Tejashwi Rajshri Blessed Baby Boy : बिहार की सियासत के गढ़ कहे जाने वाले लालू यादव परिवार में इन दिनों एक ओर जहां विवादों के बादल छाए हुए हैं वहीं दूसरी ओर खुशियां भी दस्तक दे चुकी है। राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री को आज मंगलवार को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। इस खुशखबरी को खुद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की। तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में लिखा, सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे छोटे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान!
तेजस्वी और राजश्री की यह दूसरी संतान है। इससे पहले अक्टूबर 2023 में नवरात्र के शुभ अवसर पर उनकी बेटी कात्यायनी का जन्म हुआ था। तेजस्वी का 2021 में राजश्री से विवाह हुआ था और अब दो बच्चों के पिता बन चुके हैं। यह खुशी उस वक्त आई है जब लालू यादव परिवार बड़े बेटे तेज प्रताप के कारण विवादों में घिरा है। महज दो दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया था। तब लालू यादव ने सार्वजनिक तौर पर एलान किया था कि तेज प्रताप के गैर जिम्मेदाराना आचरण के कारण अब उनका न तो पार्टी से और न ही परिवार से कोई संबंध रहेगा।
इससे पहले तेज प्रताप ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह दावा किया था कि वह अनुष्का यादव नाम की एक महिला के साथ रिश्ते में हैं। हालांकि बाद में जब विवाद बढ़ा तो उन्होंने सफाई दी कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। लेकिन यह सफाई उनके किसी काम नहीं आई। लालू प्रसाद ने बिहार की सियासत में नुकसान को कम करने के लिए कड़ा रुख अपनाया और सार्वजनिक बयान में कहा कि बड़े बेटे की गतिविधियां, सार्वजनिक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों के अनुरूप नहीं हैं। मैं उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से निकालता हूं।
सियासी गलियारों में इस निष्कासन को राजद की आंतरिक साख बनाए रखने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि लालू यादव आगामी विधानसभा चुनाव में कोई नुकसान नहीं उठाना चाहते थे। वहीं, तेजस्वी यादव के घर नई संतान के आगमन को एक सकारात्मक मोड़ के रूप में लिया जा रहा है, जिससे परिवार को निजी रूप से खुशी मिली है।
अन्य प्रमुख खबरें
महिलाओं की प्राइवेसी खतरे में... AI के दुरुपयोग पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, सरकार को लिखा पत्र
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर