Karnataka Covid First Death : बेंगलुरु में कोविड से पहली मौत, राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 38; स्वास्थ्य मंत्री बोले,

खबर सार :-
Karnataka Covid First Death: सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है। इसमें  एडवाइजरी के अनुसार विशेष रूप से गंभीर सांस संबंधी बीमारी वाले मरीजों, और खासकर अस्पताल में भर्ती लोगों की कोविड जांच करने का निर्देश दिया गया है।

Karnataka Covid First Death : बेंगलुरु में कोविड से पहली मौत, राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 38; स्वास्थ्य मंत्री बोले,
खबर विस्तार : -

 Karnataka Covid First Death: बेंगलुरु में कोविड-19 से एक मरीज की मौत की खबर ने देश में हलचल मचा दी है। नए कोरोना वैरिएंट की लहर के बीच पहली मौत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर शनिवार तक राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 38 बताई थी। स्वास्थ्य विभाग की माने तो बेलगावी में एक गर्भवती महिला पुणे की यात्रा से वापस आने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके साथ ही कोविड मरीजों के लिए धारवाड़ सहित राज्य के कई जिला अस्पतालों में विशेष 10 बिस्तरों वाले आईसीयू वार्ड शुरू कर दिया गया हैं।

 Karnataka Covid First Death: फिलहाल वर्तमान स्थिति सामान्य : स्वास्थ्य मंत्री

इस बीच, तकनीकी सलाहकार समिति ने राज्य सरकार को आठ मेडिकल कॉलेजों में कोविड जांच फिर से शुरू करने की सिफारिश की है, जिसे रविवार से लागू करने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने मीडिया से बात करते हुए जनता को आश्वस्त किया कि फिलहाल वर्तमान स्थिति सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों में कोविड के मामले बढ़े हैं लेकिन इनमें से किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं। जांच में मरीजों में केवल हल्के लक्षण पाए गए हैं।

 Karnataka Covid First Death:  फिलहाल मास्क को अभी तक अनिवार्य नहीं किया गया

मंत्री राव ने बताया कि सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है। इसमें  एडवाइजरी के अनुसार विशेष रूप से गंभीर सांस संबंधी बीमारी वाले मरीजों, और खासकर अस्पताल में भर्ती लोगों की कोविड जांच करने का निर्देश दिया गया है। आम जनता को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी गई है। फिलहाल मास्क को अभी तक अनिवार्य नहीं किया गया है। राज्य में न तो किसी प्रकार के यात्रा पर कोई प्रतिबंध है और न ही आवाजाही पर रोक है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड अब हमारे सिस्टम का हिस्सा बन गया है। यह किसी को भी कभी भी हो सकता है, जैसे सामान्य वायरल इंफेक्शन होता है। मुख्य चिंता केवल तब है जब कोई नया या अधिक गंभीर वैरिएंट सामने आता है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें यह बताया गया था कि पिछले 20 दिनों में बेंगलुरु में कोविड संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

अन्य प्रमुख खबरें