Kishtwar Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को बादल फटने से भारी तबाही मची है। दोपहर 12:30 बजे आई इस प्राकृतिक आपदा में करीब 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है। हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक मृतकों की संख्या जारी नहीं की गई है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने बचाव एवं राहत अभियान में तेजी लाने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना गुरुवार दोपहर 12:30 बजे के आस-पास किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई है। यह घटना उस इलाके में हुई है जहां मचैल माता यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है। बादल फटने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया, लेकिन मौसम काफी खराब है और इस वजह से अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद आई बाढ़ के कारण कई लोग दूरदराज के इलाकों में फंस गए हैं। लोग मचैल माता मंदिर के पास आयोजित एक धार्मिक यात्रा में शामिल थे।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता और स्थानीय विधायक सुनील शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गांव के इलाके में बड़े नुकसान की आशंका है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "अभी किसी के पास कोई आंकड़े नहीं हैं, लेकिन वहां भारी नुकसान हो सकता है। तीर्थयात्रा के लिए इस इलाके में छोटी-छोटी दुकानें बनाई गई थीं। गांव के लोग वहाँ मौजूद हैं।"
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "किश्तवाड़ के चशोती में बादल फटने की घटना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। नागरिक, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव और राहत अभियान में तेजी लाने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।"
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "सुनील कुमार शर्मा का एक महत्वपूर्ण संदेश मिलने के बाद अभी-अभी किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर पंकज कुमार शर्मा से बात की। चशोती इलाके में बादल फटने से भारी जनहानि हो सकती है। प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है और बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आवश्यक बचाव और चिकित्सा प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।"
उत्तराखंड के धराली में भीषण बाढ़ के बाद बड़े पैमाने पर तबाही मची है। कई लोग मलबे में दबे हुए हैं। कई घर, होटल और मकान तबाह हो गए हैं और प्रशासन पिछले कई दिनों से लापता लोगों की तलाश में बचाव अभियान चला रहा है। उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है और कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Karur Stampede: भगदड़ से दुखी एक्टर विजय, मृतकों के परिजन को 20-20 लाख रुपए देने का किया ऐलान
Mann Ki Baat में PM Modi ने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को खरीदने का किया आह्वान
Karur Stampede: अभिनेता विजय की रैली में मची भगदड़, 9 बच्चों समेत 39 लोगों की मौत, कई ICU में भर्ती
लद्दाख हिंसा की आड़ में विदेशी साजिश? पाक से संपर्क में था एक संदिग्ध, सोनम वांगचुक पर गंभीर आरोप
लेह में हिंसा के आरोप में सोनम वांगचुक गिरफ्तार, इंटरनेट सेवाएं बंद
दिल्ली हाईकोर्ट से समीर वानखेड़े को बड़ा झटका, आर्यन खान की वेबसीरीज पर दायर मानहानि याचिका खारिज
दुश्मनों का काल 'MiG-21' फाइटर जेट रिटायर...1965 समेत कई युद्धों में निभाई अहम भूमिका
ग्रेटर नोएडा में ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो’ में उद्यमियों से मिले पीएम मोदी, उनके काम को लेकर ली जानकारी
Leh Ladakh Protest: चार प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद से कफ्यू जारी, देख लीजिए अभी कैसी है स्थिति