जयपुर: सोमवार को राजस्थान में बम की धमकी से अफरा-तफरी मच गई। कोटा में कोटा कलेक्टर के ऑफिस, एक प्रमुख कोचिंग संस्थान और जयपुर में राजस्थान हाई कोर्ट को ईमेल के जरिए धमकियां मिलीं, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई की। सभी जगहों पर सुरक्षा घेरा बनाया गया और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया।
अधिकारियों के अनुसार, धमकी भरा ईमेल कोटा कलेक्टर के आधिकारिक ईमेल पते पर भेजा गया था। इसमें कहा गया था, "कोटा कलेक्टर का ऑफिस और जवाहर नगर में शिखर कोचिंग सेंटर को RDX बम से उड़ा दिया जाएगा।"
सुबह करीब 7:20 बजे ईमेल मिलने के बाद प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई की। कलेक्टर का ऑफिस और कोचिंग सेंटर तुरंत खाली करा लिए गए। मौके पर पुलिस, बम डिटेक्शन और डिस्पोजल दस्ते, डॉग स्क्वॉड और सेना के जवानों को तैनात किया गया। हर कोने की गहनता से जांच की जा रही है। कोटा कलेक्टर पीयूष सामरिया ने पुष्टि की कि आरोपी, जिसने धमकी भरे ईमेल में खुद को केरल का निवासी बताया था, ने जिम्मेदारी भी ली है।
इसी तरह, जयपुर में राजस्थान हाई कोर्ट को भी ईमेल के जरिए धमकी भेजी गई। कोर्ट परिसर में तुरंत सुरक्षा बढ़ा दी गई और तलाशी अभियान शुरू किया गया। अब तक किसी भी जगह से कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। अधिकारियों का कहना है कि यह दहशत फैलाने के मकसद से एक सुनियोजित फर्जी धमकी हो सकती है।
राजस्थान में धमकियों का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। 3 दिसंबर को जयपुर कलेक्ट्रेट को धमकी मिली थी। 4 दिसंबर को अजमेर कलेक्ट्रेट और गरीब नवाज दरगाह को ईमेल के जरिए धमकियां मिलीं। 5 दिसंबर को जयपुर में राजस्थान हाई कोर्ट को बम की धमकी मिली।
इसके बावजूद, किसी भी जगह से कोई विस्फोटक नहीं मिला है, जिससे साफ पता चलता है कि ये धमकियां डर फैलाने के इरादे से भेजी जा रही हैं। गृह विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सभी धमकी भरे ईमेल विदेशी VPN सर्वर के जरिए भेजे गए थे। कई सर्वर ऐसे देशों के हैं जिनके साथ भारत की जांच संधि नहीं है। ऐसी स्थिति में ईमेल भेजने वाले की पहचान करना एक चुनौती बन गया है।
जांच में केंद्रीय एजेंसियों को शामिल किया गया है और एक साइबर टीम डिजिटल फुटप्रिंट की जांच कर रही है। सरकार ने सभी सरकारी इमारतों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है, लेकिन अफवाहों या डर को फैलने न देने को कहा गया है।
यह ध्यान देने वाली बात है कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में लगातार इसी तरह की धमकियां मिल रही हैं। 5 दिसंबर को जयपुर में राजस्थान हाई कोर्ट और 4 दिसंबर को अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट को भी बम हमले की धमकी मिली थी। अब तक इनमें से किसी भी मामले में कोई विस्फोटक नहीं मिला है, लेकिन लगातार मिल रही धमकियों से सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।
अन्य प्रमुख खबरें
नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 1 करोड़ के इनामी मज्जी सहित एक दर्जन विद्रोहियों ने किया सरेंडर
Akhilesh Yadav Vande Mataram Debate : जब सपा-बसपा ने हराया, तभी BJP ने लगाई बाबा साहेब की तस्वीरें
बिश्नोई गैंग से मिली पवन सिंह को धमकी? कहा- सिद्धू मूसेवाला की तरह करेंगे हाल
Goa Nightclub Fire: क्लब मालिक अभी भी फरार, पहली बार दिया ये बयान, लुकआउट नोटिस जारी
Indigo crisis: सोमवार को भी संकट बरकरार, 350 से ज्यादा उड़ानें रद्द, रेवले ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें
नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी हाउस अरेस्ट, पुलिस ने महापंचायत में जाने से रोका
Kolkata Gita Path: बंगाल में कल बाबरी की बुनियाद..आज गीता पाठ, उमड़ जन सैलाब
सरकार को मिली बड़ी सफलता, 10 कुख्यात माओवादियों ने किया सरेंडर, सिर पर था करोड़ों का इनाम
Delhi blast case : डॉ. उमर ही था पूरे नेटवर्क का सरगना, NIA का खुलासा
हुमायूं कबीर बोले- बाबरी मस्जिद निर्माण के लिए 300 करोड़ का बजट तैयार