Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ (26 जुलाई) के अवसर पर इस युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राज नेताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। भारतीय वायु सेना ने भी कारगिल युद्ध के वीर योद्धाओं को याद किया।
कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को हराकर विजय प्राप्त की थी और यह दिन उसी गौरवशाली जीत की याद दिलाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से नेताओं ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों के अदम्य साहस और वीरता को याद किया और देश के लिए उनके योगदान को नमन किया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा, "कारगिल दिवस के अवसर पर, मैं विजय की कामना करती हूं, जो वीर सैनिकों के शहादत दिवस का स्मरण कराता है। यह दिन हमारे सैनिकों के अद्वितीय पराक्रम, साहस और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। देश के प्रति उनका कर्तव्य और सर्वोच्च समर्पण सदैव देशवासियों को प्रेरित करता है। जय हिंद! जय भारत!"
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "सभी देशवासियों को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिन हमें उन वीर सपूतों की याद दिलाता है जिन्होंने देश के सम्मान और गौरव के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनका अदम्य साहस और बलिदान हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद!"
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने X पर लिखा, "कारगिल विजय दिवस पर, मैं उन वीर सैनिकों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने सबसे कठिन दुर्ग में भी देश की रक्षा में साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। कारगिल युद्ध के दौरान उनकी सर्वोच्च शहादत हमारे सशस्त्र बलों के समान संकल्प की चिरस्थायी याद दिलाती है। भारत उनकी सेवा का ऋणी रहेगा।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, "कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) देश के वीर शहीदों के गौरव और विजय गाथा का अविस्मरणीय दिन है। वर्ष 1999 में हमारे शहीदों ने 'ऑपरेशन विजय' के हिमस्खलनों को स्मारक पर लाकर अदम्य साहस और क्षमता की अविस्मरणीय स्मृति प्रस्तुत की थी। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सभी वीर जवानों को शहीद स्मारक प्रदान किया गया। यह राष्ट्र के शहीद स्मारक का प्रतीक है।"
बता दें कि कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। 1999 में इसी दिन भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन विजय' की सफलता की घोषणा की थी, जब भारत ने कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ तीन महीने तक चले संघर्ष के बाद विजय प्राप्त की थी, जिसमें तोलोलिंग और टाइगर हिल जैसे ऊंचाई वाले इलाके भी शामिल थे।
अन्य प्रमुख खबरें
Vice President Election 2025 : सीपी राधाकृष्णन भारत के नए उपराष्ट्रपति, 452 मतों से विपक्ष को दी मात
आपदा से जूझ रहे हिमाचल के जख्मों पर PM Modi का मरहम, 1500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान
Vice President Election 2025: देश को आज मिलेगा नया उपराष्ट्रपति, वोटिंग जारी, PM Modi ने किया मतदान
यमुना में बाढ़ के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ा, CMO ने बताए बचाव के उपाय
Chandra Grahan 2025: चंद्रग्रहण पर आसमान में दिखा Blood Moon का अद्भुत नजारा, सामने आई तस्वीरें
भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए पीएम मोदी, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
डिज्नी वर्ल्ड व जुरासिक को टक्कर देगा यूपी का सिरेमिक वेस्ट से बना ये पार्क
आचार्य प्रशांत ने क्यों कहा- स्पष्ट आवाज में संदेश दे रही प्रकृति
Bhutan PM Ayodhya visit: अयोध्या पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री तोबगे, रामलला के किए दर्शन
Eid E Milad Un Nabi: ईद मिलाद के मौके पर अपनों को भेजें पैगंबर साहब की याद में ये खूबसूरत दुआएं