Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग, धमकी भी मिली-अगली बार मुंबई में होगी...

खबर सार :-
Kapil Sharma Cafe Firing: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफ़े पर एक महीने में दूसरी बार हमला हुआ है। कनाडा के सरे स्थित कैप्स कैफ़े में गोलीबारी की खबर है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है। गैंग के गोल्डी ढिल्लों ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इसकी ज़िम्मेदारी ली, जो इस समय जर्मनी में है।

Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग, धमकी भी मिली-अगली बार मुंबई में होगी...
खबर विस्तार : -

Kapil Sharma Cafe Firing: कनाडा के सरे स्थित कॉमेडियन कपिल शर्मा के 'कैप्स कैफे' (Kaps Cafe) में एक बार फिर फायरिंग की गई है। एक महीने में दूसरी बार हुई फायरिंग की घटना ने हड़कंप मचा गया। गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस फायरिंग की ज़िम्मेदारी ली है। वहीं इस घटना के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर है और कपिल शर्मा को पुलिस सुरक्षा देने पर विचार कर रही है। 

Kapil Sharma Cafe Firing: गोल्डी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि यह हमला गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने किया है। कपिल शर्मा को धमकियां भी मिली हैं। पोस्ट में लिखा था, "हमने कपिल को फोन किया, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। इसलिए यह कार्रवाई की गई। अगर वह अब भी नहीं माने, तो अगली कार्रवाई मुंबई में की जाएगी।" कपिल शर्मा के कैफे में फायरिंग का 9 सेकंड का वीडियो सामने आया है। इस 9 सेकंड के वीडियो में कई बार फायरिंग की आवाज सुनी जा सकती है।

 फायरिंग ने बढ़ाई पुलिस की टेंशन

उधर इस धमकी ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। पहली फायरिंग के बाद क्राइम ब्रांच ने कपिल से पूछताछ की थी और जानना चाहा था कि क्या उन्हें गैंग की तरफ़ से कोई धमकी या रंगदारी का फोन आया है। कपिल ने तब कहा था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब दूसरी घटना के बाद, क्राइम ब्रांच कपिल से फिर पूछताछ करेगी और सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़े सवाल पूछेगी। 

इससे पहले जुलाई में हुई थी फायरिंग

बता दें कि जुलाई में  इससे पहले कपिल के Kaps Cafe पर 9 राउंड फायरिंग हुई थी। उस वक्त हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत लाड्डी ने ली थी। हरजीत सिंह ने दावा किया था कि यह हमला कपिल द्वारा अपने टीवी शो में निहंग सिखों के पहनावे पर की गई टिप्पणी के विरोध में किया गया था। यह हमला गुरुवार तड़के 2 बजे हुआ, जब कैफे बंद था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। सरे पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। कपिल ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है।
 

अन्य प्रमुख खबरें