Tejashwi Rajshri Blessed Baby Boy : बिहार की सियासत के गढ़ कहे जाने वाले लालू यादव परिवार में इन दिनों एक ओर जहां विवादों के बादल छाए हुए हैं वहीं दूसरी ओर खुशियां भी दस्तक दे चुकी है। राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री को आज मंगलवार को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। इस खुशखबरी को खुद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की। तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में लिखा, सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे छोटे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान!
तेजस्वी और राजश्री की यह दूसरी संतान है। इससे पहले अक्टूबर 2023 में नवरात्र के शुभ अवसर पर उनकी बेटी कात्यायनी का जन्म हुआ था। तेजस्वी का 2021 में राजश्री से विवाह हुआ था और अब दो बच्चों के पिता बन चुके हैं। यह खुशी उस वक्त आई है जब लालू यादव परिवार बड़े बेटे तेज प्रताप के कारण विवादों में घिरा है। महज दो दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया था। तब लालू यादव ने सार्वजनिक तौर पर एलान किया था कि तेज प्रताप के गैर जिम्मेदाराना आचरण के कारण अब उनका न तो पार्टी से और न ही परिवार से कोई संबंध रहेगा।
इससे पहले तेज प्रताप ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह दावा किया था कि वह अनुष्का यादव नाम की एक महिला के साथ रिश्ते में हैं। हालांकि बाद में जब विवाद बढ़ा तो उन्होंने सफाई दी कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। लेकिन यह सफाई उनके किसी काम नहीं आई। लालू प्रसाद ने बिहार की सियासत में नुकसान को कम करने के लिए कड़ा रुख अपनाया और सार्वजनिक बयान में कहा कि बड़े बेटे की गतिविधियां, सार्वजनिक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों के अनुरूप नहीं हैं। मैं उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से निकालता हूं।
सियासी गलियारों में इस निष्कासन को राजद की आंतरिक साख बनाए रखने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि लालू यादव आगामी विधानसभा चुनाव में कोई नुकसान नहीं उठाना चाहते थे। वहीं, तेजस्वी यादव के घर नई संतान के आगमन को एक सकारात्मक मोड़ के रूप में लिया जा रहा है, जिससे परिवार को निजी रूप से खुशी मिली है।
अन्य प्रमुख खबरें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश
अक्टूबर 2025 में व्रत और त्योहारों की बहार, नवरात्रि से लेकर छठ तक रहेगी भक्ति की धूम
शेयर बाजार में मिलाजुला रुखः बैंकिंग शेयरों की बदौलत हल्की बढ़त, एफआईआई की बिकवाली जारी