Tejashwi Rajshri Blessed Baby Boy : बिहार की सियासत के गढ़ कहे जाने वाले लालू यादव परिवार में इन दिनों एक ओर जहां विवादों के बादल छाए हुए हैं वहीं दूसरी ओर खुशियां भी दस्तक दे चुकी है। राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री को आज मंगलवार को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। इस खुशखबरी को खुद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की। तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में लिखा, सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे छोटे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान!
तेजस्वी और राजश्री की यह दूसरी संतान है। इससे पहले अक्टूबर 2023 में नवरात्र के शुभ अवसर पर उनकी बेटी कात्यायनी का जन्म हुआ था। तेजस्वी का 2021 में राजश्री से विवाह हुआ था और अब दो बच्चों के पिता बन चुके हैं। यह खुशी उस वक्त आई है जब लालू यादव परिवार बड़े बेटे तेज प्रताप के कारण विवादों में घिरा है। महज दो दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया था। तब लालू यादव ने सार्वजनिक तौर पर एलान किया था कि तेज प्रताप के गैर जिम्मेदाराना आचरण के कारण अब उनका न तो पार्टी से और न ही परिवार से कोई संबंध रहेगा।
इससे पहले तेज प्रताप ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह दावा किया था कि वह अनुष्का यादव नाम की एक महिला के साथ रिश्ते में हैं। हालांकि बाद में जब विवाद बढ़ा तो उन्होंने सफाई दी कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। लेकिन यह सफाई उनके किसी काम नहीं आई। लालू प्रसाद ने बिहार की सियासत में नुकसान को कम करने के लिए कड़ा रुख अपनाया और सार्वजनिक बयान में कहा कि बड़े बेटे की गतिविधियां, सार्वजनिक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों के अनुरूप नहीं हैं। मैं उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से निकालता हूं।
सियासी गलियारों में इस निष्कासन को राजद की आंतरिक साख बनाए रखने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि लालू यादव आगामी विधानसभा चुनाव में कोई नुकसान नहीं उठाना चाहते थे। वहीं, तेजस्वी यादव के घर नई संतान के आगमन को एक सकारात्मक मोड़ के रूप में लिया जा रहा है, जिससे परिवार को निजी रूप से खुशी मिली है।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Blast: 10 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजा गया आरोपी जासिर बिलाल
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल