झांसीः झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में स्वाट सर्विलांस चिरगांव पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 7 बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में 01 बदमाश घायल हो गया, 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र व कारतूस, चोरी की घटना से संबंधित 03 मोटरसाइकिल व सोने के आभूषण व नकदी बरामद की गई। ज्ञात हो कि मार्च माह में चिरगांव क्षेत्र में अगल-बगल स्थित दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना के सफल अनावरण हेतु स्वाट सर्विलांस व चिरगांव पुलिस को कमान सौंपी थी। टीम ने इसका सफलतापूर्वक अनावरण किया तथा 24 मई को प्रातः 3 बजे मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थानों चिरौना व सिमथरी पर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में 01 बदमाश घायल हो गया तथा 07 बदमाश गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 मोटरसाइकिल, 03 अवैध तमंचा, 03 कारतूस, 2 जिंदा कारतूस, 6 जोड़ी मीरा, 03 सिक्के, सिंगल पायल, 03 जोड़ी पायल, 03 जोड़ी बिछिया, कमर बेल्ट, 02 जोड़ी पायल, 1 सिंगल पायल व 4600 रूपये नगद बरामद किये गये। पुलिस मुठभेड़ में अपराधी अतुल यादव पुत्र प्रमोद यादव निवासी माधवपुरा, थाना भाण्डेर, जिला दतिया, म.प्र. गोली लगने से घायल हो गया।
घायल अपराधी की जान बचाने के लिए पुलिस द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा उसके 06 साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मार्च माह में हुई चोरी की दो घटनाओं में चोरी किये गये सोने-चांदी के आभूषण आदि बरामद किये गये। पुलिस पूछताछ में बताया कि अपराधी चिरगांव थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने के बाद भाण्डेर, मध्य प्रदेश में शरण लिये थे।
गिरफ्तार अपराधी का नाम
1. अतुल यादव पुत्र प्रमोद यादव निवासी माधवपुरा थाना भांडेर जिला दतिया (घायल)।
2. गुलशन यादव पुत्र नीरज यादव निवासी पंडोल थाना भांडेर जिला दतिया।
3. इरसाद पुत्र फिरोज खान निवासी देवरा थाना चिरगांव जिला झांसी।
4. रवि पाल पुत्र कामता प्रसाद निवासी दुसापुर जिला भांडेर जिला दतिया।
5. राज यादव पुत्र नीरज यादव निवासी पंडोल थाना भांडेर जिला दतिया।
6. अभिषेक पुत्र प्रीतम निवासी गोपी खिरिया थाना भांडेर जिला दतिया।
7. अरमान पुत्र मंशाराम यादव निवासी सोप्ता थाना भांडेर जिला दतिया।
अन्य प्रमुख खबरें
8th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों का बढ़ सकता है आठवें वेतन का इंतजार!
सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, ऐसा है राजनीतिक सफर
बिहार में बोले राहुल, ये लड़ाई केवल संविधान को बचाने के लिए
हिमांशु भाऊ गैंग ने ली Elvish Yadav के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी, दी सख्त चेतावनी
PM Modi ने दिल्ली-NCR को दी 11,000 करोड़ की सौगात, बोले- विकास क्रांति की साक्षी बन रही राजधानी
Gyanesh Kumar : 'वोट चोरी' के झूठे आरोपों से चुनाव आयोग डरता नहीं, CEC ने जमकर सुनाई खरी-खरी
Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के अब कठुआ में बादल फटने से भारी तबाही, 7 की मौत, कई लापता
Shubhanshu Shukla Returns to India: स्वागत के लिए तैयार देश, पीएम मोदी कर सकते हैं मुलाकात
L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन का निधन, राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया शोक