Karnataka Covid First Death: बेंगलुरु में कोविड-19 से एक मरीज की मौत की खबर ने देश में हलचल मचा दी है। नए कोरोना वैरिएंट की लहर के बीच पहली मौत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर शनिवार तक राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 38 बताई थी। स्वास्थ्य विभाग की माने तो बेलगावी में एक गर्भवती महिला पुणे की यात्रा से वापस आने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके साथ ही कोविड मरीजों के लिए धारवाड़ सहित राज्य के कई जिला अस्पतालों में विशेष 10 बिस्तरों वाले आईसीयू वार्ड शुरू कर दिया गया हैं।
इस बीच, तकनीकी सलाहकार समिति ने राज्य सरकार को आठ मेडिकल कॉलेजों में कोविड जांच फिर से शुरू करने की सिफारिश की है, जिसे रविवार से लागू करने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने मीडिया से बात करते हुए जनता को आश्वस्त किया कि फिलहाल वर्तमान स्थिति सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों में कोविड के मामले बढ़े हैं लेकिन इनमें से किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं। जांच में मरीजों में केवल हल्के लक्षण पाए गए हैं।
मंत्री राव ने बताया कि सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है। इसमें एडवाइजरी के अनुसार विशेष रूप से गंभीर सांस संबंधी बीमारी वाले मरीजों, और खासकर अस्पताल में भर्ती लोगों की कोविड जांच करने का निर्देश दिया गया है। आम जनता को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी गई है। फिलहाल मास्क को अभी तक अनिवार्य नहीं किया गया है। राज्य में न तो किसी प्रकार के यात्रा पर कोई प्रतिबंध है और न ही आवाजाही पर रोक है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड अब हमारे सिस्टम का हिस्सा बन गया है। यह किसी को भी कभी भी हो सकता है, जैसे सामान्य वायरल इंफेक्शन होता है। मुख्य चिंता केवल तब है जब कोई नया या अधिक गंभीर वैरिएंट सामने आता है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें यह बताया गया था कि पिछले 20 दिनों में बेंगलुरु में कोविड संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की शरण में पत्नी, कहा- बिना शर्त रिहा करें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश
अक्टूबर 2025 में व्रत और त्योहारों की बहार, नवरात्रि से लेकर छठ तक रहेगी भक्ति की धूम