकल पाए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अभिषेक चौरसिया और अमन ताम्रकार किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। उन्होंने तुरंत पुलिस और स्थानीय लोगों को घटना की सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही बिलहरी चौकी प्रभारी सुयश पांडे अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। अंधेरे में ही राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया। स्थानीय लोगों और क्रेन की मदद से पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को तालाब से बाहर निकाला। हादसे में युवकों की असामयिक मौत से बिलहरी गाँव में शोक की लहर दौड़ गई। प्रशांत और विकास दोनों ही सामाजिक रूप से सक्रिय और हंसमुख व्यक्ति थे। प्रशांत नायक भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष थे और पाँच साल से राजनीति में सक्रिय थे। परिवार का टेंट का व्यवसाय था। मृतक विकास तिवारी पुणे की एक बहुराष्ट्रीय निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। विकास के पिता भी पुराने ज़मींदार बताए जाते हैं। रविवार सुबह से ही परिजनों और ग्रामीणों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और रात का अंधेरा हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।
चौकी प्रभारी सुयश पांडे ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। कार में फंसे प्रशांत नायक और विकास तिवारी के शव मिले हैं। पुलिस ने शवों का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
अन्य प्रमुख खबरें
रामपुर में खनन प्रकरण पर डीएम सख्त, देर रात सड़क पर उतरकर किया औचक चेकिंग अभियान
BMC Election: 20 साल बाद उद्धव-राज ठाकरे आए साथ, कहा- सोच एक, बंटेंगे तो बिखरेंगे...
Jyothi Yarraji एशियाई चैम्पियनशिप 2025: सुनसान स्टेडियम में ज्योति याराजी की स्वर्णिम कहानी
जम्मू-कश्मीर : गुलमर्ग और पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे गिरा, श्रीनगर में बढ़ा
ISRO की अंतरिक्ष में ऐतिहासिक उड़ान, 'बाहुबली' रॉकेट LVM3 से ब्लू बर्ड-2 की सफल लॉन्चिंग
Akhlaq Lynching Case : यूपी सरकार को बड़ा झटका, केस वापस लेने की अर्जी खारिज
चाइनीज वीजा स्कैम केस में कार्ति चिदंबरम पर आरोप तय
किसान दिवस: CM योगी ने किसानों को किया सम्मानित, सौंपी ट्रैक्टर की चाबी
Anjadip: समंदर में बढ़ी भारत की ताकत, नौसेना को मिला दुश्मनों का काल ‘अंजादीप’
आर्थिक तंगी ने बनाया चोर: गांधी कॉलोनी चोरी कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार