Kangana Ranaut: बीजेपी सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। पंजाब-हरियाणा कोर्ट ने मानहानि के एक मामले को रद्द करने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी है। यह मामला किसान आंदोलन के दौरान कंगना द्वारा की गई एक 'X' पोस्ट से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने बुजुर्ग महिला मोहिंदर कौर की तस्वीर पर टिप्पणी की थी। यह मामला साल 2021 में दर्ज किया गया था।
दरअसल साल 2021 में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने मोहिंदर कौर की तस्वीर का ज़िक्र करते हुए विवादित टिप्पणी की थी। मोहिंदर कौर ने इस टिप्पणी को अपमानजनक माना और कंगना पर अपनी गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए बठिंडा में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। जिसे अभिनेत्री ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
कंगना ने इस मामले को रद्द करने की मांग करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने दलील दी थी कि उनका 'X' पोस्ट अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में है और इसमें मानहानि का कोई इरादा नहीं था। लेकिन कोर्ट ने इस केस की सुनवाई के बाद कंगना रनौत की याचिका खारिज कर दी। हाईकोर्ट ने माना कि प्रथम दृष्टया मानहानि का मामला बनता है और इसे रद्द करने का कोई आधार नहीं है। इस फैसले के बाद कंगना को मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है। मोहिंदर कौर के वकील ने कहा कि यह फैसला न केवल उनके लिए, बल्कि उन सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो सोशल मीडिया पर गैर-ज़िम्मेदाराना टिप्पणियों से प्रभावित होते हैं।
बता दें कि 2021 में किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने आंदोलन में शामिल लोगों को अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा बताया था। कंगना ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था कि हा हा हा, ये वही दादी हैं जो टाइम मैगजीन में सबसे प्रभावशाली भारतीय के तौर पर छपी थीं और अब 100 रुपये में उपलब्ध हैं। इस ट्वीट में जिस बुजुर्ग महिला की तस्वीर थी, वो बठिंडा की रहने वाली महिंदर कौर थीं।
इसको लेकर कई जगहों पर कंगना रनौत के खिलाफ उनके विवादित बयान के चलते कानूनी शिकायतें दर्ज की गईं। किसानों ने उन पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए बुलंदशहर और आगरा की अदालतों में मुकदमा दायर किया था।
अन्य प्रमुख खबरें
तेलंगाना में बिजली अधिकारी के ठिकानों पर एसीबी का छापा, 2 करोड़ रुपये जब्त
War Exercise: सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने सिंगापुर पहुंचा आईएनएस निस्तार
Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड में 1 करोड़ के इनामी समेत 3 नक्सली ढेर
Assam Earthquake : असम में भूकंप के तेज झटके, दहशत में लोग...घरों और दफ्तरों से निकले बाहर
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर उठाए गंभीर सवाल, कांग्रेस का तीखा हमला
पूर्व IAS अमित खरे बने उपराष्ट्रपति के सचिव, चारा घोटाले का पर्दाफाश करने में निभाई थी अहम भूमिका
शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं… असम से PM Modi ने विपक्ष पर साधा निशाना
लड़की बनने के लिए प्रतियोगी छात्र ने काटा प्राइवेट पार्ट, कहानी सुनकर लोग हैरान
PM Modi ने मणिपुर को दी करोड़ों की सौगात, Manipur को बताया मां भारती के मुकुट का रत्न