Kapil Sharma Cafe Firing: कनाडा के सरे स्थित कॉमेडियन कपिल शर्मा के 'कैप्स कैफे' (Kaps Cafe) में एक बार फिर फायरिंग की गई है। एक महीने में दूसरी बार हुई फायरिंग की घटना ने हड़कंप मचा गया। गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस फायरिंग की ज़िम्मेदारी ली है। वहीं इस घटना के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर है और कपिल शर्मा को पुलिस सुरक्षा देने पर विचार कर रही है।
एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि यह हमला गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने किया है। कपिल शर्मा को धमकियां भी मिली हैं। पोस्ट में लिखा था, "हमने कपिल को फोन किया, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। इसलिए यह कार्रवाई की गई। अगर वह अब भी नहीं माने, तो अगली कार्रवाई मुंबई में की जाएगी।" कपिल शर्मा के कैफे में फायरिंग का 9 सेकंड का वीडियो सामने आया है। इस 9 सेकंड के वीडियो में कई बार फायरिंग की आवाज सुनी जा सकती है।
उधर इस धमकी ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। पहली फायरिंग के बाद क्राइम ब्रांच ने कपिल से पूछताछ की थी और जानना चाहा था कि क्या उन्हें गैंग की तरफ़ से कोई धमकी या रंगदारी का फोन आया है। कपिल ने तब कहा था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब दूसरी घटना के बाद, क्राइम ब्रांच कपिल से फिर पूछताछ करेगी और सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़े सवाल पूछेगी।
बता दें कि जुलाई में इससे पहले कपिल के Kaps Cafe पर 9 राउंड फायरिंग हुई थी। उस वक्त हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत लाड्डी ने ली थी। हरजीत सिंह ने दावा किया था कि यह हमला कपिल द्वारा अपने टीवी शो में निहंग सिखों के पहनावे पर की गई टिप्पणी के विरोध में किया गया था। यह हमला गुरुवार तड़के 2 बजे हुआ, जब कैफे बंद था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। सरे पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। कपिल ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है।
अन्य प्रमुख खबरें
Alhind Air: तीन नई एयरलाइंस को मिली मंजूरी, अल हिंद एयर, शंख एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को मिला NOC
PM मोदी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धाजलि, बोले- उनका योगदान कभी नहीं भूलेगा देश
आधुनिकता के बीच अपनी जड़ों की ओर लौटता भारतः 25 दिसंबर को देश मना रहा तुलसी पूजन दिवस
रामपुर में खनन प्रकरण पर डीएम सख्त, देर रात सड़क पर उतरकर किया औचक चेकिंग अभियान
BMC Election: 20 साल बाद उद्धव-राज ठाकरे आए साथ, कहा- सोच एक, बंटेंगे तो बिखरेंगे...
Jyothi Yarraji एशियाई चैम्पियनशिप 2025: सुनसान स्टेडियम में ज्योति याराजी की स्वर्णिम कहानी
जम्मू-कश्मीर : गुलमर्ग और पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे गिरा, श्रीनगर में बढ़ा
ISRO की अंतरिक्ष में ऐतिहासिक उड़ान, 'बाहुबली' रॉकेट LVM3 से ब्लू बर्ड-2 की सफल लॉन्चिंग