Oscar के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ‘होमबाउंड’, गदगद हुए करण जौहर

खबर सार :-
करण जौहर के होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'होमबाउंड' को ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। फिल्म की पूरी कास्ट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपनी खुशी ज़ाहिर की। अब सबकी नज़रें इस बात पर हैं कि क्या यह फिल्म फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट में जगह बना पाएगी।

Oscar के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ‘होमबाउंड’, गदगद हुए करण जौहर
खबर विस्तार : -

मुंबईः फिल्ममेकर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस बैनर तले बनी फिल्म 'होमबाउंड' को 2026 के ऑस्कर में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस फिल्म को नीरज घेवान ने डायरेक्ट किया है और इसमें ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं।

धर्मा प्रोडक्शंस ने ज़ाहिर की खुशी 

98वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए शॉर्टलिस्ट की घोषणा हो गई है। 'होमबाउंड' का इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शामिल होना एक बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर धर्मा प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "होमबाउंड को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है। हमें दुनिया भर से मिले अपार प्यार और सपोर्ट के लिए हम बहुत आभारी हैं।"

15 देशों की फिल्मों से मुकाबला

ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में पहुंचना किसी भी फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है, क्योंकि सिर्फ़ दुनिया की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाने वाली फिल्में ही यहां तक ​​पहुंच पाती हैं। अब, 'होमबाउंड' इस कैटेगरी में ब्राज़ील, जर्मनी, इराक, स्पेन और जापान सहित कुल 15 देशों की फिल्मों से मुकाबला करेगी। 

'होमबाउंड' की कहानी

फिल्म की कहानी दो दोस्तों, शेखर (ईशान खट्टर) और चंदन कुमार (विशाल जेठवा) के इर्द-गिर्द घूमती है। यह भारत में जाति और धार्मिक भेदभाव की सच्चाई को सामने लाती है और दिखाती है कि कैसे ये दोनों दोस्त इन हालातों से लड़ते हुए अपनी ज़िंदगी बनाने की कोशिश करते हैं। सुधा भारती (जान्हवी कपूर) का किरदार कहानी में उम्मीद और रोशनी की किरण बनकर उभरता है। फिल्म का क्लाइमेक्स लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मज़दूरों के पलायन के संवेदनशील मुद्दे को भी छूता है। इस फिल्म को नीरज घेवान ने डायरेक्ट किया है और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है।

ईशान खट्टर ने जाहिर की खुशी

ईशान खट्टर ने कई हार्ट इमोजी पोस्ट करके अपनी खुशी ज़ाहिर की। फिल्म में दूसरा लीड रोल निभाने वाले विशाल जेठवा ने अपनी खुशी ज़ाहिर की और अपने पिता को याद किया। एक्टर ने लिखा, "थैंक यू, भगवान। पापा बहुत खुश होते।"

इंटरनेशनल मंच पर बनाई पहचान

कान्स और TIFF में पहले ही तारीफ़ बटोर चुकी 'होमबाउंड' ने इंटरनेशनल मंच पर अपनी पहचान बना ली है। फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में शानदार रिस्पॉन्स मिला था। इसे टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2025 में भी काफी तारीफ मिली, जहाँ यह पीपल्स चॉइस अवॉर्ड्स में दूसरा रनर-अप रहा। अब, ऑस्कर शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने के बाद, 'होमबाउंड' भारत के लिए एक और ऐतिहासिक पल बनाने के लिए तैयार लग रही है।

यह बताना ज़रूरी है कि ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा स्टारर यह फिल्म पहले ही बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जा चुकी है। इसे कान फिल्म फेस्टिवल और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था, जहाँ इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। अब, ऑस्कर शॉर्टलिस्ट में इसका शामिल होना फिल्म इंडस्ट्री और देश के लिए गर्व की बात है।

अन्य प्रमुख खबरें