Kapil Sharma Cafe Firing: कनाडा के सरे स्थित कॉमेडियन कपिल शर्मा के 'कैप्स कैफे' (Kaps Cafe) में एक बार फिर फायरिंग की गई है। एक महीने में दूसरी बार हुई फायरिंग की घटना ने हड़कंप मचा गया। गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस फायरिंग की ज़िम्मेदारी ली है। वहीं इस घटना के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर है और कपिल शर्मा को पुलिस सुरक्षा देने पर विचार कर रही है।
एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि यह हमला गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने किया है। कपिल शर्मा को धमकियां भी मिली हैं। पोस्ट में लिखा था, "हमने कपिल को फोन किया, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। इसलिए यह कार्रवाई की गई। अगर वह अब भी नहीं माने, तो अगली कार्रवाई मुंबई में की जाएगी।" कपिल शर्मा के कैफे में फायरिंग का 9 सेकंड का वीडियो सामने आया है। इस 9 सेकंड के वीडियो में कई बार फायरिंग की आवाज सुनी जा सकती है।
उधर इस धमकी ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। पहली फायरिंग के बाद क्राइम ब्रांच ने कपिल से पूछताछ की थी और जानना चाहा था कि क्या उन्हें गैंग की तरफ़ से कोई धमकी या रंगदारी का फोन आया है। कपिल ने तब कहा था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब दूसरी घटना के बाद, क्राइम ब्रांच कपिल से फिर पूछताछ करेगी और सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़े सवाल पूछेगी।
बता दें कि जुलाई में इससे पहले कपिल के Kaps Cafe पर 9 राउंड फायरिंग हुई थी। उस वक्त हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत लाड्डी ने ली थी। हरजीत सिंह ने दावा किया था कि यह हमला कपिल द्वारा अपने टीवी शो में निहंग सिखों के पहनावे पर की गई टिप्पणी के विरोध में किया गया था। यह हमला गुरुवार तड़के 2 बजे हुआ, जब कैफे बंद था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। सरे पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। कपिल ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है।
अन्य प्रमुख खबरें
दुश्मनों का काल 'MiG-21' फाइटर जेट रिटायर...1965 समेत कई युद्धों में निभाई अहम भूमिका
ग्रेटर नोएडा में ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो’ में उद्यमियों से मिले पीएम मोदी, उनके काम को लेकर ली जानकारी
Leh Ladakh Protest: चार प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद से कफ्यू जारी, देख लीजिए अभी कैसी है स्थिति
Ladakh Protest: लेह-लद्दाख में हिंसक हुआ युवाओं का आंदोलन...CRPF की गाड़ी और भाजपा का दफ्तर भी फूंका
स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की शर्मनाक करतूत का खुलासा, 17 लड़कियों ने लगाया यौन शोषण का आरोप
पीएमएवाई-जी योजना के तहत अब तक 2.82 करोड़ घर हुए पूरे : केंद्र
पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू, खरगे बोले, वोट कटना गरीब के अधिकारों की डकैती है
दीपावली और छठ पर्व पर मिलेगा कन्फर्म टिकट... रेलवे चला रहा 12,000 स्पेशल ट्रेनें