Jyothi Yarraji एशियाई चैम्पियनशिप 2025: दक्षिण कोरिया के गुमी शहर में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 का समापन भले ही हो चुका हो, लेकिन भारत खामोश स्टेडियम में गूंजा तिरंगे का सम्मान, ज्योति याराजी की आंखों से बहती जीत की कहानी की एक बेटी का भावनात्मक क्षण अब भी लोगों के दिलों में उतरता जा रहा है। यह क्षण था भारतीय हर्डलर ज्योति याराजी की स्वर्णिम जीत के बाद का, जिसने खेल प्रेमियों को भीतर तक झकझोर दिया।
महिला 100 मीटर हर्डल्स स्पर्धा में ज्योति याराजी ने 12.96 सेकंड का शानदार समय निकालते हुए न सिर्फ स्वर्ण पदक अपने नाम किया, बल्कि चैम्पियनशिप का नया रिकॉर्ड भी कायम किया। इस उपलब्धि के साथ वह टूर्नामेंट की सबसे चर्चित भारतीय एथलीटों में शामिल हो गईं। हालांकि, जो दृश्य अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह पदक जीतने का नहीं, बल्कि उसके बाद का है। पुरस्कार वितरण के समय स्टेडियम लगभग खाली था। न दर्शकों की भीड़, न तालियों की गूंज और न ही कोई शोर। उस सन्नाटे में जब तिरंगा फहराया गया, तो पोडियम पर खड़ी ज्योति की आंखों से आंसू छलक पड़े।
यह आंसू सिर्फ खुशी के नहीं थे, बल्कि वर्षों की कठिन ट्रेनिंग, सीमित संसाधनों, मानसिक दबाव और अनगिनत संघर्षों का प्रतिबिंब थे। वह अकेली खड़ी थीं, लेकिन उनके पीछे पूरे देश की उम्मीदें और सपने खड़े थे। एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में भारत ने कुल 24 पदक जीतकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया, जिनमें 8 स्वर्ण, 10 रजत और 6 कांस्य शामिल रहे। इस सफलता में ज्योति याराजी का योगदान बेहद अहम रहा। ज्योति का यह भावुक पल अब महिला खिलाड़ियों की दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मबल का प्रतीक बन चुका है। यह दृश्य बताता है कि असली जीत हमेशा शोर-शराबे की मोहताज नहीं होती। कई बार सबसे ऊंची उड़ानें खामोशी में भरी जाती हैं। यह क्षण सिर्फ एक एथलेटिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के लिए एक संदेश है कि महिलाएं तमाम बाधाओं के बावजूद आगे बढ़ती हैं, देश के लिए दौड़ती हैं और तिरंगे को गर्व से ऊंचा उठाती हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
रामपुर में खनन प्रकरण पर डीएम सख्त, देर रात सड़क पर उतरकर किया औचक चेकिंग अभियान
BMC Election: 20 साल बाद उद्धव-राज ठाकरे आए साथ, कहा- सोच एक, बंटेंगे तो बिखरेंगे...
जम्मू-कश्मीर : गुलमर्ग और पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे गिरा, श्रीनगर में बढ़ा
ISRO की अंतरिक्ष में ऐतिहासिक उड़ान, 'बाहुबली' रॉकेट LVM3 से ब्लू बर्ड-2 की सफल लॉन्चिंग
Akhlaq Lynching Case : यूपी सरकार को बड़ा झटका, केस वापस लेने की अर्जी खारिज
चाइनीज वीजा स्कैम केस में कार्ति चिदंबरम पर आरोप तय
किसान दिवस: CM योगी ने किसानों को किया सम्मानित, सौंपी ट्रैक्टर की चाबी
Anjadip: समंदर में बढ़ी भारत की ताकत, नौसेना को मिला दुश्मनों का काल ‘अंजादीप’
आर्थिक तंगी ने बनाया चोर: गांधी कॉलोनी चोरी कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
विकसित भारत जी राम जी’ से ग्रामीण रोजगार को नई दिशा