Labour Day: श्रमिक दिवस पर श्रमिकों को कराया स्वल्पाहार

खबर सार : -
भारत विकास परिषद की ‘भागीरथी शाखा’ के सदस्यों ने गुरुवार को श्रमिक दिवस मनाया। इस दौरान श्रमिकों के लिए स्वल्पाहार का प्रबंध किया गया, साथ ही टीका एवं चंदन लगाकर श्रमिकों को सम्मानित किया गया।

खबर विस्तार : -

मीरजापुरः भारत विकास परिषद ‘भागीरथी शाखा’ के सदस्यों ने गुरुवार को श्रमिक दिवस मनाया। इस अवसर पर तेलिया गंज मार्ट के सामने श्रमिकों के लिए सुबह 8 बजे से 9.30 बजे तक स्वल्पाहार एवं शरबत वितरण किया गया। श्रमिक बंधुओं का उत्साह वर्धन करने के लिए ववन्देमातरम गीत गाने और तिलक लगाकर सम्मानित करने का कार्य किया गया।

भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारे जीवन में श्रमिकों का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण है। श्रमिकों के बिना खेती-किसानी, उद्योग और दैनिक जीवन से जुड़े अनेकों कार्य नहीं हो सकते हैं। इसलिए परिषद की ओर से 01 मई को श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों के लिए नींबू का शरबत एवं बिस्कुट के पैकेट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत माँ भारती एवं प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद को माल्यार्पण करके किया गया । वन्देमातरम गीत गाने के साथ श्रमिक बंधुओं को चन्दन का टीका लगाया गया। इसके बाद शरबत एवं बिस्कुट का वितरण हुआ। हमारे साथियों ने आज जिस तरह श्रमिकों की सेवा की है, आगे भी भीषण गर्मी में श्रमिकों को राहत परहुंचाने का काम किया जाएगा। हम जल्द ही श्रमिकों को सर ढँकने के लिए गमछा का वितरण करेंगे।

गर्मी में संचालित किए जा रहे दो प्याऊ

नगर में दो प्याऊ का संचालन शुरू किया गया है, जिनमें से एक प्याऊ महंत शिवाला पर राज बिल्डिंग मैटेरियल के पास और दूसरा प्याऊ चिनिहवा इनारा के पास  नरेश केसरवानी  की दुकान पर  लगाया गया है। यह निःशुल्क प्याऊ मई एवं जून माह तक संचालित होगा। श्रमिक दिवस पर आय़ोजित कार्यक्रम में करीब 1300 श्रमिकों और  रिक्शा चलाने वालों एवं राहगीरों को शरबत एवं बिस्कुट बांटा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, वित्त सचिव राजुल अग्रवाल, पुष्पेन्द्र गुप्ता, जिला समयन्वक राजेन्द्र अग्रवाल,  वरिष्ठ सदस्य गोपी मोहन अग्रवाल, गोपी अग्रवाल तेलियागंज वाले,दीपक केसरी, प्रदीप कुमार, नीरज केसरी आदि लोग उपस्थित थे।

अन्य प्रमुख खबरें