Kishtwar Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को बादल फटने से भारी तबाही मची है। दोपहर 12:30 बजे आई इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 120 लोगों घायल हो गए साथ ही 200 से ज्यादा लोगों के लापता होने की सूचना है। अभी हादसे में मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने बचाव एवं राहत अभियान में तेजी लाने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना गुरुवार दोपहर 12:30 बजे के आस-पास किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई है। यह घटना उस इलाके में हुई है जहां मचैल माता यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है। बादल फटने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया, लेकिन मौसम काफी खराब है और इस वजह से अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद आई बाढ़ के कारण कई लोग दूरदराज के इलाकों में फंस गए हैं। लोग मचैल माता मंदिर के पास आयोजित एक धार्मिक यात्रा में शामिल थे। अधिकारियों के अनुसार, अब तक 38 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं। यह हादसा मचैल माता यात्रा मार्ग पर हुआ है, जिसके कारण यात्रा तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है। स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना की टीमों के साथ बचाव अभियान ज़ोर-शोर से चल रहा है। घायलों को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना को भी अलर्ट कर दिया गया है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "किश्तवाड़ के चशोती में बादल फटने की घटना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। नागरिक, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव और राहत अभियान में तेजी लाने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।"
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "सुनील कुमार शर्मा का एक महत्वपूर्ण संदेश मिलने के बाद अभी-अभी किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर पंकज कुमार शर्मा से बात की। चशोती इलाके में बादल फटने से भारी जनहानि हो सकती है। प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है और बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आवश्यक बचाव और चिकित्सा प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।"
अन्य प्रमुख खबरें
ANTF की बड़ी कार्रवाई, 55 करोड़ का मादक पदार्थ किया जब्त, चार धरे गए
Humayun Kabir: मुर्शिदाबाद में हुमायूं कबीर के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, PSO से की थी मारपीट
चलती बाइक में हुआ जोरदार धमाका, युवक के पैरों के उड़े चीथड़े, मौके पर मौत
फर्जी नौकरियों के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, EOW ने कोर्ट में दायर किया आरोप पत्र
मन की बात : 'ऑपरेशन सिंदूर' से लेकर खेल और विज्ञान तक, पीएम मोदी ने गिनाईं 2025 की उपलब्धियां
Guru Gobind Singh: प्रकाशोत्सव पर PM मोदी ने गुरु गोविंद सिंह जी को किया नमन
चोमू मस्जिद विवाद: आधी रात को पथराव, छह जवान घायल, इंटरनेट सेवाएं निलंबित
सोनांचल सेवा मंच का स्थापना दिवस संपन्न, अनूप सेठ बने अध्यक्ष
Veer Bal Diwas 2025: वीर बाल दिवस पर PM मोदी ने साहिबजादों की शहादत को किया नमन
Jaipur Chomu Violence: जयपुर के चौमू में मस्जिद के बाहर भारी बवाल, पुलिस पर पथराव, इंटरनेट बंद