खजुराहो में कैबिनेट मीटिंग के बीच बड़ी घटना, फूड प्वाइजनिंग से 9 की तबीयत बिगड़ी, 3 की मौत

खबर सार :-
एक तरफ जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव खजुराहो में कैबिनेट मीटिंग कर रहे हैं तो वहीं मशहूर टूरिस्ट प्लेस खजुराहो में एक रिसॉर्ट में काम करने वाले 9 कर्मचारियों की फूड प्वाइजनिंग से तबीयत बिगड़ गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है।

खजुराहो में कैबिनेट मीटिंग के बीच बड़ी घटना, फूड प्वाइजनिंग से 9 की तबीयत बिगड़ी, 3 की मौत
खबर विस्तार : -

छतरपुरः मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले में दुनिया भर में मशहूर टूरिस्ट जगह खजुराहो के एक रिसॉर्ट में खाना खाने के बाद नौ कर्मचारी बीमार हो गए। इन सभी को इलाज के लिए ज़िला अस्पताल से झांसी और ग्वालियर रेफर किया गया है। इनमें से तीन की मौत हो गई है।

खबरों के मुताबिक, खजुराहो के एक रिसॉर्ट में काम करने वाले कर्मचारियों ने सोमवार को रोज़ की तरह आलू-गोभी की सब्जी खाई। खाने के कुछ देर बाद ही नौ कर्मचारियों की तबीयत खराब होने लगी, उन्हें चक्कर आने लगे और उल्टी होने लगी। रात होते-होते उनकी हालत बिगड़ गई और सभी को छतरपुर ज़िला अस्पताल ले जाया गया।

बीमारों का इलाज जारी

ज़िला अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, मरीज़ों को अस्पताल लाया गया था, लेकिन उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। इसलिए, सभी नौ मरीज़ों को उनकी हालत की वजह से झांसी और ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

आर्थिक मदद की मंजूरी

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, गौतम होटल खजुराहो के खाना खाने के बाद बीमार पड़े तीन कर्मचारियों की दुखद मौत के बाद, कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने तुरंत मृतकों के परिवारों के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी से ₹20,000-₹20,000 की आर्थिक मदद मंज़ूर की।

ज़िला प्रशासन ने मामले पर ध्यान दिया और प्रागीलाल कुशवाह, गिरजा रजक और रामस्वरूप कुशवाह के परिवारों को आर्थिक मदद की मंज़ूरी दी। इसके अलावा, कल जानकारी मिलने पर होटल के खाने की सैंपलिंग की गई।

खाने का लिया गया सैंपल

रिसॉर्ट में खाना खाने के बाद कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ने की जांच में हेल्थ स्टाफ़ और ज़िला प्रशासन पूरी तरह से लगा हुआ है। खाने के सैंपल लिए जा रहे हैं और टेस्टिंग चल रही है। बीमार नौ लोगों में से चार की हालत गंभीर थी और वे ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे थे, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है।

खजुराहो में कैबिनेट मीटिंग कर रहे हैं सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को खजुराहो, राजनगर और छिंदवाड़ा के दौरे पर हैं। वे पूरे दिन कई ज़रूरी प्रोग्राम, मीटिंग और लोकल इवेंट में शामिल होंगे। सुबह से शाम तक चलने वाले इस दौरे में मुख्यमंत्री सीधे एडमिनिस्ट्रेटिव कामों के साथ-साथ पब्लिक वेलफेयर स्कीमों को भी देखेंगे। मूर्तियों के अनावरण, कैबिनेट मीटिंग, डिपार्टमेंट के रिव्यू से लेकर लाडली बहना योजना के तहत प्रोग्राम और छिंदवाड़ा में लोकल मीटिंग तक, मुख्यमंत्री का दिन बहुत व्यस्त रहने वाला है।
 

अन्य प्रमुख खबरें