Kishtwar Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को बादल फटने से भारी तबाही मची है। दोपहर 12:30 बजे आई इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 120 लोगों घायल हो गए साथ ही 200 से ज्यादा लोगों के लापता होने की सूचना है। अभी हादसे में मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने बचाव एवं राहत अभियान में तेजी लाने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना गुरुवार दोपहर 12:30 बजे के आस-पास किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई है। यह घटना उस इलाके में हुई है जहां मचैल माता यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है। बादल फटने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया, लेकिन मौसम काफी खराब है और इस वजह से अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद आई बाढ़ के कारण कई लोग दूरदराज के इलाकों में फंस गए हैं। लोग मचैल माता मंदिर के पास आयोजित एक धार्मिक यात्रा में शामिल थे। अधिकारियों के अनुसार, अब तक 38 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं। यह हादसा मचैल माता यात्रा मार्ग पर हुआ है, जिसके कारण यात्रा तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है। स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना की टीमों के साथ बचाव अभियान ज़ोर-शोर से चल रहा है। घायलों को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना को भी अलर्ट कर दिया गया है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "किश्तवाड़ के चशोती में बादल फटने की घटना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। नागरिक, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव और राहत अभियान में तेजी लाने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।"
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "सुनील कुमार शर्मा का एक महत्वपूर्ण संदेश मिलने के बाद अभी-अभी किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर पंकज कुमार शर्मा से बात की। चशोती इलाके में बादल फटने से भारी जनहानि हो सकती है। प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है और बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आवश्यक बचाव और चिकित्सा प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।"
अन्य प्रमुख खबरें
Bomb Threat: मुंबई-दिल्ली समेत पांच हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
Bihar Election Result : बिहार चुनाव परिणाम कल, रिकॉर्ड मतदान से किसे फायदा, एनडीए या इंडिया गठबंधन?
Delhi Blast मामले में बड़ा खुलासा, धमाके के वक्त कार में मौजूद था आतंकी उमर, DNA हुआ मैच
Bihar Elections Exit Polls : महागठबंधन से कड़े मुकाबले में NDA को 121-145 सीटें मिलने का अनुमान
Delhi blast : अल फलाह यूनिवर्सिटी का आधिकारिक बयानः दिल्ली ब्लास्ट से कोई संबंध नहीं
Red Fort Blast : दिल्ली में पहला फिदायीन हमला, लाल किला मेट्रो स्टेशन ब्लास्ट की जांच में नए खुलासे
मोची रामचेत का बीमारी से निधन, राहुल गांधी ने की थी मदद, गांव में शोक की लहर
लालकिला क्षेत्र में धमाका, केंद्र और दिल्ली पुलिस पर सवाल, कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग
दिल्लीः लाल किला धमाके की जांच में जुटी एजेंसियां, सोशल मीडिया पर पैनी नजर