झांसीः झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में स्वाट सर्विलांस चिरगांव पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 7 बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में 01 बदमाश घायल हो गया, 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र व कारतूस, चोरी की घटना से संबंधित 03 मोटरसाइकिल व सोने के आभूषण व नकदी बरामद की गई। ज्ञात हो कि मार्च माह में चिरगांव क्षेत्र में अगल-बगल स्थित दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना के सफल अनावरण हेतु स्वाट सर्विलांस व चिरगांव पुलिस को कमान सौंपी थी। टीम ने इसका सफलतापूर्वक अनावरण किया तथा 24 मई को प्रातः 3 बजे मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थानों चिरौना व सिमथरी पर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में 01 बदमाश घायल हो गया तथा 07 बदमाश गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 मोटरसाइकिल, 03 अवैध तमंचा, 03 कारतूस, 2 जिंदा कारतूस, 6 जोड़ी मीरा, 03 सिक्के, सिंगल पायल, 03 जोड़ी पायल, 03 जोड़ी बिछिया, कमर बेल्ट, 02 जोड़ी पायल, 1 सिंगल पायल व 4600 रूपये नगद बरामद किये गये। पुलिस मुठभेड़ में अपराधी अतुल यादव पुत्र प्रमोद यादव निवासी माधवपुरा, थाना भाण्डेर, जिला दतिया, म.प्र. गोली लगने से घायल हो गया।
घायल अपराधी की जान बचाने के लिए पुलिस द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा उसके 06 साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मार्च माह में हुई चोरी की दो घटनाओं में चोरी किये गये सोने-चांदी के आभूषण आदि बरामद किये गये। पुलिस पूछताछ में बताया कि अपराधी चिरगांव थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने के बाद भाण्डेर, मध्य प्रदेश में शरण लिये थे।
गिरफ्तार अपराधी का नाम
1. अतुल यादव पुत्र प्रमोद यादव निवासी माधवपुरा थाना भांडेर जिला दतिया (घायल)।
2. गुलशन यादव पुत्र नीरज यादव निवासी पंडोल थाना भांडेर जिला दतिया।
3. इरसाद पुत्र फिरोज खान निवासी देवरा थाना चिरगांव जिला झांसी।
4. रवि पाल पुत्र कामता प्रसाद निवासी दुसापुर जिला भांडेर जिला दतिया।
5. राज यादव पुत्र नीरज यादव निवासी पंडोल थाना भांडेर जिला दतिया।
6. अभिषेक पुत्र प्रीतम निवासी गोपी खिरिया थाना भांडेर जिला दतिया।
7. अरमान पुत्र मंशाराम यादव निवासी सोप्ता थाना भांडेर जिला दतिया।
अन्य प्रमुख खबरें
NDA Cm Meeting : चुनावों से पहले गठबंधन की एकजुटता और सुशासन पर फोकस
रामनगरी में हनुमान कथा मंडपम का भव्य उद्घाटन, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह हुए शामिल
Maharashtra Corona First Death : 21 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम, प्रशासन ने की सतर्कता की अपील
शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को उनके अदम्य साहस और बहादुरी के लिए हमेशा याद किया जाएगा: पवन पांडे
Mann Ki Baat में बदलते भारत की गूंज, PM मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘वोकल फॉर लोकल’ से जोड़ा
Delhi- NCR Rain: भारी बारिश से दिल्ली हुई बेहाल...घुटनों तक भरा पानी, विमान सेवाओं पर भी पड़ा असर
बिजली संकट हुआ गंभीर, विपक्ष एकजुट, अधिकारियों ने सांसद के साथ की आपात बैठक
मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर महिला उद्यमियों ने समझा इसका महत्व
टीम इंडिया की तरह काम करे केंद्र और राज्य सरकार, कोई लक्ष्य असंभव नहींः PM Modi
समय से पहले मानसून ने दी दस्तक, केरल में हुई झमाझम बारिश, इन राज्यों में अलर्ट जारी
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी